तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

इशांत शर्मा और रबाड़ा की हो गई वाॅटसन से लड़ाई, वीडियो में देखें पूरा वाक्या

IPL 2019: Argument between Shane Watson and Ishant Sharma takes centre stage| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। आईपीएल मैचों के दाैरान खिलाड़ियों के बीच आपसी बहस होना लाजमी है। कई बार गेंदबाज पिटाई खाने के बाद बल्लेबाजों पर गुस्सा होते नजर आते हैं तो कई बार बल्लेबाज गेंदबाजों का ध्यान भंग करने में पंगे लेते रहते हैं। टूर्नामेंट का पांचवा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फिरोजशाह कोटला मैदा में हुआ। इस दाैरान दिल्ली के दो तेज गेंदबाज इशात शर्मा व कागिसो रबाड़ा के साथ चेन्नई के ओपनर शेन वाॅटसन की लड़ाई देखने को मिली, जिसका पूरा वाक्या बीसीसीआई ने अपनी बेवसाइट पर वीडियो शेयर कर दिखाया।

फिर याद आए युवराज, इस बल्लेबाज ने ठोक दिए लगातार 7 छक्केफिर याद आए युवराज, इस बल्लेबाज ने ठोक दिए लगातार 7 छक्के

वाॅटसन का सबसे पहले इशांत के साथ पंगा पड़ा। यह घटना चेन्नई की पारी के तीसरे ओवर की है। इशांत ने अंबाती रायडू को पांच रन क नीजी स्कोर पर आउट किया। विकेट का जश्न मनाते हुए इशांत दूसरी ओर खड़े वाटसन से जाकर भिड़ गए. इशांत वाटसन को गुस्से से उंगली दिखाते हुए भी दिखाई दिए. इसके बाद दोनों के बीच बहस हुई तभी श्रेयस अय्यर और अंपायर ने आकर दोनों को अलग किया। इसके बाद वाॅटसन की लड़ाई हुइ कागिसो रबाड़ा से। रबाडा छठा ओवर करने आए। पहली ही गेंद पर वाटसन ने एक रन लिया। इस दाैरान बड़ रबाड़ा से टकराते हुए बच गए। लेकिन रबाडा इससे नाराज हो गए। इसके बाद रबाड़ा वाटसन से जाकर भिड़ गए। तभी बीच में अंपायर ने आकर मामला शांत करवाया।

मैच के बाद बाद वाॅटसन ने इशांत के साथ हुई बहस पर बयान दिया। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में ऐसी बाते होती रहती हैं, इशांत उस समय जोश में थे। हमारे बीच हल्की बात हुई थी ना कोई शाब्दिक जंग। बता दें कि वाटसन ने 26 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 44 रनों की पारी खेली। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई ने 4 गेंदे शेष रहते 6 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह चेन्नई की लगातार दूसरी जीत रही, जबकि दिल्ली को पहली हार मिली।

Story first published: Wednesday, March 27, 2019, 12:38 [IST]
Other articles published on Mar 27, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X