तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ENG vs NZ: एजबास्टन टेस्ट में एंडरसन ने तोड़ा मैक्ग्रा का रिकॉर्ड, बने सबसे ज्यादा डक विकेट लेने वाले खिलाड़ी

ENG vs NZ
Photo Credit: Twitter

नई दिल्ली। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच एजाबस्टन के मैदान पर खेला गया जिसे कीवी टीम ने चौथे दिन ही 8 विकेट से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने 22 साल में पहली बार इंग्लैंड को उसी की सरजमीं पर हराने का कारनामा किया। इतना ही नहीं इस जीत के साथ न्यूजीलैंड की टीम आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में भारत को नीचे धकेलते हुए पहले पायदान पर भी काबिज हो गई। इंग्लैंड के लिये इस मैच में उसके गेंदबाजों ने तो अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा।

इंग्लैंड के लिये उसके तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाने का काम किया लेकिन उसके अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खाते में सिर्फ एक ही विकेट आया। हालांकि इस विकेट के साथ ही जेम्स एंडरसन ने एजबास्टन के मैदान पर इतिहास रच दिया और क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों को बिना खाता खोले पवेलियन भेजने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच गये।

और पढ़ें: IPL में 2 नई टीमें जोड़ने पर आईसीसी ने दी हरी झंडी, पर BCCI को माननी पड़ी यह शर्त

जेम्स एंडरसन ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने के लिये न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर नील वैग्नर को बोल्ड कर बिना खाता खोले वापस पवेलियन भेजने का काम किया और इसके साथ ही वो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा से आगे निकल गये। क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार खिलाड़ियों को बिना खाता खोले आउट करने के मामले में अब जेम्स एंडरसन 105 विकेट के साथ टॉप पर पहुंच गये हैं जबकि ग्लेन मैकग्रा 104 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हैं।

वहीं पर इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वॉर्न का नाम 102 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर शामिल है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंका के दिग्गज स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है जिन्होंने अपने करियर के दौरान 102 बल्लेबाजों को बिना खाता खोले वापस पवेलियन भेजने का काम किया था जबकि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन 82 विकेट के साथ इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर काबिज हैं।

और पढ़ें: WTC फाइनल से पहले रोस टेलर ने किया खुलासा, बताया- कीवी टीम को होगी किस बात की परेशानी

गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले टॉप 5 गेंदबाजों में सिर्फ जेम्स एंडरसन ही सक्रिय रूप से खेल रहे हैं जबकि बाकी सभी खिलाड़ियों ने संन्यास ले लिया है। आपको बता दें कि एजबास्टन में खेले गये टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 303 रनों का स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में कीवी टीम ने 388 रनों का स्कोर खड़ा किया और 85 रनों की बढ़त हासिल की। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 76 रन के अंदर अपने 7 विकेट खो दिये और 37 रन की बढ़त हासिल कर 122 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। न्यूजीलैंड की टीम ने 38 रन के स्कोर को 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर मैच को जीत लिया।

Story first published: Monday, June 14, 2021, 21:10 [IST]
Other articles published on Jun 14, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X