तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कोरोना से जूझ रहे पूर्व भारतीय क्रिकेटर की हालत बिगड़ी, वेंटिलेटर पर किया गया शिफ्ट

Chetan Chauhan's medical condition has deteriorated after suffering kidney failure | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस ने भारत में भी हाहाकार मचा रखा है। पिछले कुछ दिनों में भारत में रोज औसतन 50 हजार नये केस आ रहे हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिग्गज खिलाड़ी चेतन चौहान की हालत बिगड़ गई है जिसके चलते उन्हें वेंटिलेटर (लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम) पर शिफ्ट किया गया है। उल्लेखनीय है कि चेतन चौहान को पिछले महीने कोरोना हो गया था जिसके बाद उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

और पढ़ें: ENG vs PAK,2nd Test: रिजवान के अर्धशतक ने बचाई पाकिस्तान की इज्जत, खराब रोशनी से रुका मैच

हालांकि उनकी हालत में कोई सुधार हो पाता इससे पहले ही उनकी किडनी और ब्लड प्रेशर की समस्याओं ने इस खिलाड़ी की हालत खराब कर दी जिसके बाद उन्हें शुक्रवार को वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुक्रवार को जब उनकी हालत में सुधार नही हो रहा था तो उन्हें गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में शिफ्ट किया गया।

और पढ़ें: PCB ने मोहम्मद यूसुफ-अब्दुल रज्जाक को दिया पाकिस्तानी टीम के प्रदर्शन का जिम्मा

यूूपी के खेल मंत्री रह चुके हैं चेतन चौहान

यूूपी के खेल मंत्री रह चुके हैं चेतन चौहान

चेतन चौहान (72) दो बार बीजेपी के लोकसभा सांसद रह चुके हैं। पिछले साल तक वह योगी कैबिनेट में खेल मंत्री थे। उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में चौहान के पास सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय हैं। जुलाई में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्‍हें एसजीपीजीआई में एडमिट कराया गया था।

हाल ही में यूपी के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा मंत्री रहीं कमल रानी वरुण का पिछले हफ्ते 2 अगस्त को निधन हो गया था। वह यूपी की कैबिनेट मंत्री थीं और उन्हें भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एसजीपीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

ओवल में तोड़ा था बड़ा रिकॉर्ड

ओवल में तोड़ा था बड़ा रिकॉर्ड

उल्लेखनीय है कि चेतन चौहान को सुनील गावस्कर के साथ एक सफल सलामी बल्लेबाजी जोड़ी के रूप में जाना जाता है जिन्होंने मिलकर टेस्ट क्रिकेट में 3 हजार रन बनाये। इन दोनों के बीच साल 1979 में ओवल के मैदान पर हुई साझेदारी को बेहद यादगार माना जाता है। इस जोड़ी ने मिलकर भारत के लिये पहले विकेट के लिये 213 रनों की साझेदारी की और उस समय की 203 रनों की सबसे लंबी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड तोड़ा था।

पूरे करियर में नहीं लगा सके एक भी शतक

पूरे करियर में नहीं लगा सके एक भी शतक

गौरतलब है कि चेतन चौहान ने भारत के लिये साल 1969 में अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया और 1978 में अपना पहला वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला। इस दौरान उन्होंने 40 टेस्‍ट और 7 वनडे मैचों में शिरकत कर 2000 टेस्ट रन और 153 वनडे रन बनाये। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में अच्छा खासा योगदान देने के बावजूद चेतन चौहान कभी भी अपने पूरे करियर में एक भी शतक नहीं लगा सके। वह टेस्‍ट क्रिकेट में इतिहास में बिना एक भी शतक जड़े 2 हजार से अधिक बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे।

घरेलू क्रिकेट में ठोंके 11 हजार से ज्यादा रन

घरेलू क्रिकेट में ठोंके 11 हजार से ज्यादा रन

वहीं घरेलू क्रिकेट में दिल्‍ली और महाराष्‍ट्र का प्रतिनिधित्‍व करते हुए भी उन्‍होंने काफी रन बनाए, 179 फर्स्‍ट क्‍लास मैचों में 40.22 की औसत से चेतन चौहान ने 11 हजार 143 रन बनाए। फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट में उनके नाम 21 शतक और 59 अर्धशतक है। उन्‍होंने 1981 में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार इंटरनेशनल मैच खेला था और इस दौरे के बाद उन्‍हें टीम से बाहर कर दिया गया था और फिर उनकी टीम में कभी वापसी नहीं हो पाई।

Story first published: Sunday, August 16, 2020, 18:06 [IST]
Other articles published on Aug 16, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X