तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वॉर्न का हुआ बाइक एक्सीडेंट, बेटा भी था साथ में

सिडनी। ऑस्ट्रेलियाई स्पिन-बॉलिंग आइकन शेन वार्न का रविवार बाइक एक्सीडेंट हुआ। वार्न अपने बेटे जैक्सन के साथ बाइक चला रहे थे और बाइक से फिसल गए थे। उनके बेटे को भी कुछ चोटें आई हैं। सिडनी माॅर्निंग हेराल्ड ने न्यूज काॅर्प के हवाले से यह खबर दी। वार्न जब बाइक से गिरे तो 15 मीटर तक फिलते चले गए थे। हालांकि वाॅर्न तुरंत अस्पताल नहीं गए थे, क्योंकि उनके शरीर के किसी हिस्से में गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन सोमवार सुबह वह चेकअप के लिए अस्पताल गए जब उन्हें थोड़ा दर्द महसूस होने लगा।

यह भी पढ़ें- धोनी IPL 2022 में खेलेंगे अंतिम मैच, फिर ये विदेशी खिलाड़ी बनेगा कप्तान, हुई भविष्यवाणी

कमेंट्री बॉक्स में वापसी करने के लिए तैयार है

कमेंट्री बॉक्स में वापसी करने के लिए तैयार है

द एज के अनुसार दुर्घटना के बाद शेन वार्न ने कहा, "मैं थोड़ा पस्त और चोटिल और बहुत दुखी हूं।" हालांकि, वार्न पहले एशेज टेस्ट मैच के लिए कमेंट्री बॉक्स में वापसी करने के लिए तैयार है, जो 8 दिसंबर 2021 को गाबा में शुरू होने वाला है। शेन वार्न अब तक के सबसे महान गेंदबाजों में से एक हैं। लेग-स्पिन के जादूगर ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 145 टेस्ट और 194 एकदिवसीय मैच खेले। वॉर्न ने टेस्ट में 708 विकेट लिए, जबकि एकदिवसीय प्रारूप में 293 विकेट लिए। वार्न ने अपने शानदार करियर में कुल 38 बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं और वह उस विजयी ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे जिसने 1996 और 1999 का विश्व कप भी जीता था।

राजस्थान को आईपीएल खिताब दिलाया

राजस्थान को आईपीएल खिताब दिलाया

वॉर्न ने 1999 वर्ल्ड कप के फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता था। वॉर्न ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच साल 2007 में कंगारुओं के लिए खेला था। शेन वार्न इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का भी हिस्सा थे और उन्होंने वर्ष 2008 में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को अपना पहला और एकमात्र आईपीएल खिताब दिलाया। उनके लाैट जाने के बाद राजस्थान ने 11 सीजन खेले, परंतु खिताब जीतने में सफलता नहीं मिली है। वाॅर्न ने आईपीएल के 55 मैचों में 7.27 की इकोनॉमी रेट से 57 विकेट लिए हैं।

विवादों में रहे चुके हैं वॉर्न

विवादों में रहे चुके हैं वॉर्न

बता दें कि शेन वॉर्न कई विवादों में रहे हैं। उनके ऊपर ड्रग्स लेने का आरोप भी लगा था, साथ ही सेक्स स्कैंडल में भी उनका नाम आया। इन्हीं हरकतों के चलते उन पर बैन भी लगा था। साल 2003 में साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाले क्रिकेट विश्व कप से पहले वह ड्रग्स टेस्ट में फेल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा था।

Story first published: Monday, November 29, 2021, 12:01 [IST]
Other articles published on Nov 29, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X