तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कभी बेबसी के चलते किया था सपनों से समझौता, आज क्रिकेट के चमकते सितारें हैं फखर जमान

नई दिल्ली। पाकिस्तान के बल्लेबाजी का जलवा दिन ब दिन निखरता जा रहा है। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमान ने शुक्रवार को जिम्बाब्वे के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने पांच मैचों की सीरीज के चौथे वन-डे में नाबाद 210 रन की पारी खेली और सईद अनवर (194 रन) के 21 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। सईद अनवर ने भारत के खिलाफ 1997 में चेन्नई के मैदान पर 194 रन की पारी खेली थी। इसी के साथ जमान पाकिस्तान की तरफ से दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह वन-डे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले छठे बल्लेबाज हैं। जमान से पहले टीम इंडिया के रोहित शर्मा (3 बार), सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और वेस्टइंडीज के खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल दोहरा शतक जड़ चुके हैं। हालांकि क्रिकेट के इस नए सुपरस्टार कि कहानी इतनी भी आसान नहीं थी, इस मुकाम को हासिल करने में जमान को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। इस खिलाड़ी का बचपन काफी गरीबी में गुजरा। उन्हें बहुत ही कम उम्र में नौकरी करनी पड़ी।

घर चलाने के लिए सपनों से करना पड़ा समझौताः

घर चलाने के लिए सपनों से करना पड़ा समझौताः

फखर जमान का जन्म मर्दान के नजदीक छोटे से गांव कतलंग में हुआ। क्रिकेट की दुनिया में फखर एडम गिलक्रिस्ट को अपना आदर्श मानते थे। हालांकि फखर की उम्र तब 17 वर्ष थी, जब उन पर पूरे परिवार की जिम्मेदारी आ गई। लिहाजा युवा बल्लेबाज को नौकरी तलाशनी पड़ी। तब उन्होंने पाकिस्तान नेवी में नाविक बनने का टेस्ट दिया। उन्होंने इस टेस्ट को पास किया और एक अच्छी नौकरी हासिल की। हालांकि वो अपनी नौकरी से खुश नहीं थे।

ऐसे पलटी किस्मतः

ऐसे पलटी किस्मतः

फखऱ ने बताया कि वो अपनी नौकरी से खुश नहीं थे। पीएनएस कर्साज में फखर जमान की मुलाकात नाजिम खान से हुई, जो पाकिस्तान नवल क्रिकेट एकेडमी के कोच थे। फखर ने क्रिकेट खेलने की अपनी इच्छा जाहिर की और नाजिम ने दोनों हाथ फैलाकर इसका स्वागत किया। फखर ने आजम को प्रभावित करने में ज्यादा समय नहीं लिया और अंतरराज्जीय अंडर-19 के मैच में अर्धशतक जमा दिया। इस पारी में उन्होंने चार छक्के जमाए थे। बस यहीं से फखर का सफऱ शुरू हो गया। हालांकि, परिवार में आर्थिक तंगी और मैदान पर फेल होने के कारण कई बार फखर को अपने आप पर संदेह हुआ। वह कई बार क्रिकेट छोड़ने का मन बना चुके थे। मगर आजम खान उनके मेंटर बने। आजम ने फखर का हौसला बढ़ाया और उन्हें खेल जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। इस बात के लिए फखर आज भी आजम का शुक्रियाअदा करते नहीं थकते हैं।

भारत के खिलाफ भी बिखेर चुके हैं जलवाः

भारत के खिलाफ भी बिखेर चुके हैं जलवाः

जिम्बांब्वे में अपना जलवा बिखेरने वाले फखर जमान की जिंदगी ने नई करवट ली और आगे चलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनका सिक्का चला। फखर जमान ने चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के खिलाफ फाइनल में शतक जमाकर विश्व क्रिकेट में डंका बजाया था। वास्तव में इस खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर सभी को अपना कायल बना लिया है।

Story first published: Sunday, July 22, 2018, 11:02 [IST]
Other articles published on Jul 22, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X