तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

स्मृति मंधाना के शानदार शतक की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराया

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के साथ महिला टीम का भी जलवा कायम है। गुरुवार को खेले गए वनडे मैच में महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से मात देकर शानदार आगाज किया। टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और कप्तान मिताली राज के इस फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने सही साबित करते हुए विपक्षी टीम को 48.4 ओवरों में 192 रनों पर समेट दिया।

न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत तो की लेकिन टीम का मध्यक्रम लड़खड़ा गया और टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई। एकता बिष्ट और पूनम यादव ने तीन-तीन विकेट लेकर न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी।इसके अलावा दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए, वहीं शिखा पांडे को एक सफलता हाथ लगी। न्यूजीलैंड की तरफ से महिला बल्लेबाजों मैडी, लेह केस्पेरेक (6), बर्नाडीने (9), हेना रोवी (25) और होली हडलस्टन (10) की बल्लेबाजी से 56 रन जोड़े और टीम को 192 के स्कोर तक पहुंचाया।

यह भी पढ़ें- VIDEO : कुलदीप ने चहल को बताया दोनों साथ मिलकर करते हैं कौन सा 'अपराध' यह भी पढ़ें- VIDEO : कुलदीप ने चहल को बताया दोनों साथ मिलकर करते हैं कौन सा 'अपराध'

193 रन की चुनौती स्वीकार कर खेलने उतरी भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया। जेमिमा रोड्रिगेज और स्मृति मंधाना ने शानदार बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड को मैच में वापसी की कोई जगह ही नहीं दी और टीम इंडिया ने जीत अपनी झोली में डाल ली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 190 रन जोड़े। ओपनर स्मृति ने 101 गेंदों में शतक पूरा किया। यह उनके वनडे करियर का चौथा शतक है। उन्होंने 104 गेंद में 105 रन की पारी खेली इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए। उनके साथ जेमिमा ने 94 गेंदों में नाबाद 81 रन की पारी खेली। जेमिमा ने अपनी इस पारी में 9 चौके जड़े। अपनी बेहतरीन पारी के लिए स्मृति मंधाना को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Story first published: Thursday, January 24, 2019, 14:15 [IST]
Other articles published on Jan 24, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X