तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान को मिलेगा यह बड़ा सम्मान, बनेंगे चौथे कैरिबियाई खिलाड़ी

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड को खेल में उनके महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए ब्रिटेन सरकार ने उन्हें 'सर' की उपाधि देने का फैसला किया है। ब्रिटेन सरकार के इस फैसले के बाद अब क्लाइव लॉयड की जगह वह 'सर' क्लाइव लॉयड कहलाएंगे। 75 साल के क्लाइव लॉयड को नाइटहु़ड की उपाधि दिये जाने के इस फैसले की जानकारी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर देते हुए उन्हें इस बात की बधाई दी।

वेस्टइंडीज बोर्ड ने अपने ट्वीट मे लिखा, 'वेस्टइंडीज के महान कप्तान क्लाइव लॉयड को बधाई। नए साल पर क्रिकेट में योगदान के लिए उन्हें नाइटहुड दिया जाएगा।'

और पढ़ें: दानिश कनेरिया मामले पर शोएब अख्तर का यू-टर्न, कहा- मेरे बयान का गलत मतलब निकाला गया

गौरतलब है कि साल 1974 से 1985 तक कैरेबियाई क्रिकेट टीम की कप्तानी करने वाले क्लाइव लॉयड के नेतृत्व में वेस्टइंडीज ने लगातार 2 विश्व कप जीते थे। वह इस उपाधि को हासिल करने वाले चौथे कैरिबियाई खिलाड़ी बनेंगे। क्लाइव लॉयड से पहले गैरी सोबर्स, एवर्टन वीक्स और विवियन रिचडर्स को नाइटहुड की उपाधि मिल चुकी है।

क्लाइव लॉयड ने वेस्टइंडीज के लिये खेलते हुए 110 टेस्ट मैचों में कुल 7515 रन बनाए। टेस्ट मैचों की बात करें तो लॉयड की देखरेख में कैरेबियाई टीम ने लगातार 26 टेस्ट मैच जीते थे।

और पढ़ें: Ranji Trophy: जब गेंदबाजी कर ऑलराउंडर बने चेतेश्वर पुजारा, खुद शेयर किया वीडियो

क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद लॉयड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के कोच के तौर पर काम किया और फिर आईसीसी से जुड़े। आपको बता दें कि इंग्लैंड की सरकार ने विश्व कप जिताने वाली टीम के खिलाड़ियों को अपनी 2019 की ऑनर्स लिस्ट में शामिल किया है और इसी इवेंट के दौरान बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन और जोस बटलर जैसे खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा।

Story first published: Monday, December 30, 2019, 2:44 [IST]
Other articles published on Dec 30, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X