तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ICC U19 वर्ल्ड कप टीम में इन 5 भारतीयों को मिली जगह

नई दिल्ली। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर चौथी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया। इस पूरे टूर्नामेंट में भारत ने अजेय रहते हुए शानदार खेल दिखाया और अपना दबदबा कायम रखा। बता दें कि पृथ्वी शॉ से पहले मोहम्मद कैफ, विराट कोहली और उनमुक्त चंद भारत को ये ट्रॉफी जिता चुके हैं। इस कारनामे के बाद अब आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपना दबदबा बनाया है। भारत ने शनिवार को माउंट मौंगानुई (न्यूजीलैंड) में खेले गए फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हरा वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था। अब आईसीसी ने इन भारतीय खिलाड़ियों को अहम स्थान दिया है।

भारत की ओर से टीम के कप्तान पृथ्वी शॉ, (261 रन), प्लेयर ऑफ द मैच (फाइनल) मनजोत कालरा (252 रन), प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट शुभमान गिल (372 रन), लेफ्ट आर्म स्पिनर अनुकूल रॉय (14 विकेट) और तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी (9 विकेट) को जगह मिली है। दिलचस्प बात यह है कि टूर्नामेंट की उपविजेता ऑस्ट्रेलिया का इसमें एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं है।

इस टीम का कप्तान साउथ अफ्रीका के रेनार्ड वान टोंडर को बनाया गया है। उनके अलावा दो और अफ्रीकी खिलाड़ी टीम में रखे गए हैं। जबकि न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के एक-एक खिलाड़ी शामिल हैं।

आईसीसी अंडर-19 विश्वकप टीम: पृथ्वी शॉ (भारत), मनजोत कालरा (भारत), शुबमन गिल (भारत), फिन एलेन (न्यूजीलैंड), रेनार्ड वान टॉन्डर (दक्षिण अफ्रीका) (कप्तान), वंडिल मकविेटू (दक्षिण अफ्रीका) (विकेटकीपर), अनुकूल रॉय (भारत), कमलेश नागरकोटी (भारत), गेराल्ड कोटज़ी (दक्षिण अफ्रीका), कवाईस अहमद (अफगानिस्तान), शहीद अफरीदी (पाकिस्तान)। 12वां खिलाड़ी: एलिक अथानाज़ (वेस्टइंडीज)

Story first published: Sunday, February 4, 2018, 17:12 [IST]
Other articles published on Feb 4, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X