तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ENG vs WI, TEST: वेस्टइंडीज ने की वापसी, इंग्लैंड ने बनाई 171 रनों की बढ़त

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच साउथैम्पटन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में जहां पहला और दूसरा सेशन इंग्लिश खिलाड़ियों के नाम रहा वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने तीसरे सेशन में जबरदस्त वापसी करते हुए इंग्लैंड के 8 विकेट चटका दिये हैं। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड की टीम ने 104 ओवर खेलकर 8 विकेट पर 284 रन बना लिये हैं। इंग्लैंड के लिये मार्क वुड एक रन बनाकर और जोफ्रा आर्चर 5 रन बनाकर अभी भी टिके हुए हैं।

और पढ़ें: Video: जब रमीज राजा ने लाइव टीवी पर मोहम्मद युसूफ को बताया था नकली मुल्ला, सिफारिश से मिली एंट्री

इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में जहां 204 रन बनाये थे वहीं वेस्टइंडीज की टीम बेन स्टोक्स की बदौलत 318 रन पर सिमट गई थी। जवाब में दूसरी पारी खेलने उतरी इंग्लैंड की टीम ने संभलकर शुरुआत की और तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गंवाये 15 रन बना लिये थे।

और पढ़ें: राहुल द्रविड़ का मुरीद हुआ ICC, बताया वो रिकॉर्ड जो नहीं बना सका है कोई और खिलाड़ी

पहले सेशन में हावी रहे इंग्लिश बल्लेबाज

पहले सेशन में हावी रहे इंग्लिश बल्लेबाज

चौथे दिन के खेल का पहला सत्र इंग्लैंड के बल्लेबाजों के नाम रहा। इंग्लैंड के लिये सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स और डॉम सिब्ले ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिये 72 रनों की साझेदारी की। रोरी बर्न्स दूसरी पारी में अपने अर्धशतक की ओर बढ़ते नजर आ रहे थे कि रोस्टन चेज पारी का 37वां ओवर लेकर आये। इस ओवर की पहली गेंद पर रोरी बर्न्स ने उठा कर शॉट खेलने की कोशिश में कैम्पबेल को कैच थमा दिया। बर्न्स ने 104 गेंदों का सामना किया और 5 चौकों की मदद से 42 रन बनाये। चौथे दिन का लंच होने तक इंग्लैंड ने संभलकर बल्लेबाजी कि और 1 विकेट खोकर 79 रन बनाये।

सिब्ले-क्राउली ने लगाया अर्धशतक

सिब्ले-क्राउली ने लगाया अर्धशतक

लंच के बाद डॉम सिब्ले ने पारी को आगे बढ़ाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया और अपने करियर की पहली फिफ्टी लगाई। हालांकि अर्धशतक पूरा करने के बाद वह ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सके और शैनन गैब्रियल की गेंद पर डॉवरिच को कैच थमा बैठे। सिब्ले ने 164 गेंदों का सामना किया और 4 चौकों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए। सिब्ले के आउट होने के बाद जो डेनली ने जैक क्राउली के साथ पारी को आगे बढ़ाया और टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। हालांकि इसके तुरंत बाद ही वो रोस्टन चेज की गेंद पर होल्डर को अपना कैच थमा बैठे। जो डेनली ने 70 गेंदों का सामना किया और 3 चौके लगाकर 29 रन के स्कोर पर आउट हो गये।

जैक ने बेन स्टोक्स के साथ पारी को आगे बढ़ाया और तेजी से अपना अर्धशतक पूरा किया। जैक क्राउली ने अपनी पारी में 127 गेंदों का सामना किया और 8 चौकों की मदद से 76 रन बनाये। चायकाल तक इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट पर 168 रन बना लिये थे।

आखिरी सेशन में वेस्टइंडीज ने की वापसी, चटकाये 8 विकेट

आखिरी सेशन में वेस्टइंडीज ने की वापसी, चटकाये 8 विकेट

वेस्टइंडीज की टीम पर धीरे-धीरे बड़ी बढ़त बनाने की ओर बढ़ रही इंग्लैंड की टीम आखिरी सेशन में लड़खड़ा गई और 5 विकेट खो दिये। चाय के बाद जैक क्राउली और बेन स्टोक्स ने पारी को आगे बढ़ाते हुए चौथे विकेट के लिये 98 रनों की साझेदारी की। क्राउली के बाद स्टोक्स भी अपने अर्धशतक की ओर बढ़ते दिख रहे थे लेकिन तभी जेसन होल्ड ने उन्हें शाई होप के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया। वह 79 गेंदों में 6 चौके की मदद से 46 रन बनाकर आउट हुए।

स्टोक्स के आउट होने के महज 4 रन बाद ही जैक क्राउली भी अल्जारी जोसेफ की गेंद पर उन्हें ही कैच थमा बैठे और वापस पवेलियन लौट गये। वहीं पहली पारी में 35 रन बनाने वाले जोस बटलर इस पारी में नाकाम नजर आये और महज 9 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर बोल्ड होकर वापस पवेलियन लौट गये। बटलर के बाद क्रीज पर आये डॉम बीस ने ओली पोप के साथ पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की लेकिन गैब्रियल की गेंद पर बोल्ड होकर वह भी वापस लौट गये। गैब्रियल ने ओली पॉप को भी बोल्ड किया और सेशन खत्म होने से पहले इंग्लैंड को 8वां झटका दिया।

Story first published: Monday, July 13, 2020, 5:39 [IST]
Other articles published on Jul 13, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X