तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

B'day Spl: जानें गौतम गंभीर से जुड़ी अनसुनी बातें, जब लव मैरिज को बताया अरैंज

नई दिल्ली। अपने बेबाक अंदाज और भारतीय टीम को दो बार विश्व चैम्पियन बनाने वाले पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर आज (14 अक्टूबर) को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। 14 अक्टूबर 1981 को दिल्ली में जन्मा यह बल्लेबाज अब राजनीति की गलियों में बल्लेबाजी कर रहा है और 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली की दक्षिण पश्चिमी सीट जीत कर सांसद बने। गौतम गंभीर इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने भारत के लिए लगातार 5 मैचों में टेस्ट शतक लगाने का कारनामा किया है। वह लगातार चार टेस्ट सीरीज में 300 से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं।

गौतम गंभीर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें साल 2008 में भारत का दूसरा सबसे बड़ा खेल पुरस्कार अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया था।

2 बार विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई

2 बार विश्व कप जिताने में अहम भूमिका निभाई

दक्षिण अफ्रीका में हुए पहले टी-20 वर्ल्डकप में अगर भारत ने खिताबी जीत दर्ज की तो इसके पीछे बड़ा कारण गौतम गंभीर की बल्लेबाजी भी रही। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 3 अर्धशतक लगाए। इसमें फाइनल में पाकिस्तान के विरुद्ध खेली गई 75 रनों की पारी भी शामिल है। इसके अलावा 2011 के वर्ल्डकप फाइनल में भी उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेली। इस मैच में उन्होंने 97 रनों की पारी खेली।

ऐसा रहा है रिकॉर्ड

ऐसा रहा है रिकॉर्ड

2003 में अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले गौतम गंभीर सभी प्रारूपों में 242 मैच खेले. इसमें उन्होंने 10324 रन बनाए। साल 2007 से जनवरी 2010 के दौरान वे अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजरे। इस दौरान गौतम गंभीर ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) की 78 पारियों में 3384 रन बनाए। इस 18 महीने के दौरान गौतम ने 9 शतक और 19 अर्धशतक जमाए। इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में बनाया।

अरैंज नहीं लव मैरिज की है गौतम गंभीर ने

अरैंज नहीं लव मैरिज की है गौतम गंभीर ने

गौतम गंभीर ने 28 अक्टूबर 2011 को दिल्ली की रहने वाली नताशा जैन से शादी की थी। हमेशा से इस शादी को अरेंज मैरिज बताया गया है लेकिन सच्चाई यह कि गौतम गंभीर और नताशा ने लव मैरेज की थी। गौतम गंभीर के पिता दीपक गंभीर और नताशा के पिता बड़े बिजनेसमैन है और आपस में दोस्त भी, बताया जाता है कि गंभीर और उनकी पत्नी नताशा लंबे अरसे से एक-दूसरे को जानते थे। बाद में यह दोस्ती प्यार में बदल गई जिसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया, लेकिन दुनिया की नजरों में इसे अरेंज मैरेज बताया गया।

जन्मदिन से पहले शेयर की जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि की तस्वीर

गौतम गंभीर सोशल मीडिया पर अपनी राजनीतिक सामाजिक गतिविधियों को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। अपने क्षेत्र में होने वाली अहम गतिविधियों से लेकर वे क्रिकेट में होने वाली खास घटनाओं को भी सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। अपने जन्‍मदिन से एक दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने अपने ट्विटर अकाउंट से कई तस्‍वीरें साझा की हैं। इसे शेयर करते समय इस धाकड़ बल्‍लेबाज ने लिखा है कि उनके जीवन सबसे बड़ी उपलब्‍धि बच्चों के चेहरों पर मुस्‍कान लाना है। ये वो बच्‍चे हैं जिनके पिता इस देश की रक्षा करते हुए आपने प्राणों की आहूति दे दी। इन 100 बच्‍चों की तस्‍वीरों को शेयर करते हुए मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है।

Story first published: Monday, October 14, 2019, 10:24 [IST]
Other articles published on Oct 14, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X