तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पूर्व चयनकर्ता ने बताया कैसे हो सकता है धोनी का बेहतर इस्तेमाल, इस नंबर पर करें बैटिंग

नई दिल्ली। पिछले साल विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले से लगातार क्रिकेट के मैदान से दूर चल रहे एमएस धोनी के भविष्य को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही है। इस बीच भारतीय चयनसमिति के पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने एक बयान देते हुए कहा कि मौजूदा टीम में कैसे एमएस धोनी का चयन किया जा सकता है और कैसे टीम में उनका इस्तेमाल किया जा सकता है। एमएसके प्रसाद ने इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान धोनी को लेकर कई अहम बातें कही।

और पढ़ें: वसीम अकरम ने बताया क्यों बढ़ रहा है BCCI और पिछड़ रहा पाकिस्तान क्रिकेट

एमएसके का मानना है कि मौजूदा समय में धोनी को टीम में फिनिशर से ज्यादा बल्लेबाजी के ऊपरी क्रम में खिलाना चाहिये। इससे वह टीम के लिये ज्यादा अहम साबित हो सकेंगे। उल्लेखनीय है कि धोनी ने तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 46 पारियों में 82.75 की और 56.58 की औसत से 2351 रन बनाये हैं। एमएस धोनी ने पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल के बाद से एक भी क्रिकेट मैच नहीं खेला।

और पढ़ें: धोनी को सलाह देने वाले बयान पर युवराज-हरभजन ने ग्रेग चैपल को लताड़ा, दिया करारा जवाब

फिनिशर नहीं रहे एमएस धोनी

फिनिशर नहीं रहे एमएस धोनी

एमएसके प्रसाद ने धोनी के बारे में बात करते हुए कहा कि पिछले कुछ समय में आप धोनी की बल्लेबाजी पर नजर डालें तो वह फिनिशर की भूमिका से न्याय नहीं कर पाए हैं।

एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए एमएसके प्रसाद ने कहा, 'धोनी को एक फिनिशर की तरह इस्तेमाल करने से बेहतर मैं उन्हें बैटिंग ऑर्डर में ऊपर बल्लेबाजी के लिए भेजता। मैं शायद उन्हें नंबर 3 या चार पर बल्लेबाजी के लिए उतारता और अगर मेरे पास महज 10 ओवर बचते तो मैं धोनी से कहता कि जाइए और बचे हुए ओवरों में फिनिशर के तौर पर खेलिए। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि धोनी अनुभवी खिलाड़ी हैं और जो टीम को काफी अहम इनपुट्स दे सकते हैं।'

धोनी की वापसी हो तो 4 नंबर पर करें बल्लेबाजी

धोनी की वापसी हो तो 4 नंबर पर करें बल्लेबाजी

बीसीसीआई की चयन समिति में मुख्य अध्यक्ष की भूमिका निभा चुके एमएसके प्रसाद का कार्यकाल पिछले साल दिसंबर में खत्म हुआ है। धोनी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि धोनी का टीम में वापसी करना मुश्किल है लेकिन अगर वह लौटते हैं तो उन्हें 4 नंबर पर खेलना चाहिये।

उन्होंने कहा, 'अब टीम में उनके लिए वापसी करना बेहद मुश्किल होगा। अब टीम में उनके लिए वापस आना इसलिए भी मुश्किल होगा क्योंकि उन्होंने करीब एक साल से क्रिकेट नहीं खेला है। अब चीजें उनके लिए आसान नहीं होंगीं। इसमें कोई शक नहीं कि वो बहुत फिट हैं, लेकिन जब आपकी उम्र बढ़ती है तो आपकी सजगता भी कम होती है। वो अब 40 के करीब होंगे, तो इसलिए अब उनके लिए चीजें आसान नहीं होंगी। मैं अब इसको टीम मैनेजमेंट पर भी छोड़ूंगा। वो अगर अच्छी फिटनेस दिखाते हैं और टीम मैनेजमेंट किसी स्ट्रैटजी के तहत उनको लेकर आता है।'

लगातार चल रही हैं धोनी के संन्यास की अटकलें

लगातार चल रही हैं धोनी के संन्यास की अटकलें

गौरतलब है कि एमएस धोनी के संन्यास को लेकर लगातार अटकलों का बाजार गरम रहता है। कई दिग्गज खिलाड़ी भी धोनी को संन्यास लेने की सलाह दे चुके हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक खबर न तो धोनी की तरफ से आई है और न ही बीसीसीआई ने कुछ कहा है।

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के साथ ही धोनी को मैदान पर वापसी करनी थी। लेकिन कोरोना वायरस के चलते आईपीएल को फिलहाल अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दिया गया है।

Story first published: Friday, May 15, 2020, 15:03 [IST]
Other articles published on May 15, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X