तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

क्रुणाल को जन्मदिन की बधाई देने के लिए हार्दिक ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, 10 लाख लोगों ने देखा

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने वाले क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या का आज जन्मदिन है। क्रुणाल को उनके जन्मदिन पर बीसीसीआई से लेकर तमाम क्रिकेटरों ने बधाई दी है। छोटे भाई हार्दिक पांड्या ने भी क्रुणाल को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले क्रुणाल पांड्या ने जिस तरह से इंग्लैंड के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की और अपना पहला मैच खेल रहे खिलाड़ी के तौर पर सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बने।

साझा किया भावुक वीडियो
क्रुणाल के जन्मदिन पर हार्दिक पांड्या ने एक भावुक वीडियो साझा करके बधाई दी है। अपना पहला मैच खेल रहे क्रुणाल पाडाया ने जब अर्धशतक लगाया तो वह काफी भावुक हो गए थे। बता दें कि क्रुणाल ने अपने पहले ओडीआई में 31 गेंदों पर 58 रनों की शानदार पारी खेली थी, मैच में टीम इंडिया ने 66 रनों की रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी। अपने पहले ओडीआई अर्धशतक को क्रुणाल पांड्या ने अपने दिवंगत पिता को अर्पित की। मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने भी सोशल मीडिया पर लिखा था कि पापा गर्व महसूस कर रहे होंगे, वो तुम्हें देखकर मुस्कुरा रहे होंगे भाई, तुमने उन्हें बेहतरीन तोहफा दिया है। हार्दिक ने क्रुणाल के साथ तस्वीर साझा करते हुए यह भावुक पोस्ट साझा किया था।

10 लाख लोगों ने देखा वीडियो
हार्दिक पांड्या ने क्रुणाल के साथ जो वीडियो साझा किया है उसमे दोनों की कई तस्वीरें हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि दोनों भाई एक दूसरे के कितने करीब हैं। बैकग्राउंड में हिंदी फिल्म का सुपरहिट गाना तेरे जैसा यार कहां बज रहा है। वीडियो में हार्दिक औरर क्रुणाल पांड्या को एक साथ खेलते हुए देखा जा सकता है। इसमे दोनों की बचपन की तस्वीर भी है। वीडियो को 10 लाख से अधिक लोग अभी तक देख चुके हैं और तमाम सेलेब्रिटीज ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। हार्दिक ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, भाई हम दोनों इस सफर को साथ शुरू किया, ऊंच-नीच सबकुछ साथ देखा। तुम मेरे साथ थे, ये मेरे लिए सौभाग्य की बात है भाई, जन्मदिन की बधाई बड़े भाई।

दोनों भाई हुए भावुक
बता दें कि क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या के पिता पिता हिमांशु पांड्या का इस साल जनवरी माह में निधन हो गया था। इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला ओडीआई खेलने के बाद इंटरव्यू के दौरान क्रुणाल भावुक हो गए थे और रो पड़े थे, जिसके बाद बीच में ही उन्होंने इंटरव्यू को छोड़ दिया था। बता दें कि पहले वनडे में क्रुणाल और केएल राहुल ने मिलकर 112 रनों की साझेदारी की थी। क्रुणाल की पारी खत्म होने के बाद हार्दिक पांड्या को भी भावुक होते हुए देखा गया था।

इसे भी पढ़ें- अनिल कुंबले की अध्यक्षता में ICC कमेटी ने किया 'अंपायर्स कॉल' का समर्थन, कोहली हैं खिलाफइसे भी पढ़ें- अनिल कुंबले की अध्यक्षता में ICC कमेटी ने किया 'अंपायर्स कॉल' का समर्थन, कोहली हैं खिलाफ

Story first published: Wednesday, March 24, 2021, 16:25 [IST]
Other articles published on Mar 24, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X