तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

नहीं रहे 100 शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज, बनाये थे 39000 रन

Former England batsman John Edrich who scored 103 first-class centuries dies at 83: नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज और दिग्गज खिलाड़ी जॉन एडरिच (John Edrich) का क्रिसमस के दिन 83 की उम्र में निधन हो गया। इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने 1963 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेला था और 1976 में अपना आखिरी मैच भी वेस्टइंडीज के खिलाफ ही खेला था। जॉन एडरिच (John Edrich) दुनिया के उन कुछ गिने चुने खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अपने काउंटी करियर के दौरान शतकों का शतक लगाने का कारनामा किया था।

जॉन एडरिच (John Edrich) ने सरे के लिये काउंटी क्रिकेट में 103 शतक लगाने का काम किया और उनके निधन पर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने शोक प्रकट किया है।

और पढ़ें: Boxing Day Test: भारतीय बल्लेबाजों के समर्थन में उतरे पूर्व चयनकर्ता, जानें क्या बोले

जॉन एडरिच (John Edrich) की मौत पर ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टाॅम हैरिसन ने कहा, 'जाॅन इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे निडर ओपनर में से एक थे जिसे हमनें आज खो दिया। वह कुछ उन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने इंग्लैंड के लिये 5000 से ज्यादा रन बनाने का काम किया। जॉन की तरफ से 1965 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई उनकी 310 रनों की नाबाद पारी आज भी टेस्ट क्रिकेट का पांचवा सबसे बड़ा स्कोर है, जो कि हमेशा उनको याद रखेंगे।'

वहीं इस दिग्गज बल्लेबाज के निधन पर सरे ने बयान जारी करते हुए कहा,'जाॅन एडरिच (John Edrich) हमारे क्लब का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज कराने वाले सबसे महान खिलाड़ियों में से एक थे। उनका निधन होना हमारे लिये एक दुखद पल है।'

और पढ़ें: BCCI ने चेतन शर्मा को बनाया भारतीय टीम का नया मुख्य चयनकर्ता, चयन समिति में शामिल हुए यह दो खिलाड़ी

गौरतलब है कि जॉन एडरिच (John Edrich) ने इंग्लैंड की तरफ से खेलते हुए 77 टेस्ट मैचों में 43.54 की औसत से 5318 रन बनाने के अलावा काउंटी क्रिकेट में 39,000 से ज्यादा रन बनाने का काम किया। इतना ही नहीं एडरिच (John Edrich) ने फर्स्ट क्लास मैचों में 103 शतक लगाने का काम भी किया।

वहीं इस दिग्गज खिलाड़ी के निधन पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बाॅथम ने दुख प्रकट करते हुए ट्वीट किया, 'क्रिसमस की मॉर्निंग पर एक बुरी खबर मिली, मुझे बताया गया कि जाॅन एडरिच (John Edrich) का निधन हो गया है। वह एक शानदार व्यक्ति थे जिनके साथ मुझे अच्छा समय बिताने का मौका मिला।'

Story first published: Friday, December 25, 2020, 19:44 [IST]
Other articles published on Dec 25, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X