तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

दुनिया के टाॅप-5 गेंदबाज, जिन्होंने ODI में इस साल लिए सर्वाधिक विकेट

Flashback 2020 : स्पोर्ट्स डेस्क। साल 2020 कोरोनावायरस (Coronavirus) के प्रकोप के कारण कईयों के लिए सही नहीं गया। लोगों का घरों से बाहर निकलना रहा तो वहीं खेल जगत भी इसका शिकार हुआ। कई महीनों तक क्रिकेटरों को मैदान से दूर रहकर घर बैठना पड़ा, लेकिन अब कड़े नियमों के तहत क्रिकेट (Cricket) फिर से पटरी पर लाैट चुका है। इस साल कई मैच कैंसिल हुए, लेकिन जितने भी हुए उनमें किए गए उच्च प्रदर्शन के बारे में जिक्र करना अहम है। काैन से खिलाड़ी ने इस साल क्या किया, यह जानने के लिए हर कोई उत्सुक रहता है। आज हम आपको दुनिया के 5 टाॅप गेंदबाजों के नाम बताएंगे, जिन्होंने इस साल अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लिए।

खेल जगत के वो 5 महान खिलाड़ी, जिन्हें साल 2020 ने हमसे छीन लियाखेल जगत के वो 5 महान खिलाड़ी, जिन्हें साल 2020 ने हमसे छीन लिया

1. एडम जांपा (Adam Zampa)

1. एडम जांपा (Adam Zampa)

इस साल वनडे में सबसे ज्यादा विकेट आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के युवा स्पिनर एडम जांपा ने चटकाए हैं। जांपा ने इस साल कुल 13 मुकाबले खेले और इस दाैरान उन्होंने 27 विकेट अपने नाम किए। दो बार पारी में जांपा ने 4 विकेट हासिल करने का काम किया है। उनका बेस्ट प्रदर्शन 54 रन देकर 4 विकेट रहा, जबकि इकोनोमी रेट 5 का रहा। जांपा ने 128 ओवर फेंके, जिसमें 641 रन दिए।

2. अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph)

2. अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph)

लिस्ट में दूसरे स्थान पर रहे हैं विंडीज के धाकड़ गेंदबाज अल्जारी जोसेफ, जिन्होंने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस साल महज 6 ही मैच खेले हैं, जिसमें 18 विकेट चटकाए। जोसेफ ने तीन बार 4-4 विकेट हासिल किए। उनका बेस्ट प्रदर्शन 32 रन देकर 4 विकेट रहा है। अल्जारी जोसेफ ने 4.41 की इकोनमी रेट से रन खर्च किए। उन्होंने 60 ओवर फेंकते हुए 265 रन दिए।

टाॅप-5 भारतीय गेंदबाज, जिन्होंने इस साल वनडे में सर्वाधिक विकेट लिए

3. जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)

3. जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood)

वहीं आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अपनी सटीक लाइन और लेंथ से विपक्षी बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं। हेजलवुड ने इस साल 10 मैच खेलते हुए 16 विकेट लिए। उनका इस साल 26 रन देकर 3 विकेट लेना बेस्ट प्रदर्शन रहा है। उन्होंने 5 की इकोनोमी रेट से रन खर्च किए। हेजलवुड ने 98.3 ओवर फेंकते हुए 493 रन दिए हैं।

आकाश चोपड़ा ने चुनी दशक की बेस्ट T-20 टीम, शामिल किए 7 गेंदबाज

4. पैट कमिंस (Pat Cummins)

4. पैट कमिंस (Pat Cummins)

चाैथे नंबर पर हैं आस्ट्रेलिया के ही तेज गेंदबाज पैट कमिंस। उन्होंने हर प्रारूप में इस साल धाकड़ गेंदबाजी की है। कमिंस ने इस साल 11 वनडे मुकाबले खेले और कुल 15 विकेट लिए। इस दौरान उनका बेस्ट 25 रन देकर 3 विकेट रहा। उन्होंने 5.74 की इकोनोमी रेट से रन खर्च किए। उन्होंने 103 ओवर फेंकते हुए 592 रन दिए।

5. बिलाल खान (Bilal Khan)

5. बिलाल खान (Bilal Khan)

ओमान के गेंदबाज बिलाल खान भी टाॅप-5 में शामिल होने के लिए कामयाब हुए हैं। उन्होंने इस साल 6 वनडे मैचों में 14 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट 49 रन देकर 4 विकेट रहा। बिलाल का इकोनोमी रेट 4.28 रहा। उन्होंने 53 ओवर में 227 रन दिए।

Flashback 2020 : इस साल IPL में इन 5 बल्लेबाजों ने किया निराश, लिस्ट में 3 भारतीय

Story first published: Thursday, December 24, 2020, 13:12 [IST]
Other articles published on Dec 24, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X