तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ENG vs PAK: मोर्गन की कप्तानी पारी से जीता इंग्लैंड, पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया

ENG vs PAK, 2nd T20I, Match Highlights: Eoin Morgan, David Malan star as England win |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। मैनचेस्टर के मैदान पर खेली जा रही इस सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते धुल जाने के बाद रविवार को दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच खेला गया। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसका पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 5 गेंद पहले ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और पाकिस्तान की टीम के खिलाफ 5 विकेट से जीत हासिल की। इसके साथ ही इंग्लैंड की टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

और पढ़ें: Chess Olympiad में पहली बार जीता भारत, पहले हारा फिर बना विजेता, पीएम मोदी ने दी बधाई

इंग्लैंड के लिये कप्तान इयोन मोर्गन ने कप्तानी पारी खेलते हुए 33 गेंदों में नाबाद 66 रन बनाये और अपनी टीम को जीत दिलाई। वहीं पाकिस्तान के लिये कप्तान बाबर आजम ने अपने टी20 करियर का 14वां अर्धशतक पूरा किया और 56 रनों की पारी खेली।

और पढ़ें: CPL 2020: कायरन पोलार्ड ने जड़े 9 आसमानी छक्के, महज 28 गेंदों में बना डाले 72 रन

पाकिस्तान ने दिया 196 रनों का टारगेट

पाकिस्तान ने दिया 196 रनों का टारगेट

मैनचेस्टर के मैदान पर खेले गये दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान के लिये कप्तान बाबर आजम और फखर जमान ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी की। बाबर आजम ने 44 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 56 रन बनाये, वहीं फखर जमान ने 22 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के के साथ 36 रनों की पारी खेली। आदिल राशिद ने बाबर आजम को आउट कर के पाकिस्तान को पहला झटका दिया। वहीं मोहम्मद हाफिज ने 36 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की बदौलत 69 रनों की पारी खेली।

पाकिस्तान के लिये शोएब मलिक ने 14 रन बनाये। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 4 विकेट खोकर 195 रन बनाये। इंग्लैंड के लिये आदिल राशिद ने 2 विकेट और टॉम कुरैन-क्रिस जॉर्डन ने एक-एक विकेट हासिल किये।

मलान-मोर्गन ने खेली शानदार पारी

मलान-मोर्गन ने खेली शानदार पारी

वहीं पाकिस्तान की ओर से मिले 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टॉम बैंटन (20) और जॉनी बेयरस्टो (44) ने पहले विकेट के लिये 66 रनों की साझेदारी की, तभी शादाब खान ने लगातार 2 गेंदों में दोनों सलामी बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया। यहां पर बल्लेबाजी करने आये डेविड मलान (54) और इयोन मोर्गन (66) ने 112 रनों की साझेदारी की और इंग्लैंड को जीत दिलाने की ओर कदम बढ़ाया।

शादाब खान ने झटके 3 विकेट

शादाब खान ने झटके 3 विकेट

पाकिस्तान के लिये शादाब खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये जबकि हैरिस राउफ ने 2 विकेट हासिल किये। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच मंगलवार को मैनचेस्टर के मैदान पर ही खेला जायेगा। पाकिस्तान की टीम इस मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करके ड्रॉ कर सकती है तो वहीं इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बाद टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमा सकती है।

Story first published: Monday, August 31, 2020, 15:03 [IST]
Other articles published on Aug 31, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X