तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पूर्व महान गेंदबाज ने कहा- अगर ऐसा हुआ तो जल्दी खत्म हो जाएगा बुमराह का करियर

Ian Bishop predicts Jasprit Bumrah' career may end soon due to workload | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम की बल्लेबाजी शुरू से मजबूत रही है, लेकिन गेंदबाजी विभाग को लेकर है चिंता बनी रहती थी। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों में, इसकी टेंशन भी खत्म हो चुकी है। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने विदेशी पिचों पर कहर भरपाते हुए टीम इंडियां को ऊपर तक ले आने का बखूबी काम किया। खासकर बुमराह, जिनकी याॅर्कर की पूरी दुनिया दीवानी है। बुमराह तीनों फाॅर्मेट में घातक गेंदबाजी करते हैं। ज्यादा वर्कलोड होने पर वो कई बार मासपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर हो जाते हैं। इस बीच विंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने बुमराह को लेकर कहा कि अगर वो तीनों फाॅर्मेट में लगातार खेलते रहे तो उनका क्रिकेट करियर जल्दी खत्म हो जएगा।

सचिन या सहवाग, वसीम जाफर ने चुना अपना पसंदीदा बल्लेबाजसचिन या सहवाग, वसीम जाफर ने चुना अपना पसंदीदा बल्लेबाज

ऐसा टैलेंट हमेशा नहीं मिलते है

ऐसा टैलेंट हमेशा नहीं मिलते है

बिशप ने कहा, ''अगर बुमराह हर फॉर्मैट के सभी मैच खेले, तो आप उनसे यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वो ज्यादा समय तक क्रिकेट खेल पाएंगे। बुमराह उन कम तेज गेंदबाजों में शुमार हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मैट में शानदार प्रदर्शन किया हो, लेकिन आप ये उम्मीद नहीं कर सकते कि वो लंबे समय तक खेलेंगे। किसी खिलाड़ी का शरीर इतना ज्यादा काम नहीं सकता है। आपको ऐसे टैलेंट को अच्छे तरीके से इस्तेमाल किया जाना चाहिए, क्योंकि ऐसा टैलेंट हमेशा नहीं मिलते है।''

भारतीय क्रिकेट का यह नया युग है

भारतीय क्रिकेट का यह नया युग है

इसके अलावा बिशप ने भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह एक नया युग है। बिशप ने कहा कि जब हम भारतीय क्रिकेट में तेज गेंदबाजी आक्रमण की बात करते हैं तो एक नया युग देखा जा रहा है। बिशप के अनुसार, एक टीम स्पिनरों पर भरोसा नहीं कर सकती है, खासकर विदेशी परिस्थितियों में। सोनी टेन के पिट स्टॉप शो में इयान बिशप ने कहा, "भारत इस तेज गेंदबाजी पुनर्जागरण में सबसे आगे है, क्योंकि वे स्पष्ट रूप से इस साल पहले पहचाने गए थे।''

एक टीम स्पिनरों पर भरोसा नहीं कर सकती

एक टीम स्पिनरों पर भरोसा नहीं कर सकती

उन्होंने आगे कहा, ''अगर आप दुनिया की नंबर एक टीम बनना चाहते हैं तो आप सिर्फ अपने स्पिनरों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं क्योंकि जब आप वेस्टर्न देशों के दौरे पर जाते हैं तो आपको तेज गेंदबाजों की जरूरत होती ही है और टीम इंडिया को वैसे तेज गेंदबाज मिल गए हैं।'''

Story first published: Saturday, July 4, 2020, 10:54 [IST]
Other articles published on Jul 4, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X