नई दिल्ली। साल 2020 खत्म होने पर है। हालांकि इस साल कोरोनावायरस के कहर के कारण क्रिकेट को काफी नुकसान झेलना पड़ा। लेकिन जितने भी मुकाबले हुए वो दिलचस्प रहे। किस खिलाड़ी ने कितने रन बरसाए कितने नहीं, यह जानना हर क्रिकेट प्रेमी चाहता। भारतीय टीम ने इस साल 11 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 11 जीते हैं तो 9 हारे हैं। खास बात यह है कि इन मुकाबलों में बल्लेबाजों का प्रदर्शन भी शानदार रहा। ऐसे में आज हम आपको उन 3 भारतीय बल्लेबाजों के नाम बताएंगे जिन्होंने इस साल टी20 मैचों में सबसे ज्यादा छक्के लगाए।
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली यूं तो चाैकों की बरसात करते हैं, लेकिन इस साल उन्होंने छक्कों की बरसात भी की। कोहली इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। कोहली ने इस साल खेले 10 मुकाबलों की 9 पारियों में 295 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 10 छक्के निकले हैं।
IND vs AUS : इन 3 खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज में मौका मिलना है मुश्किल
श्रेयस अय्यर
पिछले डेढ वर्षों से युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मध्यक्रम में अहम भूमिका निभाई। ये खिलाड़ी इस साल टी20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 3 बल्लेबाजों की सूची में भी शामिल हैं। उन्होंने इस साल 10 मुकाबलों में 203 रन बनाये हैं और इस दौरान उन्होंने 11 छक्के जड़े हैं।
टाॅप-5 भारतीय गेंदबाज, जिन्होंने इस साल वनडे में सर्वाधिक विकेट लिए
केएल राहुल
अगर इस साल जिस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया तो वो केएल राहुल हैं। राहुल ने ना सिर्फ बल्ले से बल्कि विकेटकीपिंग में भी अहम भूमिका निभाई। भारत के लिए इस साल राहुल ने 11 टी20 मैच खेले, जिसकी 10 पारियों में 404 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 13 छक्के लगाए हैं। राहुल ने इस साल 4 अर्धशतक भी टी20 में लगाए हैं।