तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Friendship Day: क्रिकेट जगत की 5 जोड़ियां जिनकी दोस्ती के सामने जय-वीरू भी हैं फेल

नई दिल्ली। दुनिया में अगर सबसे खूबसूरत रिश्तों की बात की जाये तो पारिवारिक संबंधों के बाद दोस्ती के रिश्ते को दिल के सबसे करीब माना जाता है। बॉलीवुड की मूवी हो या फिर कोई कृष्ण-सुदामा की कहानी, हर जगह दोस्ती के रिश्ते को एक अलग ही रूप दिया गया है। क्रिकेट के मैदान पर भी कुछ ऐसी जोड़ियां है जिनकी दोस्ती देखते ही बनती है। इन जोड़ियों के बीच आपसी प्यार, सम्मान और एक-दूसरे के प्रति समझ देखते ही बनती है।

और पढ़ें: 'IPL 2020 से नहीं हो सकता धोनी के भविष्य का फैसला', नेहरा ने बताया क्यों है टीम को माही की दरकार

आज फ्रैंडशिप डे के मौके पर हम क्रिकेट जगत की ऐसी है 5 जोड़ियों के बारे में बात करेंगे जिनका नाम सुनते ही फैन्स को मशहूर बॉलीवुड फिल्म 'शोले' के प्रमुख किरदार 'जय-वीरू' की याद आ जाती है। मैदान पर हो या मैदान के बाहर इन खिलाड़ियों की आपसी केमिस्ट्री फैन्स को भी काफी प्रभावित करती है।

और पढ़ें: Women IPL 2020 को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान, बताया कब से हो रहा है शुरू

सचिन तेंदुलकर – सौरव गांगुली (Sachin Tendullkar- Sourav ganguly)

सचिन तेंदुलकर – सौरव गांगुली (Sachin Tendullkar- Sourav ganguly)

दोस्ती की बात चल रही हो और उसमें अगर हम टीम इंडिया के दादा सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर का नाम नहीं लेंगे तो ये चर्चा अधूरी रहेगी। सचिन और सौरव मैदान के अंदर और बाहर काफी अच्छे दोस्त रहे। मैदान पर इस जोड़ी ने जमकर गेंदबाजों की खबर ली और मैदान के बाहर कई यादगार और बेहतरीन पल भी बिताए। यह बात बहुत ही कम लोग जानते होंगे, लेकिन यह टीम इंडिया के साथ खेलने से पहले से ही एक दूसरे को जानते हैं। एक बार लोकल लेवल पर क्रिकेट मैच के दौरान दोनों ने एक साथ रूम भी शेयर किया था और उसको लेकर दादा ने अपने बयान मे कहा था कि सचिन को मैं भारत के लिए डेब्यू करने से पहले से जानता हूं और वह शुरु से काफी शरारती किस्म के इंसान रहे।

दोनों की जोड़ी विश्व क्रिकेट के इतिहास की सबसे सफल जोड़ी रही। वनडे में इस जोड़ी ने बतौर सलामी बल्लेबाज सबसे ज्यादा रन बनाए। सचिन और गांगुली ने एक साथ बल्लेबाजी करते हुए 176 पारियों में 47.55 कि औसत के साथ 8227 रन जोड़े और 26 शतकीय साझेदारियां भी बनाई।

महेंद्र सिंह धोनी – सुरेश रैना (MS Dhoni- Suresh Raina)

महेंद्र सिंह धोनी – सुरेश रैना (MS Dhoni- Suresh Raina)

क्रिकेट के गलियारों में दोस्ती का ज़िक्र आए और उसमें महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना की दोस्ती को ना याद किया जाए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। दरअसल, ये दोनों ही खिलाड़ी मैदान पर जितनी अच्छी साझेदारी करते नजर आते रहे, असल जिंदगी में ये उतने ही अच्छे दोस्त भी हैं। रैना और धोनी अब साथ में भले ही टीम इंडिया में ड्रेसिंग रूम शेयर नहीं करते लेकिन उन्होंने लंबे वक्त तक साथ क्रिकेट खेला। मौजूदा वक्त में भी रैना-माही आईपीएल फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स में साथ खेलते नजर आते हैं। दोनों की दोस्ती की कुछ झलकियां कभी-कभी आईपीएल में भी देखने को मिलती हैं।

दोनों ने वनडे मे एक साथ बल्लेबाजी करते हुए 73 पारियों में 57 की औसत के साथ 3585 रन जोड़े। इस दौरान उन्होंने 9 बार शतकीय और 18 बार अर्धशतकीय साझेदारी भी निभाई। वहीं टी20I की 21 पारियों मे इस जोड़ी ने 27 की औसत के साथ 549 रन जोड़े और इनके बीच दो बार 50+ रन की साझेदारी भी देखने को मिली।

शिखर धवन- रोहित शर्मा (Shikhar Dhawan- Rohit Sharma)

शिखर धवन- रोहित शर्मा (Shikhar Dhawan- Rohit Sharma)

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज हिटमैन रोहित शर्मा और शिखर धवन की दोस्ती किसी से छिपी नहीं है। दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों को एक दूसरे का अच्छा दोस्त माना जाता है और यह दोनों की दोस्ती का ही नतीजा है जो मैदान पर भारतीय टीम के परिणाम में भी देखने को मिलता है। ब्रेकफ़ास्ट विद चैंपियन में भी इस जोड़ी ने एक बार कहा था कि इनकी बीच कि दोस्ती दिन-प्रतिदिन और मैच दर मैच और गहरी होती आ रही है। दोस्ती होगी भी तो क्यों ना दोनों एक साथ पारी का आगाज करते हैं और बड़ी बड़ी और यादगार साझेदारियां भी जो निभाते हैं।

इस जोड़ी को मौजूदा समय में वनडे की सबसे ख़तरनाक जोड़ी के रूप में भी देखा जाता है। 109 वनडे पारियों में एक साथ ओपनिंग करते हुए इस जोड़ी ने 44.87 की शानदार औसत के साथ 4878 रन बनाये है और इस जोड़ी के बल्ले से 16 शतक 14 अर्धशतक देखने को मिले है।

विराट कोहली – एबी डिविलियर्स (Virat Kohli - AB devilliers)

विराट कोहली – एबी डिविलियर्स (Virat Kohli - AB devilliers)

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की दोस्ती भी जग जाहिर है। दोनों ही खिलाड़ियों को एक दूसरे का खास दोस्त माना जाता है। आईपीएल में आरसीबी की टीम से साथ खेलने से लेकर मैदान के बाहर तक दोनों की दोस्ती के कई किस्से सुनने को मिले हैं। इतना ही नहीं लॉकडाउन के समय में जब दुनियाभर के खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए लाइव चैट करते थे, तो इन दोनों दिग्गजों को भी एक साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट करते देखा गया था। लॉकडाउन में दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे के ही साथ ही पहला लाइव सेशन किया था।

आईपीएल में दोनों खिलाड़ियों ने दो बार 200+ की साझेदारी का रिकॉर्ड बनाया। आईपीएल की पहली दो सबसे बड़ी साझेदारियों का रिकॉर्ड भी इस जोड़ी के नाम पर दर्ज है। साथ ही दोनों ने कई बात अपने अपने बयानों में यह बात कही है कि दोनों के साथ दूसरे के साथ खेलना पसंद है और दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त भी हैं।

केएल राहुल – हार्दिक पांड्या (KL Rahaul- Hardik Pandya)

केएल राहुल – हार्दिक पांड्या (KL Rahaul- Hardik Pandya)

ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे, तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ ना छोड़ेंगे। अब आप ऊपर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल की इस फोटो को देखकर तो समझ ही रहे होंगे की इनकी दोस्ती सौ तूफानों से गुजर कर भी बरकरार रही। दरअसल, 2019 की शुरुआत में हार्दिक पांड्या-केएल राहुल ने कॉफी विद करन में जाकर विवादित टिप्पणी देने के चलते काफी आलोचनाओं का सामना किया। लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपनी दोस्ती पर आंच नहीं आने दी और आज भी वह अच्छे दोस्त हैं।

हार्दिक-केएल की दोस्ती की झलकियां तो आपको अक्सर भारतीय टीम के साथ दौरे पर जाते, ड्रेसिंग रूम में व मैदान पर भी देखने को मिलती है। सोशल मीडिया पर ये दोनों एक-दूसरे के पोस्ट पर कमेंट कर टांग-खिंचाई करते नजर आते हैं। इसिलए इस लिस्ट में हार्दिक व केएल का नाम आना लाजमी है।

Story first published: Monday, August 3, 2020, 15:57 [IST]
Other articles published on Aug 3, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X