तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

इस साल ODI में स्मिथ ने सबको पछाड़ा, ठोके सबसे ज्यादा शतक

Flashback 2020 : स्पोर्ट्स डेस्क(नोएडा) : साल 2020 में सभी अंतरराष्ट्रीय टीमों ने तय वनडे (ODI) मैच खेल लिए हैं। इस साल 50 ओवर के इस फाॅर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट झटकने का करिश्मा आस्ट्रेलिया के स्पिनर एडम जांपा (Adam Zampa) ने किया जिन्होंने 13 मैचों में 27 विकेट लिए। लेकिन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी आस्ट्रेलिया के ही बल्लेबाज आगे रहे। इस साल वनडे में सबसे ज्यादा तहलका ओपनर आरोन फिंच (Aaron Finch) के बल्ले से देखने को मिला। उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए लेकिन इस साल सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकाॅर्ड स्टीव स्मिथ ने अपने नाम किया।

स्मिथ इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज रहे हैं। उन्होंने 10 मैचों की 9 पारियों में 63..11 की औसत से 568 रन बनाए, जिसमें 55 चाैके व 9 छक्के शामिल रहे। स्मिथ का उच्चत्तम स्कोर 131 रहा। यही नहीं, स्मिथ शतकों के मामले में सबसे आगे रहे। उन्होंने इस साल 2 अर्धशतक के अलावा 3 शतक भी जमाए। गाैर करने वाली बात है कि स्मिथ के तीनों शतक भारत के खिलाफ ही निकले हैं।

Test : वो 3 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए सबसे ज्यादा रनTest : वो 3 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाए सबसे ज्यादा रन

वहीं सर्वाधिक शतकों के मामले में दूसरे नंबर पर फिंच रहे। फिंच ने 5 अर्धशतक के साथ 2 शतक लगाए हैं। हालांकि ओमान के अकीब ल्यास ने भी 2 शतक जमाए हैं। फिंच वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। फिंच ने 56.08 की औसत से 13 मैचों की 13 पारियों में 673 रन बनाए हैं। इसके अलावा फिंच के बल्ले से 65 चाैके व 14 छक्के रहे। इस साल इस फाॅर्मेट में काैन बल्लेबाज ज्यादा रन बरसाता है, इसके लिए फिंच-स्मिथ के बीच टक्कर थी, लेकिन फिंच आगे निकलने में कामयाब हो गए।

स्मिथ के बल्ले से निकले 3 शतक-
19 जनवरी- भारत के खिलाफ चिन्नास्वामी में 131 रन
27 नवंबर- भारत के खिलाफ सिडनी में 105 122 रन
2 दिसंबर- भारत के खिलाफ सिडनी में 104 रन

Story first published: Thursday, December 17, 2020, 13:10 [IST]
Other articles published on Dec 17, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X