तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ENG vs PAK: पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर भड़के कामरान अकमल, कहा- ऐसा लगा जैसे श्रीलंका गई ही नहीं

ECB
Photo Credit: ICC/Twitter

नई दिल्ली। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही रॉयल लंदन वनडे सीरीज का पहला मैच गुरुवार को खेला गया जिसमें कार्डिफ के मैदान पर इंग्लैंड की टीम 5 डेब्यूटेंटस के साथ उतरी लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान की टीम को उसने तीनों विभाग में आउटक्लास करने का काम किया और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इसको लेकर पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने पाकिस्तानी टीम पर निशाना साधा है। साल 2017 में पाकिस्तान के लिये आखिरी मैच खेलने वाले कामरान अकमल का मानना है कि पहले मैच के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम का न तो सेलेक्शन अच्छा था और न ही उनकी ओर से खेली गई क्रिकेट।

कामरान अकमल ने पाकिस्तान टीम पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी समझ से बाहर है कि एक ऐसी टीम जिसने हाल ही में साउथ अफ्रीका को पीटा हो और इनफॉर्म में हो और इंग्लैंड की दूसरे दर्जे की टीम के सामने इतनी बुरी तरह से हार जाये।

और पढ़ें: IND vs ENG: टीम मैनेजमेंट-सेलेक्टर्स के बीच विवाद पर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कामरान अकमल ने कहा,'मुझे समझ नहीं आ रहा कि हमारा प्रदर्शन किस तरफ जा रहा है। इसे दिन ब दिन बेहतर होना चाहिये था जिसकी पूरी टीम पीएसएल खेलने के बाद और साउथ अफ्रीकी टीम को पीटने के बाद आत्म-विश्वास से भरी हुई थी। हार और जीत तो मैच का पहलू होता है लेकिन आपने मैच के दौरान जो कैरेक्टर दिखाया वो मायने रखता है। टीम का न तो क्रिकेट और न ही सेलेक्शन प्रक्रिया सही रही।'

गौरतलब है कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने मैच की पहली 3 गेंदों में अपने 2 विकेट खो दिये। इंग्लैंड के लिये शाकिब महमूद ने पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर को बिखेरने का काम किया और दूसरे छोर से लुईस ग्रेगरी ने कमर तोड़ने का काम किया।

और पढ़ें: IND vs SL: मुश्किल में पड़ी भारत-श्रीलंका सीरीज, बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लॉवर को हुआ कोरोना

इसके बाद पाकिस्तान की टीम को जल्दी झटकों से उबर नहीं सकी और 35.2 ओवर्स में 141 रन पर सिमट गई। जवाब में डेविड मलान और जैक क्राउली ने नाबाद अर्धशतक लगाकर 22 ओवर में ही मैच को खत्म कर दिया और 9 विकेट से जीत हासिल की। पाकिस्तान के लिये 52 टेस्ट, 157 वनडे और 28 टी20 मैच खेलने वाले कामरान अकमल ने कहा कि ऐसा लगा मानों श्रीलंका कभी इंग्लैंड छोड़कर ही नहीं गई।

कामरान अकमल ने कहा,'पाकिस्तान ने जिस तरह से क्रिकेट खेला ऐसा लगा मानों श्रीलंका की टीम इंग्लैंड दौरे से वापस गई ही नहीं है। ऐसा लगा कि इंग्लैंड की टीम श्रीलंका के खिलाफ ही खेल रही है। इंग्लैंड की टीम ने वो कर के दिखाया जो पाकिस्तान को करना चाहये था और विपक्षी टीम को 141 रन पर समेट दिया। बेन स्टोक्स ने शानदार कप्तानी की। इंग्लैंड की टीम में कई सारे नये गेंदबाज थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पाकिस्तान की जानदार बल्लेबाजी को 141 पर समेट दिया। अगर हमने 250 रन बनाये होते तो शायद दबाव बना पाते, हमारे पास शानदार गेंदबाजी अटैक है। ग्रेगरी ने इंग्लैंड के लिये नई गेंद से वो करके दिखाया जो हम नहीं कर सके। '

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर्स की सीरीज में श्रीलंका की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। पहले उसे टी20 सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा तो वहीं वनडे सीरीज में 2-0 से हार मिली।

Story first published: Friday, July 9, 2021, 16:48 [IST]
Other articles published on Jul 9, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X