तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं हरभजन सिंह, पोस्टर शेयर कर बताई रिलीज डेट

Harbhajan Singh shares Poster of his Debut Tamil Movie 'Friendship', See Pics | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पिछले करीब साल से भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी की राह देख रहे टीम इंडिया के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह अब खेल के मैदान के बाद फिल्मी ग्राउंड पर डेब्यू करने को तैयार हैं। इस बात की जानकारी खुद हरभजन सिंह ने दी है कि जल्द ही वह फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। हरभजन ने अपनी आने वाली फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए साफ किया कि टीम इंडिया में वापसी की कोई राह तय न देखकर उन्होंने प्लान बी पर काम करना शुरु कर दिया था और अब उनकी फिल्म बनकर पूरी तरह से तैयार है।

उल्लेखनीय है कि हरभजन सिंह तमिल भाषा की फिल्म 'फ्रेंडशिप' के जरिये अपने नये करियर की शुरुआत करने को तैयार हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो महामारी के बाद इस फिल्म को अगस्त में रिलीज कर दिया जायेगा। हरभजन सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस फिल्म से जुड़ा एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह साउथ की फिल्मों के मशहूर एक्जर अर्जुन के साथ दिखाई दे रहे हैं।

और पढ़ें: रॉबिन उथप्पा ने श्रीसंत की कैचिंग स्किल्स पर उठाया था सवाल, अब मिला करारा जवाब

इस पोस्टर के सामने आने के बाद फैन्स अपने चहेते खिलाड़ी को बड़े पर्दे पर देखने को बेकरार है। गौरतलब है कि हरभजन सिंह की फिल्म 'फ्रेंडशिप' के निर्देशक जॉन पॉल राज और शाम सूर्या हैं।

आपको बता दें कि हरभजन सिंह ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिये आखिरी बार साल 2016 में टी20 मैच के रूप में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था, जिसके बाद से न तो वो टेस्ट में और न ही सीमित ओवर्स प्रारूप में नजर आये हैं। हालांकि आईपीएल में वह चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से लगातार अपना दम दिखा रहे हैं।

और पढ़ें: क्रिकेट शुरु होने से पहले बुमराह को सता रहा यह डर, बताया कौन है असली यॉर्कर किंग

इस साल भी वह अपनी फिरकी से खिलाड़ियों को नचाने को तैयार थे लेकिन कोरोना वायरस के चलते आईपीएल का यह सीजन अश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। हरभजन सिंह को साल 2018 में एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया था, जिससे पहले वह मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे थे।

Story first published: Sunday, June 7, 2020, 9:07 [IST]
Other articles published on Jun 7, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X