तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बयान- 'विश्वास नहीं होता, पंत के बारे में इतनी बातें हो रही हैं'

नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी जैसे नाम की जगह लेने के लिए प्रबल दावेदार ऋषभ पंत के लिए अब इतने बड़ी अपेक्षाओं पर खरा उतरने का दबाव हर मैच के साथ बढ़ता जा रहा है। वे ना केवल खराब शॉट चयन के चलते वह लगातार सोशल मीडिया पर फैन्स और टॉप टीम मैनेजमेंट की आलोचना का सामना कर रहे हैं बल्कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने भी अपना रुख साफ करते हुए बता दिया है कि उसकी नजर ऋषभ पंत के अलावा 3 और विकेटकीपर बल्लेबाज पर भी है। इसका मतलब साफ है कि पंत के लिए लगातार संदेश यह है कि वे जल्द से जल्द अपनी कमजोरियों पर काम करें और टीम में अपनी बल्लेबाजी के जरिए मध्यक्रम को स्थिरता प्रदान करें।

'पंत के बारे में हो रही हैं बहुत ज्यादा बातें'

'पंत के बारे में हो रही हैं बहुत ज्यादा बातें'

इन सबके बीच भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का मानना है कि इस युवा विकेटकीपर को बहुत ही ज्यादा दबाव में ला दिया गया है जिससे की उनका खेल प्रभावित हो सकता है। अगरकर ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, 'मुझे यकीन नहीं होता कि जिस खिलाड़ी ने टेस्ट मैचों में दो शतक जड़ दिए हों, उसके बारे में इतनी बातें की जा रही हैं। टी20 में आपको दिक्कत इसलिए हो सकती है क्योंकि आपको शॉट खेलने होते हैं और गेंद हिट करने के लिए होती है, शायद पंत उस तरह से ये काम नहीं कर पाए जैसा की वे चाहते हैं।'

'टीम मैनेजमेंट तय करे पंत का रोल'

'टीम मैनेजमेंट तय करे पंत का रोल'

अगरकर ने इस दौरान यह भी कहा कि टीम मैनेजमेंट को पंत को नीचे भेजना चाहिए, जहां पर उनके पास खुलकर खेलने की आजादी हो। जबकि नंबर चार पर श्रेयस अय्यर को बल्लेबाजी करनी चाहिए। अगरकर ने सवाल उठाते हुए कहा, 'आपको तय करना होगा कि आप पंत के साथ क्या चाहते हैं, आप उनको नंबर चार पर बल्लेबाजी कराके पूरी पारी में बैटिंग कराना चाहते हैं या फिर उनको एक ऐसे बल्लेबाज के रूप में देखना चाहते हैं जो अपना प्रभाव मैच में छोड़ सके और आप इन शॉर्ट तरीकों से आउट होने के लिए फिर तैयार रहें?'

INDvsSA : मात्र 4 रन बनाते ही धवन बना देंगे खास रिकाॅर्ड, 3 भारतीय ही कर पाए हैं ऐसा

बेंगलुरु में एक बार फिर पंत पर नजर-

बेंगलुरु में एक बार फिर पंत पर नजर-

अगरकर ने साफ कहा कि टीम को पंत से अतिरिक्त दबाव हटा लेना चाहिए क्योंकि वह अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत ज्यादा युवा हैं और उनके अंदर भारत के लिए मैच जिताने की क्षमता है। आपको बता दें कि पंत फिलहाल भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में खेल रहे हैं। इस सीरीज के दूसरे मैच में भी पंत कुछ खास नहीं कर पाए थे और केवल 4 बनाकर चलते बने थे, जिसके चलते एक बार फिर से सोशल मीडिया पर धोनी को टीम में लाने की वकालत होने लगी है। भारत अब इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 22 सितंबर को बेंगलुरु में खेलेगा। फिलहाल भारत 1-0 की बढ़त से आगे चल रहा है।

Story first published: Sunday, September 22, 2019, 7:48 [IST]
Other articles published on Sep 22, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X