तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

अब अफरीदी को सचिन ने दिया करारा जवाब, रैना और कैफ ने भी लगाई लताड़

Sachin Tendulkar hits back at Shahid Afridi for his Kashmir tweet | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। कश्मीर को लेकर पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का एक ट्वीट उन्हें भारी पड़ता दिख रहा है। दरअसल इस मामले में अब भारतीय क्रिकेटर खुलकर सामने आ गए हैं। विराट कोहली, कपिल देव, सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ और अब सचिन तेंदुलकर इस मामले में खुलकर सामने आए हैं। इन क्रिकेटर्स ने शाहिद अफरीदी को जमकर लताड़ लगाई है। इन खिलाड़ियों का कहना है कि पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज को पाकिस्तानी सेना को घाटी में शांति बनाए रखने के लिए आतंकवादियों की मदद बंद करने की सलाह देनी चाहिए। गौरतलब है कि अफरीदी ने कश्मीर घाटी की स्थिति को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी दी थी।

जानिए कौन क्या बोला-

विराट कोहली

विराट कोहली

विराट कोहली ने मीडिया को बयान दिया, 'किसी भी मुद्दे पर बोलना उसकी निजी राय है। जब तक मुझे किसी मामले की पूरी जानकारी नहीं होती मैं उसपर विचार नहीं रखता। लेकिन मैं अपने देश के साथ खड़ा हूं। मेरी रूचि मेरे देश के हित में है, अगर कोई इसका विरोध करता है तो मैं उसका समर्थन नहीं करूंगा।'

सचिन तेंदुलकर

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सचिन तेंदुलकर के हवाले से लिखा, 'हमारे पास क्षमतावान लोग हैं, जिनके पास देश को ठीक ढंग से चलाने की क्षमता है। हमारे मामलों में किसी भी बाहरी व्यक्ति को यह बताने की जरूरत नहीं है कि हमें क्या करना है।'

सुरेश रैना

रैना ने ट्विटर पर अफरीदी को जवाब देते हुए लिखा- "कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हमेशा रहेगा। कश्मीर वह पवित्र भूमि है जहां मेरे पूर्वजों का जन्म हुआ। मुझे उम्मीद है कि शाहिद अफरीदी भाई पाकिस्तानी सेना से हमारे कश्मीर में आतंकवाद एवं परोक्ष युद्ध रोकने को कहेंगे। हम शांति चाहते हैं, रक्तपात और हिंसा नहीं।"

कपिल देव

शाहिद अफरीदी के बयान पर कपिल देव ने कहा कि उनकी बात को तवज्जो ही क्यों दी जा रही है। कपिल देव ने कहा, 'अफरीदी है कौन ? हम उसे तवज्जो क्यों दे रहे हैं? हमें कुछ लोगों को बिल्कुल भी भाव देने की जरूरत नहीं है।'

मोहम्मद कैफ

पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने कहा कि, ‘‘पैसा बोलता है। अगर पाकिस्तानी खिलाड़ी अब भी आईपीएल में खेल रहे होते तो लगता नहीं कि अफरीदी ऐसी टिप्पणी करता। इसके बजाय उन कारणों की निंदा करने की सख्त जरूरत है जिससे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की अनुमति नहीं मिली है (और ये कारण हैं)- पाकिस्तान से आतंकवादियों की घुसपैठ और पाकिस्तान का अलगाववादियों को समर्थन। हम शांति और प्यार चाहते हैं लेकिन शांति दोनों तरफ से ही स्थापित हो सकती है।''

गौतम गंभीर

सबसे पहले क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्वीट करके अफरीदी को जवाब दिया था। गंभीर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था कि, ‘मीडिया ने हमारे कश्मीर और यूएन पर शाहिद अफरीदी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया मांगी। कहने के लिए क्या है। अफरीदी की नजरें यूएन पर हैं जो उसकी मंदबुद्धि वाले शब्दकोश के अनुसार अंडर-19 है जो उसका आयु वर्ग है। मीडिया सहज हो सकता है क्योंकि शाहिद अफरीदी नो-बॉल पर विकेट का लुत्फ उठा रहा है।'

Story first published: Thursday, April 5, 2018, 9:19 [IST]
Other articles published on Apr 5, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X