तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

गौतम गंभीर ने लगाई शाहिद अफरीदी की क्लास, दिया बोलती बंद करने वाला जवाब

Gautam Gambhir lashes out at Shahid Afridi for calling Arrogant in his autobiography |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी की आत्मकथा 'गेमचेंजर' में भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को लेकर लिखे विवादित बयानों में से एक के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक बार फिर से दोनों के बीच वार-पलटवार शुरु हो गया है। इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों के बीच अपने करियर के दौरान खेल के मैदान पर भी यह टकरार देखने को मिलती थी जो कि आज भी सोशल मीडिया पर बरकरार है। इस बार गंभीर ने शाहिद अफरीदी को करारा जवाब देते हुए 2007 के टी20 विश्व कप फाइनल की याद दिलाते हुए उन्हें झूठा और अवसरवादी बताया।

और पढ़ें: अगर डालमिया नहीं होते तो खत्म हो जाता शोएब अख्तर का करियर, पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष का खुलासा

पिछले साल पब्लिश हुई शाहिद अफरीदी की आत्मकथा गेमचेंजर में कई सारे विवादित बातें कहीं गई है जिनमें से एक हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। अपनी इस किताब में शाहिद अफरीदी ने गौतम गंभीर के व्यव्हार और रिकॉर्ड पर सवाल उठाते हुए उन्हें क्रिकेट जगत का सबसे घमंडी खिलाड़ी बताया। अब इसके जवाब में शनिवार को गौतम गंभीर ने अफरीदी को करारा जवाब दिया।

और पढ़ें: जब सौरव गांगुली को चोटिल करने के लिये वसीम अकरम ने बनाया प्लान, अख्तर का खुलासा

जिसे अपनी उम्र याद नहीं उसे कैसे याद होंगे मेरे रिकॉर्ड

जिसे अपनी उम्र याद नहीं उसे कैसे याद होंगे मेरे रिकॉर्ड

शाहिद अफरीदी के इस लेख पर प्रतिक्रिया देते हुए गौतम गंभीर ने शनिवार को ट्विटर पर उन्हें टैग करते हुए लिखा कि जिस खिलाड़ी को अपनी उम्र याद नहीं रहती उसे मेरे रिकॉर्ड कैसे याद रहेंगे। इसके साथ ही गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी को 2007 टी20 विश्व कप का फाइनल मैच याद दिलाया जहां उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 75 रनों की पारी खेली थी जबकि शाहिद अफरीदी जीरो पर आउट हो गये थे।

उन्होंने लिखा,'एक ऐसा व्यक्ति जिसे अपनी उम्र भी याद नहीं है वह कैसे मेरे रिकॉर्ड याद रखेगा! खैर शाहिद अफरीदी (अफरीदी को टैग करते हुए) मैं आपको याद दिलाता हूं 2007 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल, जब भारत बनाम पाकिस्तान मैच में गौतम गंभीर 54 बॉल पर 75 रन जबकि शाहिद अफरीदी 1 बॉल पर 0 रन। सबसे खास हम विश्व कप विजेता बनें।'

झूठे और अवसरवादियों के लिये सख्त है मेरा रवैया

झूठे और अवसरवादियों के लिये सख्त है मेरा रवैया

इसके साथ ही गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने इस खिलाड़ी के साथ ‘एटीट्यूड' की समस्या बताया था। गौतम गंभीर ने शाहिद अफरीदी को करारा जवाब देते हुए कहा था कि हां मेरे अंदर एटीट्यूड की समस्या है खासतौर से उन लोगों के प्रति जो झूठे, देशद्रोही और अवसरवादी लोग हों।

उल्लेखनीय है कि अफरीदी ने अपनी आत्मकथा में लिखा था कि, 'गौतम गंभीर के साथ ऐटीट्यूड प्रॉब्लम थी। वह ऐसा खिलाड़ी है जिसका न तो व्यक्तित्व है, न ही क्रिकेट जैसे महान खेल के लिये चरित्र (कैरेक्टर)। उसके नाम कोई बड़ा रिकॉर्ड भी नहीं है, बस है तो ढेर सारा ऐटीट्यूड। वह समझता है कि उसमें डॉन ब्रैडमैन और जेम्स बॉन्ड दोनो की काबिलियत है।'

आखिर अभी क्यों उठा विवाद

आखिर अभी क्यों उठा विवाद

गौरतलब है कि हाल ही में सोशल मीडिया पर अफरीदी की किताब का एक हिस्सा वायरल हुआ जिसमें वह पाकिस्तान के प्रति भारतीय खिलाड़ियों वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और विराट कोहली के व्यव्हार को दोनों देशों के बीच दरार पैदा करने वाला बताते हैं। अफरीदी के अनुसार क्रिकेट दोनों देशों को जोड़ने का काम कर सकता है लेकिन खिलाड़ियों की राष्ट्रवादी सोच और लगातार पाकिस्तान को निशाना बनाने की एप्रोच की वजह से यह हो नहीं पाता।

अफरीदी मानते हैं कि खिलाड़ी दोनों देश के लिये एंबसडर्स का काम करते हैं, लाखों लोग उन्हें फॉलो करते हैं, लेकिन इनके गैर-जिम्मेदार व्यव्हार के चलते नफरत बरकरार रहती है। इसको लेकर उन्होंने सहवाग और गंभीर के ट्वीट का भी जिक्र किया।

Story first published: Sunday, April 19, 2020, 14:18 [IST]
Other articles published on Apr 19, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X