तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने चुनी 2021 की टी20 टीम, 4 भारतीय खिलाड़ियों को किया शामिल पर कोहली-रोहित बाहर

नई दिल्ली। 2021 के साल का अंत होने में बस दो ही हफ्तों का समय रह गया है और अब यह वक्त क्रिकेट से जुड़े फैन्स के लिये उन बड़ी उपलब्धियों पर नजर डालने का है जो इस साल के दौरान घटी। नये साल की शुरुआत से पहले अक्सर खेल जगत के बड़े खिलाड़ी या एक्सपर्ट्स उस साल की टी20, टेस्ट और वनडे की अपनी बेस्ट 11 टीम का चयन कर अपने फैन्स के साथ शेयर करते हैं। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा के साथ इस साल भी इस ट्रेंड की शुरुआत हो चुकी है और अब इस फेहरिस्त में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया का नाम भी शामिल हो गया है, जिन्होंने रविवार को 2021 की अपनी बेस्ट टी20 टीम का ऐलान किया।

और पढ़ें: Ashes 2021-22: लगातार दूसरे मैच में इंग्लैंड का शर्मनाक प्रदर्शन जारी, जीत से 6 विकेट दूर ऑस्ट्रेलिया

दानिश कनेरिया की टीम में कई बड़े सितारों का नाम है जिन्होंने इस प्रारूप में काफी नाम कमाया है। अपने यूट्यूब चैनल पर 2021 की टी20 टीम का ऐलान करते हुए दानिश कनेरिया ने 12 खिलाड़ियों का चयन किया है जिसमें सबसे ज्यादा 4 खिलाड़ी भारत से हैं तो वहीं पर 3 खिलाड़ी पाकिस्तान से, इन दोनों के अलावा 2 खिलाड़ी इंग्लैंड, 2 खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और एक खिलाड़ी न्यूजीलैंड की टीम से है।

और पढ़ें: कोहली के टेस्ट करियर में बहुत अहम साबित होने वाला है साउथ अफ्रीका दौरा, जाने क्यों विराट का प्रदर्शन जरूरी

बेहद आक्रामक है कनेरिया का टॉप ऑर्डर

बेहद आक्रामक है कनेरिया का टॉप ऑर्डर

दानिश कनेरिया ने अपनी टी20 टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज और 2021 में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जोड़ी को दी है। इस जोड़ी ने 2021 में पारी का आगाज करते हुए 1165 रन बनाये हैं जिसमें 6 बार शतकीय और 2 बार अर्धशतकीय साझेदारी की है। जहां मोहम्मद रिजवान ने अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में 1000 और टी20 प्रारूप में 2000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड अपने नाम किया तो वहीं पर बाबर आजम अपने पहले टी20 विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बनें। कनेरिया ने अपने टॉप ऑर्डर लाइन अप में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को भी जगह दी जिन्होंने इस साल एक शतक और 5 अर्धशतक की मदद से 589 रन बनाये हैं।

मध्यक्रम में ऑलराउंडर्स की भरमार,बड़े खिलाड़ी बाहर

मध्यक्रम में ऑलराउंडर्स की भरमार,बड़े खिलाड़ी बाहर

दानिश कनेरिया ने इसके बाद अपनी टी20 टीम में 4 ऑलराउंडर्स को जगह दी है जिसमें इंग्लैंड के लिये टी20 विश्वकप में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले लियाम लिविंगस्टोन, ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो मिचेल मार्श और भारतीय टीम के रविंद्र जडेजा-आर अश्विन की स्पिन जोड़ी को मौका दिया है। हैरानी की बात यह है कि दानिश कनेरिया ने टी20 प्रारूप में भारत के सबसे बड़े बल्लेबाज रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल में से किसी को भी शामिल नहीं किया है। इतना ही नहीं कनेरिया ने ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल जरूर किया है लेकिन उन्हें 12वें खिलाड़ी की जगह दी है। कनेरिया ने अपनी टीम में जो टी20 विश्वकप के मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड हासिल करने वाले डेविड वॉर्नर को भी जगह नहीं दी है।

गेंदबाजी में बुमराह को दिया मौका

गेंदबाजी में बुमराह को दिया मौका

दानिश कनेरिया ने अपनी गेंदबाजी अटैक के लिये 3 पेसर और एक लेग स्पिनर को मौका दिया है जिसमें पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, भारत के जसप्रीत बुमराह के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर एडम जाम्पा को शामिल किया है।

कुछ ऐसी है दानिश कनेरिया की टी20 टीम ऑफ द ईयर- मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम, जोस बटलर, मिचेल मार्श, लिविंग लियामस्टोन, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, एडम जाम्पा, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी। 12वें खिलाड़ी- ऋषभ पंत।

Story first published: Sunday, December 19, 2021, 19:04 [IST]
Other articles published on Dec 19, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X