तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'इस खिलाड़ी जैसा खेलने का सपना था,' इंजमाम उल हक ने बताया पाकिस्तान के नं 1 ODI प्लेयर का नाम

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक इंजमाम उल हक ने मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट के सुनहरे दिनों को याद करते हुए वनडे क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज के बारे में बताया जिसने उनके देश के लिये खेला। अपने यू-ट्यूब चैनल पर पाकिस्तान के सार्वकालिक नंबर 1 वनडे बल्लेबाज के बारे में बात करते हुए इंजमाम ने तारीफों के पुल बांधे। इंजमाम उल हक का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर जैसा दूसरा खिलाड़ी पैदा नहीं हुआ और वह पाकिस्तान के लिये खेलने वाले नंबर वन वनडे बल्लेबाज रहे।

और पढ़ें: अजिंक्य रहाणे का खुलासा, बताया- न्यूजीलैंड में क्यों फ्लॉप हुए थे भारतीय बल्लेबाज

इंजमाम उल हक ने सईद अनवर के शॉट सेलेक्शन और तकनीक की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के लिये खेलते हुए ऐसे शॉटस लगाये जिसके बारे में लोगो ने सपने में नहीं सोचा था और वह पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में अब तक हुए सभी बल्लेबाजों में नंबर 1 हैं।

और पढ़ें: IPL 2020: बिना दर्शकों के खेले जायेंगे आईपीएल मैच, जानें क्यों महाराष्ट्र में टिकट नहीं बेचेगी BCCI

सईद अनवर के जैसे बल्लेबाजी करने का सपना देखते थे

सईद अनवर के जैसे बल्लेबाजी करने का सपना देखते थे

पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर ने अपने देश के लिये 247 वनडे मैच खेलकर 8824 रन बनाये थे, इस दौरान उन्होंने 20 शतक और 43 अर्धशतक भी जड़े थे। सईद अनवर ने अपने वनडे करियर के दौरान भारत के खिलाफ ही वनडे का सर्वोच्च स्कोर बनाया था। 1997 में चेन्नई के मैदान पर उन्होंने 194 रनों की पारी खेली थी जो कि वनडे में काफी सालों तक किसी भी बल्लेबाज की ओर से बनाया गया निजी सर्वश्रेष्ठ स्कोर था।

सईद अनवर की तारीफ करते हुए इंजमाम ने कहा,' हमारा सपना था कि हम उनके जैसी बल्लेबाजी कर सकें। हम रात में जिस तरह के शॉट लगाने के सपने देखा करते थे वो मैदान पर अगली सुबह उस तरह के शॉट खेला करते थे।'

सईद अनवर जितना टैलेंट पाकिस्तान में किसी के पास नहीं

सईद अनवर जितना टैलेंट पाकिस्तान में किसी के पास नहीं

इंजमाम ने सईद अनवर के बारे में बात करते हुए कहा कि लोग कहते हैं कि पाकिस्तानी बल्लेबाजों में मेरे पास बहुत अधिक टैलेंट था लेकिन मैं उसके हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सका लेकिन मेरा मानना है कि जैसा टैलेंट सईद अनवर के पास था वैसा किसी और के पास नहीं हुआ है।

उन्होंने कहा,' जब वह मैदान पर बल्लेबाजी करते थे तो क्रिकेट बहुत आसान लगती थी। गेंद न तो सीम करती लगती और न ही स्विंग करती नजर आती। जब मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो मैंने उसका काफी मजा लिया। वह किसी भी गेंदबाज को दबाव में लाकर दूसरे बल्लेबाज के लिये बैटिंग आसान बना देते थे।'

पाकिस्तान के नंबर 1 बल्लेबाज हैं सईद अनवर

पाकिस्तान के नंबर 1 बल्लेबाज हैं सईद अनवर

गौरतलब है कि इंजमाम उल हक ने अपने वनडे करियर के दौरान सईद अनवर से ज्यादा रन बनाये और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनें। उन्होंने अपने करियर के दौरान पाकिस्तान के लिये 11739 वनडे रन बनाये और पाकिस्तान के लिये 10 हजार या उससे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी बनें।

सईद अनवर की तारीफ करते हुए इंजमाम ने कहा,' मुझे नहीं लगता कि सईद अनवर के बाद पाकिस्तान में कलाइयों का इतना अच्छा इस्तेमाल करने वाला दूसरा कोई बल्लेबाज हुआ है। मेरे हिसाब से पाकिस्तान क्रिकेट में सईद अनवर से बड़ा कोई वनडे खिलाड़ी नहीं हुआ है। अगर आप वनडे इलेवन की टीम तैयार करते हैं तो वह उसमें पूरी तरह फिट बैठते हैं, उन्होंने पाकिस्तान में विस्फोटक खेल की शुरुआत की थी।'

Story first published: Friday, March 13, 2020, 6:58 [IST]
Other articles published on Mar 13, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X