तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ENG vs WI, 1st Test: जोफ्रा आर्चर ने तोड़ा जॉन कैम्पबेल का अंगूठा, हुए रिटायर हर्ट

England vs West Indies, 1st Test : Jofra Archer injures John Campbell with a yorker | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस का कहर झेल रही क्रिकेट में हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है। इस महामारी के आने के बाद से साउथैमप्टन में पहली बार इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जो कि काफी रोमांचक हो चला है। मैच के दिन बारिश के चलते धुल जाने के बावजूद यह टेस्ट मैच काफी रोमांचक तरीके से खेला जा रहा है। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बनाये तो जवाब में वेस्टइंडीज की टीम ने 318 रन बनाये। दूसरी पारी में इंग्लैंड की टीम 313 रन पर ऑल आउट हो गई और वेस्टइंडीज को जीत के लिये 200 रनों की दरकार है।

और पढ़ें: राहुल द्रविड़ का मुरीद हुआ ICC, बताया वो रिकॉर्ड जो नहीं बना सका है कोई और खिलाड़ी

दूसरी पारी में 200 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और कैरिबियाई टीम ने महज 27 रन के अंदर अपने 3 विकेट खो दिये। इंग्लैंड के लिये गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने धमाल मचाया और वेस्टइंडीज के 2 बल्लेबाजों को आउट किया और फॉर्म में चल रहे जॉन कैम्पबेल का अंगूठा तोड़कर उन्हें रिटायर हर्ट होने पर मजबूर कर दिया।

और पढ़ें: 'ऐसा हुआ तो भगवान भी नहीं बचा सकते', एस बद्रीनाथ ने धोनी की कप्तानी को लेकर किये कई खुलासे

पुरानी लय में नजर आये जोफ्रा आर्चर

पुरानी लय में नजर आये जोफ्रा आर्चर

जोफ्रा आर्चर ने मैच की आखिरी पारी ठीक वैसा ही कहर बरपाया जैसा कि उन्होंने पिछले एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बरपाया था। इस गेंदबाज की गिनती उसकी स्पीड के चलते दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में होती है। एशेज के दौरान उन्होंने स्टीव स्मिथ पर अपना कहर बरपाया था जिसके चलते इस खिलाड़ी को एक मैच के लिये बाहर होना पड़ा था।

वहीं कोरोना के ब्रेक के बाद मैदान पर वापसी करते हुए वह एकबार फिर से अपनी पुरानी लय में नजर आ रहे हैं और रविवार को वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज जॉन कैम्पबेल को अपनी खतरनाक गेंदों से चोटिल कर वापस पवेलियन जाने पर मजबूर कर दिया।

आर्चर ने तोड़ा कैम्पबेल का अंगूठा

आर्चर ने तोड़ा कैम्पबेल का अंगूठा

200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम को जोफ्रा आर्चर ने महज 7 रन पर क्रेग ब्रेथवेट को बोल्‍ड कर पहला झटका दिया। जिसके बाद आर्चर ने पारी के चौथे ओवर में जॉन कैम्पबेल को अपना शिकार बनाया। आर्चर ने एक सीधी यॉर्कर गेंद कैम्पबेल के पैर के अंगूठे पर मारी। खबरों के अनुसार आर्चर की इस गेंद से उनके पैर का अंगूठा टूट गया।

आर्चर का ओवर खत्म होते ही जॉन कैम्पबेल के लिये डॉक्टर को बुलाया गया। जिसने काफी देर तक उनके दायें पैर के अंगूठे का परीक्षण किया और लंबी बात चीत के बाद कैम्पबेल को रिटायर हर्ट होना पड़ा। कैम्पबेल ने 11 गेंदों में 1 रन बनाया था। वह कंधों के सहारे ड्रेसिंग रूम तक पहुंचे।

जीत की ओर बढ़ रही है वेस्टइंडीज

जीत की ओर बढ़ रही है वेस्टइंडीज

जहां इंग्लैंड की टीम ने 3 विकेट लेकर वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेला था वहीं कैरिबियाई टीम के लिये रोस्टन चेज और जरमाइन ब्लैकवुड ने टीम को वापस पटरी पर लाने का काम किया। दोनों खिलाड़ियों ने समझदारी से खेलते हुए 35 ओवर में टीम को 100 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया है। दोनों के बीच अब तक 73 रनों की साझेदारी हो गई है। वेस्टइंडीज को जीत के लिये 100 रनों की दरकार है और दिन के खेल में अभी 53 ओवर्स का होना बाकी है।

Story first published: Monday, July 13, 2020, 5:44 [IST]
Other articles published on Jul 13, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X