तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

NZ s vENG: T-20 में चली विश्व चैम्पियन इंग्लैंड की आंधी, नेपियर में तोड़े 4 रिकॉर्ड

England vs New Zealand: Dawid Malan Slams Fastest Century as England win 4th T20I |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली: कुछ ही महीने पहले अपना पहला वनडे विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड की टीम का प्रभावित करने वाला खेल अभी भी जारी है। अगला विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में टी-20 का है और उसी के मद्देनजर इस समय दुनिया में सभी टीमें अपनी-अपनी तैयारियां कर रही हैं। इंग्लैंड की टीम भी सफेद गेंद वाले क्रिकेट में इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में हिस्सा ले रही है। इस सीरीज के चौथे मैच में इंग्लैंड ने नेपियर टी-20 में कमाल कर दिया है और चार बड़े रिकॉर्ड बना दिए हैं।

इंग्लैंड का टी-20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर

इंग्लैंड का टी-20 क्रिकेट में सर्वोच्च स्कोर

इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस हारा जिसके बदले उसको पहले बैटिंग करने का मौका मिला। इंग्लैंड के बल्लेबाज ने इस टॉस का असर तब पूरी तरह से विफल कर दिया जब उसके दो बल्लेबाजों ने आतिशी ने नेपियन के मैदान पर रनों की बौछार कर दी। पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और जॉनी बेयरस्टो केवल 8 रन बनाकर चलते बने जिसके बाद टॉम बेंटन भी 31 रन बनाकर चचलते बने। यहीं से रिकॉर्ड की बरसात का सिलसिला तब शुरू हुआ जब डेविड मलान और कप्ता इयान मोर्गन बल्लेबाजी के लिए आए। मलान ने जहां धुआंधार शतक बनाया तो वहीं मोर्गन ने भी तूफानी 91 रन बनाए। जिसके दम पर इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 241 रन बना लिए जो टी-20 क्रिकेट में उसका सर्वाच्च स्कोर है। इससे पहले इस टीम ने 8 विकेट पर 230 रन का सबसे ज्यादा रनों का स्कोर बनाया हुआ था।

राजकोट टी-20 में जीत के साथ टीम इंडिया ने तोड़ा ऑस्ट्रेलिया का बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

इंग्लैंड के लिए सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के लिए सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड

इस मैच में कप्तान मोर्गन ने केवल 21 गेंदों पर ही अपना पचासा ठोक दिया और कुल मिलाकर 41 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और इतने ही छक्के ही लगाए। मोर्गन का बनाया पचासा इंग्लैंड के लिए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक लगाया सबसे तेज अर्धशतक है।

इंग्लैंड के लिए सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड-

इंग्लैंड के लिए सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड-

मोर्गन ने जहां तूफानी अर्धशतक बनाया और केवल 9 रनों से वे शतक से दूर रह गए जब पारी के पूरे ओवर समाप्त हो गए। लेकिन डेविड मलान ने ना केवल अपना शतक पूरा किया बल्कि वे इंग्लैंड की ओर से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने 48 गेंदों पर शतक लगाया और 51 गेंदों पर 103 रन बनाकर नाबाद लौटे।

ईडन गार्डन्स की घंटी बजाने के लिए गांगुली ने भेजा शतरंज के दो चैम्पियनों को निमंत्रण

इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड-

इंग्लैंड के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड-

इन दोनों ही बल्लेबाजों ने मिलकर 182 रनों की भागेदारी की है जो इंग्लैंड के लिए टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में की गई अब तक की सबसे बड़ी भागेदारी है। मलान (51 * 103 रन) और कप्तान इयोन मोर्गन (41 रन पर 91) ने कीवी गेंदबाजों को मैदान के सभी हिस्सों में पहुंचाया। इस जोड़ी ने टी 20 आई में रवि बोपारा और एलेक्स हेल्स के बीच सबसे अधिक साझेदारी का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2012 में नॉटिंघम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 159 रन जोड़े थे।

Story first published: Saturday, November 9, 2019, 12:25 [IST]
Other articles published on Nov 9, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X