तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

इस खिलाड़ी ने दोहराया 124 साल पुराना कारनामा, 43 की उम्र में दर्ज किया यह रिकॉर्ड

नई दिल्ली। क्रिकेट को अगर कोई सिर्फ युवाओं का खेल समझता है तो यह खबर उसकी इस सोच को बदलने के लिए ही है। इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैम्पियनशिप के एक मैच के दौरान 43 साल के इस खिलाड़ी ने इस बात को साबित कर दिया कि जोश और जज्बे के सामने उम्र महज एक संख्या मात्र है। इस खिलाड़ी ने न सिर्फ 43 की उम्र में सबसे बड़ी पारी खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया बल्कि क्रिकेट की दुनिया में 124 साल पुराने कारनामे को दोहराने का काम किया है। हम बात कर रहे हैं इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन में खेल रही केंट की टीम के ऑलराउंडर डैरेन स्टीवंस की जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से यह इतिहास रचा।

डैरेन स्टीवंस ने दोहराया 124 साल पुराना रिकॉर्ड

डैरेन स्टीवंस ने दोहराया 124 साल पुराना रिकॉर्ड

डैरेन स्टीवंस ने केंट की तरफ से पहली पारी में खेलते हुए यॉर्कशर काउंटी के खिलाफ दोहरा शतक (225 गेंदों पर 237 रन, 28 फोर, 9 सिक्स) ठोका था, जबकि यॉर्कशर की दूसरी पारी में उन्होंने गुरुवार को 18 ओवर के स्पेल में 20 रन देकर पांच विकेट चटकाए। क्रिकेट की दुनिया में इस उम्र में ऐसा बेमिसाल प्रदर्शन 124 साल बाद दोबारा हुआ है। उनके इस परफॉर्मेंस की बदौलत इस मैच में केंट ने यॉर्कशर को 433 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया।

स्टीवंस की पारी से याद आए डब्ल्यू जी ग्रेस

स्टीवंस की पारी से याद आए डब्ल्यू जी ग्रेस

डैरेन स्टीवंस अभी 43 साल और 142 दिन के हैं और इस प्रदर्शन के बूते वह एक ही मैच में डबल सेंचुरी और पारी में पांच विकेट झटकने वाले दुनिया के दूसरे सबसे उम्रदराज प्लेयर बन गए। उनसे ज्यादा उम्र में ऐसा रिकॉर्ड बनाने का श्रेय सिर्फ इंग्लैंड के ही डब्ल्यू जी ग्रेस के नाम है, जिन्होंने 1895 में 46 साल और 303 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था।

डैरेन स्टीवंस हैं 500 रन और 50 विकेट झटकने वाले पहले खिलाड़ी

डैरेन स्टीवंस हैं 500 रन और 50 विकेट झटकने वाले पहले खिलाड़ी

डैरेन के बल्ले से यह पारी उस समय निकली जब उनकी टीम के 39 रनों पर 5 विकेट गिर गए थे। तब डैरेन ने सातवें नंबर पर आते हुए तेज खेलना शुरू किया और टीम को बड़े स्कोर की ओर खींचा। डैरेन को 75वें ओवर के दौरान एजाज पटेल ने आउट किया। पहली पारी में बल्ले से कमाल दिखाने के बाद दूसरी पारी में उन्होंने अपनी गेंदों से कहर बरपाते हुए यॉर्कशर के पांच बल्लेबाजों को पविलियन भेजा। विपक्षी टीम के टॉप-4 बल्लेबाजों को स्टीवंस ने ही आउट किया। यही नहीं, स्टीवंस इस काउंटी सीजन में पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो 500 से ज्यादा रन बनाने के अलावा 50 से ज्यादा विकेट झटक चुके हैं।

अनिश्चित है डैरेन स्टीवंस का भविष्य

अनिश्चित है डैरेन स्टीवंस का भविष्य

आपको बता दें कि डैरेन​ स्टीवंस का करार इस सीजन के साथ ही खत्म हो रहा है, लेकिन ऐसे धमाकेदार प्रदर्शन के बाद सब कुछ बदल गया है। इस क्लब के क्रिकेट डायरेक्टर पॉल डॉन्टन ने कहा कि ऐसे परफॉर्मेंस की अनदेखी कतई नहीं की जा सकती। पॉल के मुताबिक, 'मैच के बाद हम उनके फ्यूचर को लेकर विचार-विमर्श करेंगे। उनके हालिया प्रदर्शन को नजरअंदाज करना एक मूर्खता होगी।' अगले हफ्ते हैंपशर के खिलाफ मैच के बाद स्टीवंस 15 साल बाद केंट क्लब को छोड़ने वाले हैं। उनकी रिटायरमेंट की योजना नहीं है और वह कैंटबरी स्थित क्लब के साथ जुड़ने के इच्छुक हैं।

Story first published: Sunday, October 6, 2019, 5:58 [IST]
Other articles published on Oct 6, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X