तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

काइल एबॉट ने एक मैच मे 17 विकेट लेकर रचा इतिहास, पिछले 63 साल का बेस्ट प्रदर्शन

नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज काइल एबॉट की चर्चा क्रिकेट गलियारों में हॉट टॉपिक की मानिंद हो रही है। एबॉट ने इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन के तहत खेले जा रहे एक फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में कमाल कर दिया है। यह मुकाबला साउथैंप्टन में खेला गया और हैंपशायर के लिए खेलते हुए एबॉट ने समरसेट के खिलाफ अपनी गेंदबाजी का कहर पूरे मैच में इस कदर बरपाया है कि वे मैच की पहली पारी से ही चर्चाओं में बने हुए हैं। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने समरसेट के खिलाफ 18.4 ओवर 40 रन देकर कुल 9 बल्लेबाजों को आउट किया और अब दूसरी पारी में भी कहर बरपाकर रिकॉर्ड बना दिया है।

इंग्लिश जमी पर आया प्रोटियाज तूफान-

इंग्लिश जमी पर आया प्रोटियाज तूफान-

दूसरी पारी में विपक्षी टीम के 8 बल्लेबाज एबॉट की गेंदबाजी के शिकार बने। इस तरह से उन्होंने इस मैच में 86 रन देकर 17 विकेट चटकाए। एबॉट का यह प्रदर्शन प्रथम श्रेणी मैचों में किया गया अब तक का 10वां बेस्ट प्रदर्शन है और पिछले 63 सालों में किया गया बेस्ट फर्स्ट क्लास क्रिकेट प्रदर्शन भी है। इससे पहले साल 1956 में इंग्लैंड के जिम लेकर ने ओल्ड ट्रैफर्ड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 रन देकर 19 विकेट चटकाए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 37 रन पर 9 विकेट झटके थे, उसके बाद दूसरी पारी में 53 रन देकर कंगारू टीम के पूरे 10 खिलाड़ियों को आउट किया था। बाद में अनिल कुंबले ने पाकिस्तान के खिलाफ एक पारी में दस विकेट लेकर जिम के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

जिम लेकर के नाम है बेस्ट प्रदर्शन का रिकॉर्ड

जिम लेकर के नाम है बेस्ट प्रदर्शन का रिकॉर्ड

लेकिन अगर एक पूरे मैच में किए गए बेस्ट प्रदर्शन की बात की जाए तो जिम लेकर का 19 विकेट लेने का रिकॉर्ड आज भी कायम है और किसी एक टेस्ट मैच में यह आज तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इंग्लैंड ने यह मैच 170 रनों से अपने नाम किया था। वहीं, साउथैंप्टन में खेले गए इस मैच में हैंपशायर ने 136 रन से जीत दर्ज की। काइली एबॉट ने पहली पारी में समरसेट के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया। बता दें कि विपक्षी टीम समरसेट की ओर से भारत के पूर्व टेस्ट ओपनर मुरली विजय भी खेल रहे हैं और वे पहली पारी में एबॉट का पहला शिकार बने थे और बिना खाता खोले आउट हो गए थे।

मोहाली टी-20 में चैंपियन बनकर उभरे कोहली, सर्वाधिक रनों के साथ बनाए ये बड़े रिकॉर्ड

यहां देखें VIDEO-

साथ ही यह 1996 के बाद से हैंपशायर की ओर से किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हैंपशायर के लिए 1996 में कार्डिगन कोनोर ने 38 रन देकर 9 विकेट लिए ‌थे। इस मैच की पहली पारी में हैंपशायर की टीम 196 रन ही बना सकी थी, जिसके जवाब में समरसेट की टीम 142 रन पर सिमट गई। एबॉट के अलावा फिडेल एडवर्ड्स ने एक विकेट लिया। हैंपशायर ने अपनी दूसरी पारी में 226 रन बनाए। काइल एबॉट (25) ने बल्ले से भी योगदान दिया और 9वें विकेट के लिए कप्तान जेम्स विंसी (142) के साथ 119 रन की साझेदारी की। इस पूरे मैच में जिस तरह से साउथैंप्टन की पिच ने बर्ताव किया है उससे साफ झलकता है कि यह तेज गेंदबाजों के अनुकूल है। एबॉट ने परिस्थितियों का बखूबी फायदा उठाया और किसी भी बल्लेबाज को टिककर नहीं खेलने दिया।

Story first published: Thursday, September 19, 2019, 8:56 [IST]
Other articles published on Sep 19, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X