तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

इस कारण फिरोजशाह कोटला के आईपीएल मैचों पर छाए संकट के बादल

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने एसडीएमसी से कहा कि अगर वह फिरोजशाह कोटला के ओल्ड क्लब हाउस को आईपीएल मैचों के लिये प्रसारक और उसके उपकरणों को समायोजित करने के लिये संरचनात्मक रूप से मजबूत होने का किसी भी प्रकार का कोई प्रमाणपत्र देता है, उस स्थिति में किसी भी दुर्घटना की जिम्मेदारी निगम की होगी। अगर ढांचा गिरता है और जानमाल का नुकसान होता है तो इसकी पूरी जिम्मेदारी निगम और डीडीसीए की ही होगी।

फिरोजशाह कोटला में होने वाले मैचों के आयाेजन पर खतरा

डीडीसीए के अनुसार अगर ओल्ड क्लब हाउस का उपयोग प्रसारण उपकरण रखने और संबंधित व्यक्तियों के लिये नहीं किया जा सकता है तो ऐसे में 23 अप्रैल से होने वाले आईपीएल मैचों का आयोजन फिरोजशाह कोटला में संभव नहीं होगा। दिल्ली हाईकोर्ट ने निगम से कहा है कि अंतिम रिपोर्ट पर उसके किसी वरिष्ठ इंजीनियर के हस्ताक्षर जरूरी हैं। इस मामले में अगली सुनवाई 20 अप्रैल को होगी।

चेन्नई के मैचों को भी पुणे शिफ्ट किया गया था

इससे पहले तमिलनाडु में कावेरी जल के विवाद को लेकर चेन्नई में होने वाले मैचों को भी पुणे शिफ्ट कर दिया गया था। चेन्नई ने 10 अप्रैल को कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ अपना पहला मैच खेला था, लेकिन उस मैच के दौरान काफी विरोध प्रदर्शन हुआ था। स्थानीय लोगों के जोरदार विरोध के कारण अधिकारी मैदान में देरी से पहुंचे और टॉस में भी देरी हुई। इसी वजह से बीसीसीआई को इन मैचों को दूसरी जगह शिफ्ट करने पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ा।

राजीव शुक्ला ने बताया था कि चेन्नई पुलिस ने पूरी सुरक्षा देने का आश्वासन दिया था, जिसके बाद वहां पर मैच आयोजित कराए गए थे। हालांकि, तमिल आंदोलनकारियों के प्रदर्शन की वजह से चेन्नई पुलिस ने आगे सुरक्षा मुहैया कराने से हाथ खड़े कर दिए थे। जिसके बाद पुणे को चेन्नई के होम ग्राउंड के तौर पर इस्तेमाल करने का फैसला किया गया था।

पुणे के मैच भी होंगे शिफ्ट

वहीं अब पुणे में होने वाले दो प्लेऑफ मैचों को किसी दूसरे शहर में शिफ्ट किया जाएगा। आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने इस बात की पुष्टि कर ही है। उन्होंने कहा कि अगले 1-2 दिन में हम इस बात की घोषणा करेंगे कि ये प्ले-ऑफ मैच कहां पर आयोजित किए जाएंगे। ये मैच 23 और 25 मई को खेले जाने वाले हैं। पिछले साल भी सूखे से जूझ रहे महाराष्ट्र में आईपीएल मैच के दौरान मैदान के रख-रखाव में लाखों लीटर पानी खर्च करने को लेकर का विवाद हुआ था।

ये भी पढ़ें: IPL 2018: पुणे में नहीं होंगे आईपीएल के प्लेऑफ मैच, चेन्नई के मैचों का भी हो रहा विरोध

Story first published: Thursday, April 19, 2018, 12:55 [IST]
Other articles published on Apr 19, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X