तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

मैच के 2 दशक बाद ग्लैन मैक्ग्रा ने माना सचिन तेंदुलकर नहीं थे आउट, स्लेजिंग का लगाया आरोप

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ग्लैन मैकग्रा के बीच 1999 में एडिलेड पर हुआ किस्सा काफी मशहूर हुआ था जब अंपायर ने मास्टर ब्लास्टर को LBW के रूप में आउट करार दिया था और इसको लेकर सचिन काफी नाराज हुए थे। इस घटना के लगभग 2 दशक बाद ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लैन मैकग्रा ने माना कि उस मैच में भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर आउट नहीं थे।

और पढ़ें: IND vs NZ: विराट कोहली ने बताया लोकेश राहुल नहीं यह थे मैच के असली हीरो, जमकर की तारीफ

ग्लैन मैकग्रा ने रविवार को एक बार फिर इस घटना को याद करते हुए कहा कि सचिन तेंदुलकर को इस मैच में LBW (लेग बिफोर विकेट) की बजाय SBW (शोल्डर बिफोर विकेट) देना चाहिये था।

और पढ़ें: IND vs NZ: ऑकलैंड में लोकेश राहुल ने क्यों बदला बल्लेबाजी का अंदाज, मैच के बाद किया खुलासा

सचिन को LBW नहीं SBW देना चाहिये था

सचिन को LBW नहीं SBW देना चाहिये था

एचसीएल स्पोर्टस नाइट में भाग लेते हुए ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज गेंदबाज ने भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के साथ मैदान पर हुए छोटी-छोटी नोंकझोंक को याद किया। इस दौरान उन्होंने एडिलेड के मैदान पर 1999 में खेले गये मैच की उस घटना को याद किया जब अंपायर ने उनके कंधे पर लगने के बाद उन्हें LBW आउट दे दिया था।

मैकग्रा ने कहा, ‘क्या यह एलबीडब्ल्यू था। शायद यह एसबीडब्ल्यूए (शोल्डर बिफोर विकेट) होना चाहिए था।'

छोटी हाइट की वजह से अंपायर को हुआ धोखा

छोटी हाइट की वजह से अंपायर को हुआ धोखा

अमूमन बाउंसर कंधे के ऊपर से जाने वाली गेंद को कहा जाता है लेकिन उस मैच में गेंद ज्यादा उछाल नहीं ले पारी थी इस वजह से जब मैक्ग्रा की नीचे रहती बांउसर सचिन के कंधे से लगी तो अंपायर डेरल हार्पर ने उन्हें LBW आउट दे दिया। जिसके बाद सचिन तेंदुलकर इस फैसले से खुश नहीं थे।

मैक्ग्रा ने कहा, ‘सचिन बल्लेबाजी कर रहे थे और अभी उन्होंने क्रीज पर कदम ही रखा था और खाता नहीं खोला था। मैंने उन्हें बाउंसर किया। बाउंसर अमूमन उसके सिर के ऊपर से निकल जाता है लेकिन उस दिन उसमें ज्यादा उछाल नहीं थी। सचिन लंबे कद के खिलाड़ी नहीं हैं और वह नीचे झुक गए और गेंद सीधे उनके कंधे पर जा कर लगी। जब वह नीचे झुका तो मैंने देखा कि गेंद बीच के स्टंप को हिट कर रही थी।'

मैकग्रा ने कहा, ‘इसलिए मैंने अपील की और अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया। वह खुश नहीं थे। वह पविलियन लौट गए। क्या यह एलबीडब्ल्यू था? शायद यह एसबीडब्ल्यूए (शोल्डर बिफोर विकेट) होना चाहिए था। '

मैकग्रा को याद आया 2003 विश्व कप, कहा-सचिन ने की थी स्लेजिंग

मैकग्रा को याद आया 2003 विश्व कप, कहा-सचिन ने की थी स्लेजिंग

इस घटना के अलावा ग्लैन मैकग्रा ने 2003 विश्व कप को भी याद किया और फाइनल मैच का जिक्र करते हुए बताया कि जब उन्होंने शुरुआत में सचिन तेंदुलकर को आउट कर दिया था तो दर्शक खुश नहीं हुए। इतना ही नहीं मैकग्रा ने दावा किया कि अक्सर मैदान पर और मैदान के बाहर शांत रहने वाले सचिन तेंदुलकर ने कई मौकों पर उनके साथ स्लेजिंग की थी।

मैकग्रा ने अपने करियर के दौरान सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों का जिक्र करते हुए बताया कि उन्हें हमेशा ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करके आनंद आया।

उन्होंने कहा, ‘मैंने उसे कुछ अवसरों पर आउट किया और उसने हमारे खिलाफ कुछ अच्छे शतक भी बनाए। इसलिए हमारे बीच यह 50-50 जैसा रहा।'

Story first published: Wednesday, January 29, 2020, 7:14 [IST]
Other articles published on Jan 29, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X