तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

वर्ल्ड कप में नहीं हो पाएगी कोई फिक्सिंग, ICC ने उठाया ये बड़ा कदम

नई दिल्ली। क्रिकेट जैसे रोमांचक भरे खेल को फिक्सिंग(Fixing) के कारण भी कई बार बदनाम होना पड़ा है। बड़े टूर्नामेंट के दाैरान कई बार कुछ खिलाड़ी पैसों के लालच में आकर देश के साथ धोखा कर बैठते हैं। इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप(ICC World Cup) की शुरूआत 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होने जा रही है। यह एक बड़ा टूर्नामेंट है, जिसे साफ-सुथरा सफल करने के लिए आईसीसी ने बड़ा कदम उठाया जिसके तहस फिक्सिंग होने के आसार ना के बराबर रहेंगे।

दरअसल, आईसीसी ने मैच फिक्सिंग पर लगाम कसने के लिए टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी 10 टीमों के साथ एक एंटी करप्शन ऑफिसर रखने का फैसला लिया है। टीम के साथ रहकर जो तय करेंगे कि किसी तरह की कोई गड़बड़ी ना हो। डेली टेलीग्राफ की खबर के मुताबिक यह अधिकारी वॉर्मअप मैच से लेकर टूर्नामेंट के अंत तक टीम के साथ रहेंगे। इस रिपोर्ट में कहा गया, 'इससे पहले आईसीसी के एंटी करप्शन अधिकारी हर वेन्यू पर तैनात रहते थे। इसी वजह से टीमों को टूर्नामेंट के दौरान कई अधिकारियों से संपर्क करना पड़ता था। हालांकि इस बार ऐसा नहीं है। अब हर टीम के साथ एक अधिकारी अभ्यास मैच से टूर्नामेंट के आखिर तक रहेगा और उसी होटल में ठहरेगा जहां टीमें ठहरेंगी।'

चोटिल केदार जाधव वर्ल्ड कप खेल पाएंगे या नहीं, कोच शास्त्री ने सुनाया आखिरी फैसलाचोटिल केदार जाधव वर्ल्ड कप खेल पाएंगे या नहीं, कोच शास्त्री ने सुनाया आखिरी फैसला

आईसीसी के मुताबिक टीमों के साथ होटल में रुकने की वजह से अधिकारी ज्यादा करीब से खिलाड़ियों पर नजर रख सकेंगे और किसी भी तरह की संदिग्ध हरकत का पता लगा सकेंगे। बता दें कि विश्व कप की शुरूआत 30 मई को होगी जिसका फाइनल मुकाला 14 जुलाई को खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट पर आईसीसी कड़ी नजर रखने के लिए पूरी तैयारियां कर चुका है, जिससे कि वर्ल्ड कप एकदम ट्रांसपेरेंट हो। इसी कड़ी में ICC ने एक और कड़ा कदम उठाया है। इस बार वर्ल्ड कप में सभी मैच राबिन राउंड के मुताबिक खेले जाने हैं। भारतीय टीम की बात करें तो वो 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहले मैच खेलकर वर्ल्‍ड कप का आगाज करेगी।

Story first published: Tuesday, May 14, 2019, 18:56 [IST]
Other articles published on May 14, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X