तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

मिताली राज की मैनेजर ने हरमनप्रीत को बताया अयोग्य कप्तान, निकाला अपना गुस्सा

Mithali Raj's Manager calls Harmanpreet Kaur A Lier, Undeserving Captain | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत का सेमीफाइनल जैसे अहम मैच से मिताली राज को बाहर करने का फैसला हंगामा बरपाने लगा है। महिला विश्व कप टी20 का यह मैच भारत इंग्लैंड के हाथों हार गया था। मैच में भारत को अनुभवी खिलाड़ी मिताली की कमी खूब खली। हालांकि मैच के बाद हुई बातचीत में हरमनप्रीत ने कहा था कि उनको इस फैसले पर कोई मलाल नहीं है। वहीं, क्रिकेट के कई दिग्गजों ने उनके इस फैसले पर अफसोस जताया है।

हरमनप्रीत के फैसले पर मैनेजर ने खोया आपा

हरमनप्रीत के ऊपर नाराजगी अब मिताली के मैनेजर ने अपना गुस्सा निकाला है। हरमनप्रीत पर अपनी भड़ास निकालते हुए मिताली की मैनेजर अनीशा गुप्ता ने भारतीय कप्तान को चालाक, झूठी, अपरिपक्कव और अयोग्य कप्तान करार दिया। गु्प्ता ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए कहा कि दुर्भाग्य से टीम की खिलाड़ियों का ध्यान खेल के बजाए राजनीति में है। यह पता होने के बावजूद भी कि मिताली का अनुभव टीम के कितना काम आता, तब भी उन्होंने हरमनप्रीत का साथ दिया।

ICC Women's World T20: सेमीफाइनल में हार के बाद मिताली को टीम में जगह न देने पर क्या बोलीं हरमनप्रीतICC Women's World T20: सेमीफाइनल में हार के बाद मिताली को टीम में जगह न देने पर क्या बोलीं हरमनप्रीत

हालांकि इसके बाद उनका वह ट्वीट और अकाउंट डिलीट हो गया है। इस दौरान गु्प्ता ने एक खेल वेबसाइट को बताया कि वह उनका ही अकाउंट था। बता दें कि टॉस के समय भी हरमनप्रीत ने कहा था कि मिताली को शामिल करना कोई मुद्दा नहीं है, बड़ा मुद्दा है कि विनिंग कांबिनेशन क्या हो। उन्होंने यह भी कहा कि वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं करना चाहती थी। उनको मध्यक्रम में कोई विकल्प चाहिए था। जबकि मिताली एक ओपनर हैं।

हरमनप्रीत को छोड़कर बाकी सबको अफसोस

भले ही हरमनप्रीत को मिताली राज को बाहर करने के फैसले पर कोई पछतावा नहीं हो, लेकिन सच यह है कि इस फैसले के कारण वह आलोचनाओं का शिकार हो चुकी हैं। कई दिग्गजों ने उनके इस फैसले से विरोध जताया है। इसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और पूर्व भारतीय बल्लेबाज संजय मांजरेकर भी शामिल हैं।

Story first published: Saturday, November 24, 2018, 11:49 [IST]
Other articles published on Nov 24, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X