तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ENG vs PAK: टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, बाहर हुआ यह खिलाड़ी

England vs Pakistan : Jason Roy ruled out from T20I series due to side strain | Oneindia Sports

नई दिल्ली। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली गई टेस्ट सीरीज में हार के बाद पाकिस्तान की टीम को अब शुक्रवार से टी20 सीरीज के खिलाफ खेलना होगा। पाकिस्तान को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से हराने के बाद अब इंग्लैंड की टीम अपना पहला टी20 मैच मैनचेस्टर के मैदान पर खेलेगी। हालांकि टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा है और टीम के सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय मांसपेशियों में खिंचाव के चलते सीरीज से बाहर हो गये हैं।

और पढ़ें: CPL 2020: 8 छक्के जड़कर इस खिलाड़ी ने बनाये ताबड़तोड़ 85 रन, दिलाई 36 रनों से जीत

रॉय के लिए सीरीज से बाहर होना बुरी खबर

रॉय के लिए सीरीज से बाहर होना बुरी खबर

इंग्लैंड के लिये जेसन रॉय का चोटिल होना न सिर्फ उनकी टीम के लिये बल्कि उनके खुद के करियर के लिये भी एक बुरी खबर है। जेसन रॉय पिछले काफी समय से बुरे दौर से गुजर रहे हैं और बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं।

लॉकडाउन के बाद से जेसन रॉय ने अब तक 6 पारियां खेली हैं और सिर्फ 2 बार ही दहाई का आंकड़ा पार कर लिया है। आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान जेसन रॉय पूरी तरह से फ्लॉप रहे थे और सिर्फ 25 रन ही बना सके थे। इसके बाद सर्रे के लिए वो फर्स्ट क्लास मैच भी खेलने उतरे, जहां उन्होंने हैंपशायर के खिलाफ 4 और 14 रनों की पारी खेली।

कुछ खास नहीं रहा है जेसन रॉय का रिकॉर्ड

कुछ खास नहीं रहा है जेसन रॉय का रिकॉर्ड

गौरतलब है कि जेसन रॉय का टी20 रिकॉर्ड भी कुछ खास नहीं रहा है और वो अब तक खेल गये 35 टी20 इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ 34.57 की औसत से 860 रन बनाये हैं। उनके बल्ले से इस फॉर्मेट में महज 5 अर्धशतक निकले हैं।

आपको बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 28 अगस्त को होगा। दूसरा टी20 मैच 30 अगस्त को खेला जाएगा। तीसरा मैच एक सितंबर को खेला जाएगा। तीनों ही मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे।

कुछ ऐसी है इंग्लैंड-वेस्टइंडीज की टीम

कुछ ऐसी है इंग्लैंड-वेस्टइंडीज की टीम

इंग्लैंड की टीम

ऑयन मॉर्गन, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बैनटन, सैम बिलिंग्स, जो डेनली, लुइस ग्रेगरी, क्रिस जॉर्डन, साकिब महमूद, डेविड मलान, आदिल रशीद और डेविड विली।

पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम, आबिद अली, असद शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इफ्तिकार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, इमाम उल हक, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान शेनवारी, शोएब मलिक और यासिर शाह

Story first published: Friday, August 28, 2020, 15:25 [IST]
Other articles published on Aug 28, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X