तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सूर्यकुमार यादव को टीम में न चुनने पर भड़के हरभजन सिंह, चयनकर्ताओं पर उठाये सवाल

नई दिल्ली। मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता में चयनकर्ताओं ने भारत आ रही ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी टीम चयन किया लेकिन बावजूद इसके वह विवादों से बच पाने में नाकाम रहे। भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैच में टीम की घोषणा के बाद चयनकर्ताओं के टीम चयन के तरीके पर सवाल उठाया है।

और पढ़ें: Viral Video: जब टीम से बाहर रहने पर शिखर धवन की हुई पिटाई, पड़े लात-घूसे, देखें वीडियो

सोमवार को बीसीसीआई चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टी-20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की जिसमें मुंबई की ओर से खेलने वाल सूर्यकुमार यादव का नाम न देखकर हरभजन सिंह काफी भड़क गये और चयनकर्ताओं पर सीधे सवाल खड़ा किया।

सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल न करने पर भड़के हरभजन

हरभजन सिंह ने चयनकर्ताओं पर भड़के अंदाज में पूछा कि आखिरकार भारत दौरे पर आ रही दो बड़ी टीमों श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में सूर्यकुमार यादव को क्यों अनदेखा किया गया।

हरभजन ने सोशल मीडिया ट्विटर का सहारा लेते हुए अपनी बात रखी और कहा,'मुझे हैरानी हो रही है कि सूर्यकुमार ने क्या गलत किया है? भारतीय टीम, इंडिया-ए, इंडिया-बी में चुने गए बाकी खिलाड़ियों की तरह उन्होंने भी इस सत्र में खूब सारे रन बनाये हैं तो उनके साथ अलग सलूक क्यों हो रहा है।'

शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह नहीं

शानदार प्रदर्शन के बावजूद टीम में जगह नहीं

भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज 5 जनवरी से शुरू होगी। इसके बाद 14 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। चयनकर्ताओं ने इन दोनों सीरीज के लिये सोमवार को टीम की घोषणा की जिसमें सूर्यकुमार यादव को टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।

हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टूर मैचों और तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले सूर्यकुमार को इंडिया-ए टीम में जगह मिली है। घरेलू स्तर पर क्रिकेट खेलते हुये सूर्यकुमार यादव ने मुंबई के लिए हाल ही में शानदार प्रदर्शन किया है।

अब तक ऐसा रहा है सफर

अब तक ऐसा रहा है सफर

सूर्यकुमार यादव ने अब तक 73 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें 13 शतक और 24 अर्धशतक की बदौलत वह 4920 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 43.53 की औसत से रन बनाये हैं। वहीं टी-20 प्रारूप में उन्होंने 149 मैचों में 31.37 की औसत से 3,012 रन बनाए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सूर्यकुमार यादव ने अब तक 85 मैच खेले हैं और 7 अर्धशतक लगाते हुये 1548 रन बना चुके हैं।

हाल ही में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में नाबाद 102 रन बना मुंबई की वडोदरा के खिलाफ 309 रनों की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के लिये कुछ ऐसी है टीम

श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया के लिये कुछ ऐसी है टीम

श्रीलंका के खिलाफ टी20 - भारतीय टीम: विराट कोहली (कैप्टन), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर और संजू सैमसन।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे- भारतीय टीम: विराट कोहली (कैप्टन), शिखर धवन, रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, केदार जाधव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह

Story first published: Wednesday, December 25, 2019, 8:07 [IST]
Other articles published on Dec 25, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X