तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

हसीन जहां ने दिया बयान- आसाराम और राम-रहीम कानून से नहीं बचे, शमी क्या चीज हैं

Hasin Jahan on arrest warrant against Indian cricketer Mohammed Shami | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली: मोहम्मद शमी के खिलाफ 15 दिन के अंदर आत्मसमर्पण करने का कोर्ट आदेश जारी होने के बाद से उनकी पत्नी हसीन जहां लगातार मुखरता से बातें कर रही हैं। उन्होंने कोर्ट पर भरोसा जताते हुए आभार व्यक्त किया था और कहा था कि वह पिछले एक साल से न्याय के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। शमी भले ही एक बड़े क्रिकेट हों या बहुत पॉवरफुल हों लेकिन वे कानून से बच नहीं सकते हैं।

आसाराम और राम-रहीम के आगे शमी क्या चीज है-

आसाराम और राम-रहीम के आगे शमी क्या चीज है-

इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा था कि अगर मैं पश्चिम बंगाल से नहीं होती और ममता बनर्जी हमारी सीएम नहीं होतीं, तो मैं यहां सुरक्षित भी नहीं रह पाती। अमरोहा (उत्तर प्रदेश) की पुलिस मुझे और मेरी बेटी को परेशान करने की कोशिश कर रही थी। यह बस भगवान की कृपा थी कि वे अपने मकसद में सफल नहीं हो पाए।' अब एक बार फिर से हसीन जहां ने शमी के खिलाफ करते हुए कहा है कि अगर आसाराम बापू और राम रहीम कानून के शिकंजे से बच नहीं सके हैं तो मोहम्मद शमी उनके सामने क्या चीज हैं? हसीन जहां ने ये बात NDTV से बात करते हुए कही।

'कुछ ब्लैकमेलर्स के कारण भी, शमी ने अपनी गलती नहीं सुधारी'

'कुछ ब्लैकमेलर्स के कारण भी, शमी ने अपनी गलती नहीं सुधारी'

उन्होने आगे कहा- 'शमी के पास बीसीसीआई और कुछ बड़े क्रिकेटर्स का सपोर्ट है। वर्ना वह अपनी गलतियों को सुधारते। लेकिन कुछ ब्लैकमेलर्स के कारण भी, शमी ने अपनी गलती नहीं सुधारी। ये लंबे समय तक नहीं चलेगा।' हसीन जहां ने बताया कि वह लंबे समय तक ये लड़ाई लड़ते हुए उम्मीद छोड़ चुकी थीं। उन्होंने कहा कि उनके पास इस दौरान वित्तीय दिक्कतें भी आई और उनके पास कोई सपोर्ट नहीं था।

घरेलू टेंशन से दूर शमी ने ईशांत शर्मा और टीम के साथ मनाया अपना बर्थडे

'जो भी आरोप लगाए, सब सच साबित हो रहे हैं'

'जो भी आरोप लगाए, सब सच साबित हो रहे हैं'

उन्होंने आगे कहा- 'मुझे लगा की ये केस दबकर रह जाएगा लेकिन अल्लाह का शुक्र है कि सच हमेशा जीतता है। मैंने जो भी आरोप शमी के ऊपर लगाई थे वे सब सच साबित हो रहे हैं। न्याय सिस्टम सभी के लिए एक समान है। मैं बहुत खुश और शुक्रगुजार हूं कि मुझे न्याय दिया जा रहा है और मेरे दर्द को समझा जा रहा है।' बता दें कि शमी अभी वेस्टइंडीज में हैं और उनके भारत में आने की प्रतीक्षा हो रही है। माना जा रहा है कि शमी आत्मसमर्पण करने में सहयोग देंगे।

Story first published: Wednesday, September 4, 2019, 15:41 [IST]
Other articles published on Sep 4, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X