तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

जानिए आखिर कैसे IPL के सुरक्षित बायो-बबल में घुसा कोरोना, BCCI की ये गलतियां पड़ी भारी

नई दिल्ली। आईपीएल के सुरक्षित बायो बबल के तमाम दावों की उस वक्त पोल खुल गई जब एक-एक करके खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होने लगे, जिसके चलते बीसीसीआई ने आनन-फानन में बैठक बुलाकर आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड कर दिया। अहम बात यह है कि तकरीबन एक हफ्ते पहले आईपीएल के चीफ ने तमाम खिलाड़ियों को पत्र लिखकर कहा था कि वह मानवता के लिए खेले और भरोसा दिलाया था कि खिलाड़ी पूरी तरह से आईपीएल के बायो बबल में सुरक्षित हैं। लेकिन इसके एक हफ्ते के बाद ही आईपीएल के मुखिया के दावे की पोल खुल गई और एक के बाद एक खिलाड़ी कोरोना संक्रमित होने लगे।

इसे भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की किडनैपिंग में नया मोड़, पूर्व प्रेमिका के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तारइसे भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की किडनैपिंग में नया मोड़, पूर्व प्रेमिका के भाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

2000 करोड़ का नुकसान

2000 करोड़ का नुकसान

जिस तरह से कोरोना के मामले खिलाड़ियों में आने लगे उसके बाद आईपीएल को सस्पेंड करना पड़ा और बीसीसीआई को तकरीबन 2000 करोड़ रुपए का इसके चलते नुकसान उठाना पड़ेगा। ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि आखिर गलती कहां हुई और कैसे आईपीएल के इतने सुरक्षित बायो बबल में कोरोना वायरस ने अपनी एंट्री मारी। इससे पहले आईपीएल 2020 का आयोजन यूएई में कराया गया था और इसे प्रोफेशनल कंपनी रेस्ट्राटा ने मैनेज किया था। लेकिन इस बार आईपीएल में बबल का जिम्मा स्थानीय लोगों के हाथ में था।

हवाई यात्रा

हवाई यात्रा

आईपीएल के इस सीजन में सबसे बड़ी चिंता का विषय था हवाई यात्रा। मैच छह अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाने थे, लिहाजा टीमों को 6 अलग-अलग शहरों में यात्रा करनी पड़ी। रिपोर्ट के अनुसार एयरपोर्ट टर्मिनल पर टीम के दो खिलाड़ी और कोच संक्रमण के खतरे में आए थे। दरअसल आईपीएल की टीमों ने मांग की थी कि राज्य सरकार खिलाड़ियों और टीम के सदस्यों के लिए एयरपोर्ट पर अलग टर्मिनल की व्यवस्था करे। लेकिन सरकार ने इस मांग को ठुकरा दिया। जबकि यूएई में खिलाड़ियों को हवाई यात्रा नहीं करनी पड़ी थी।

 ट्रैंकिंग डिवाइस में खामी

ट्रैंकिंग डिवाइस में खामी

इसके अलावा आईपीएल में खिलाड़ियों को जो ट्रैकिंग डिवाइस दी गई थी वह पूरी तरह से ठीक नहीं थी। इसे चेन्नई की एक कंपनी से खरीदा गया था जोकि तय मानकों पर खरी नहीं उतर सकी, जिसकी वजह से बीसीसीआई के पास सिर्फ अनुमान लगाना ही एकमात्र विकल्प बचा कि आखिर खिलाड़ी कब और कैसे कोरोना संक्रमण की जद में आए। ऐसे में सवाल यह उठता है कि जब इतने उच्च स्तर का टूर्नामेंट इतने मुश्किल समय में आयोजित किया जा रहा है तो आखिर क्यों इस तरह का जोखिम लिया गया।

 ग्राउंड्समैन, ड्राइवर, स्टाफ बबल का हिस्सा नहीं

ग्राउंड्समैन, ड्राइवर, स्टाफ बबल का हिस्सा नहीं

आईपीएल के दौरान खिलाड़ियों की कोरोना टेस्टिंग और क्वारेंटीन प्रोटोकॉल को लेकर लगातार सवाल किए जा रहे थे कि आखिर क्यों उन लोगों को बायो बबल में नहीं रखा गया जो आईपीएल के आयोजन में शामिल हैं। खासकर कि ग्राउंड स्टाफ के सदस्य, होटल के सदस्य, ग्राउंड कैटरिंग, नेट गेंदबाज, डीजे और ड्राइवर। अलग-अलग शहर में मैच होने की वजह से इन लोगो की संख्या बहुत बड़ी हो गई। वहीं यूएई में आईपीएल के आयोजन के दौरान इन बातों का विशेष खयाल रखा गया था।

बाहर से खाना मंगाने की अनुमति

बाहर से खाना मंगाने की अनुमति

अहम बात यह है कि आईपीएल के सस्पेंड होने के एक हफ्ते पहले तक बाहर से खाना मंगाने की अनुमति खिलाड़ियों की दी गई थी। बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी पर यह फैसला छोड़ दिया था कि वह खिलाड़ियों, स्टाफ सदस्यों के लिए बबल बनाए, इसके लिए एक केंद्रीय समिति नहीं बनाई गई थी। यही नहीं भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ने के बाद भी बीसीसीआई आईपीएल का आयोजन भारत में कराना चाहता था। आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल और फ्रेंचाइजी के मालिकों ने इसे पिछले साल की तरह यूएई में कराए जाने की सलाह दी थी, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया गया।

Story first published: Wednesday, May 5, 2021, 15:16 [IST]
Other articles published on May 5, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X