तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

खेल जगत के वो 5 महान खिलाड़ी, जिन्हें साल 2020 ने हमसे छीन लिया

Flashback 2020 : नई दिल्ली। साल 2020 ऐसा है जिसे कभी नहीं भूलाया जा सकता। इसने कई लोगों की जिंदगिया बर्बाद कीं। कोरोनावायरस (Coronavirus) के कहर के कारण ना सिर्फ लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल रहा, बल्कि खेल जगत भी पूरी तरह से ठप रहा। वहीं कई महान खिलाड़ी इस साल दुनिया को अलविदा कहते हुए प्रशंसकों को झटका दे गए। आइए डालें एक नजर जिन्हें 2020 ने महान खिलाड़ियों को हमसे छीन लिया।

Test : सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले 3 भारतीय, लिस्ट में सचिन का दोस्त शामिलTest : सबसे कम पारियों में 1000 रन पूरे करने वाले 3 भारतीय, लिस्ट में सचिन का दोस्त शामिल

कोबे ब्रायंट (Kobe Bryant)

कोबे ब्रायंट (Kobe Bryant)

साल के शुरूआती महीने में ही खेल जगत को बड़ा झटका देने वाली खबर मिली थी। 26 जनवरी 2020 को लीजेंड कोबे ब्रायंट की प्लेन क्रैश में माैत हो गई। उनके साथ उनकी 13 वर्षीय बेटी ने भी जान गंवा दी थी। हादसा कैसे हुआ, इसका अभी तक कारण सामने नहीं आया है। दुनियाभर में अगर बास्केटबॉल के कुल पाँच महानतम खिलाड़ियों का नाम लिया जाए तो कोबे ब्रायंट का नाम प्रमुखता से लिया जाएगा। उनकी उम्र अभी 41 साल की थी। वह 5 बार एनबीए चैंपियन रहे। दो बार ओलंपिक गोल्ड विजेता भी रहे। बास्केटबॉल के इतिहास में उन्हें सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माना जाता है।

डियागो माराडोना (Diego Maradona)

डियागो माराडोना (Diego Maradona)

महान फुटबाॅलर डियागो माराडोना भी इस साल दुनिया को अलविदा कह गए। 25 नवंबर 2020 को 60 वर्षीय माराडोना का हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया था। उनके ब्रेन की सर्जरी हुई थी। घर पर ही डाक्टर उनका इलाज कर रहे थे। वह एक ऐसे खिलाड़ी थे जो गोल भी करते थे और गलतियां भी। माराडोना को 1986 के विश्व कप में उनकी शानदार परफॉर्मेंस की वजह से उन्होंने गोल्डन बॉल का खिताब दिया गया था। उन्हें हैंड ऑफ गॉड भी कहा जाता था।

डीन जोन्स (Dean Jones)

डीन जोन्स (Dean Jones)

आस्ट्रेलिया के पूर्व ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डीन जोन्स भी उस समय दुनिया को अलविदा कह गए जब यूएई में आईपीएल के दाैरान उनकी कमेंट्री का लुफ्त दर्शकों को उठाना था। 24 सितंबर को 59 वर्ष की उम्र में डीन जोंस का निधन हुआ। उन्हें 1980 और 90 के दशक में दुनिया का बेस्ट बल्लेबाज माना जाता था। डीन जोंस ने 52 टेस्ट मैचों में 46.55 की औसत से 3,631 रन बनाए, जिसमें 11 शतक और 14 अर्थशतक शामिल हैं। उन्होंने 164 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6,068 रन बनाए। उन्होंने वनडे में 7 शतक और 46 अर्धशतक लगाए और उनका औसत 44.61 रहा।

चुन्नी गोस्वामी (Chunni Goswami)

चुन्नी गोस्वामी (Chunni Goswami)

भारत के महान पूर्व फुटबॉलर चुन्नी गोस्वामी ने अप्रैल 2020 को 82 वर्ष की उम्र में कोलकाता में अंतिम सांस ली। उन्होंने 1960 के दशक में समर ओलंपिक में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। वह 1962 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के कप्तान थे। गोस्वामी ने भारत के लिए बतौर फुटबॉलर 1956 से 1964 तक 50 मैच खेले। वह बेहतरीन क्रिकेटर भी थे। उन्होंने 1962 और 1973 के बीच 46 प्रथम श्रेणी मैचों में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया।

Story first published: Tuesday, December 22, 2020, 21:30 [IST]
Other articles published on Dec 22, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X