तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

वनडे मैचों की सीरीज से पहले कोरोना की चपेट में आए हेडन वाॅल्श

नई दिल्ली। बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले विंडीज टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, उनके खिलाड़ी हेडन वॉल्श जूनियर (Hayden Walsh Junior) कोरोना की चपेट में आ गए हैं। उनका कोरोना का शिकार होना हैरानी भरा है क्योंकि टीम क्वारंटीन में पूरी सतर्कता बरत रही थी। इसी वजह से वह बांग्लादेश के साथ 20 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं।

हेडन वॉल्श जब विंडीज पहुंचे थे तो उस समय कोरोना टेस्ट नेगेटिव पाया गया था। बुधवार को राजधानी ढाका में किये गए पीसीआर टेस्ट में जूनियर वॉल्श की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद एक और टेस्ट करते हुए वेरीफाई करने का प्रयास किया गया और इस बार भी उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्राथमिक तौर पर हेडन जूनियर वॉल्श के सम्पर्क में कोई भी खिलाड़ी नहीं था क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम ने व्यक्तिगत आइसोलेशन किया हुआ है। बांग्लादेश में आने के बाद से ऐसा किया जा रहा था, इसलिए वॉल्श के अलावा किसी अन्य खिलाड़ी को अलग रखने की जरूरत नहीं होगी। अगले दो पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आने तक हेडन वॉल्श जूनियर को अपनी टीम से अलग ही रहना होगा।

तेज गेंदबाज टी नटराजन क्यों हैं इतने खास? जानें उनके बारे में दिलचस्प बातेंतेज गेंदबाज टी नटराजन क्यों हैं इतने खास? जानें उनके बारे में दिलचस्प बातें

विंडीज टीम के अन्य सदस्यों के दो पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आए हैं, ऐसे में सीरीज तय समय के अनुसार आगे बढ़ेगी। जूनियर वॉल्श सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। विंडीज के लिए यह एक झटका हो सकता है क्योंकि बांग्लादेश की पिचों में स्पिनरों के लिए मदद होती है और वॉल्श एक स्पिन गेंदबाज ही हैं।

बता दें कि बांग्लादेश और विंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 20 जनवरी को खेला जाएगा। बांग्लादेश की टीम कोरोना काल में अपना पहला मैच खेलने जा रही है। वहीं विंडीज टीम यहां बिना अनुभवी खिलाड़ियों के यहां पहुंची है।

Story first published: Friday, January 15, 2021, 16:34 [IST]
Other articles published on Jan 15, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X