तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ENG vs PAK: T20 सीरीज से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, हसन अली हुए बाहर

Eng vs Pak 1st T20I: Hasan Ali to miss first T20I due to leg injury | Oneindia Sports

नई दिल्ली। पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीम के बीच शुक्रवार (16 जुलाई) से खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज से पहले बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम को बड़ा झटका लगा है। वनडे प्रारूप में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे शानदार गेंदबाजी करने वाले चौथे पाकिस्तानी खिलाड़ी बनने वाले हसन अली इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच से बाहर हो गये हैं। गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में अभ्यास कर रही पाकिस्तान की टीम के तेज गेंदबाज हसन अली को पैर में खिंचाव का सामना करना पड़ा जिसके चलते मैनेजमेंट ने बचाव के लिहाज से हसन अली को आराम देने का फैसला किया है।

पाकिस्तान की टीम अब हसन अली की चोट पर नजर रखेगी और चाहेगी कि वो हेडिंग्ले लीड्स के मैदान पर खेले जाने वाले दूसरे टी20 मैच से पहले फिट होकर टीम में वापसी करें। पाकिस्तान को अपना दूसरा मैच रविवार 18 जुलाई को खेलना है। हसन अली का टीम से बाहर होना पाकिस्तान के लिये बहुत बड़ा झटका है, ऐसे में शुक्रवार को खेले जाने वाले पहले टी20 मैच में मोहम्मद हसनैन उनके रिप्लेसमेंट को रूप में शामिल किये जा सकते हैं।

और पढ़ें: ENG vs PAK: पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का खुलासा, बताया- कैसे सरफराज-आर्थर को हटाना पीसीबी पर पड़ा भारी

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा, जहां पर इंग्लैंड की दोयम दर्जे की टीम ने पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। इस हार के चलते पाकिस्तान क्रिकेट टीम और मैनेजमेंट को भारी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। फैन्स और पूर्व क्रिकेटर्स ने टीम मैनेजमेंट, सेलेक्शन पॉलिसी और पीसीबी को जमकर लताड़ा है। हालांकि टी20 सीरीज में बाबर आजम की टीम को जीत के साथ वापसी करने की उम्मीद है।

इस टी20 सीरीज के जरिये पाकिस्तान की टीम अपनी विश्व कप टीम के खिलाड़ियों को ढूंढ रहा है, ऐसे में हसन अली का चोटिल होना काफी भारी पड़ सकता है। वनडे सीरीज में भले ही पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने कमाल नहीं किया लेकिन हसन अली ने लॉर्डस के ऐतिहासिक मैदान पर 5 विकेट हॉल समेत सीरीज में कुल 6 विकेट हासिल किये। टीम मैनेजमेंट हसन अली के प्रदर्शन से खुश है लेकिन अगर उन्हें कोई दिक्कत हो सकती है तो वह इस खिलाड़ी के इकॉनमी रेट से होगी।

और पढ़ें: जब गांगुली को गाली देने के लिये भागकर आये थे एंड्रयू फ्लिंटॉफ, पूर्व इंग्लिश खिलाड़ी ने सुनाई कहानी

पाकिस्तान की बची हुई टीम की बात करें तो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बाबर आजम टॉप ऑर्डर में बदलाव कर सकते हैं। वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन करने वाले फखर जमान को बाहर कर शर्जील खान को टी20 टीम में जगह दी जा सकती है जो कि मोहम्मद रिजवान के साथ पारी का आगाज करते हुए नजर आ सकते हैं। कप्तान बाबर आजम तीसरे और मोहम्मद हाफिज चौथे पायदान पर खेल सकते हैं।

आपको बता दें कि इंग्लैंड की टीम अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम उतार सकता है। वनडे सीरीज में जीत दिलाने वाले बेन स्टोक्स को आराम दिया गया है जबकि जीत के हीरो रहे साकिब महमूद और लुईस ग्रेगरी को भी टी20 टीम में जगह दी हई है। इसके अलावा कप्तान इयोन मोर्गन, जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय और जोस बटलर जैसे सीनियर खिलाड़ियों की भी टी20 सीरीज में वापसी हो रही है।

Story first published: Friday, July 16, 2021, 16:43 [IST]
Other articles published on Jul 16, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X