तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

RCB ने आईपीएल जीतने के लिए 16 साल के 'अनिल कुंबले' पर लगाया दांव,ऐसी है पूरी टीम

नई दिल्ली। आईपीएल 2019 की नीलामी ना केवल हर साल होने वाले टी20 क्रिकेट के महाकुंभ का आगाज होती है, बल्कि कई युवा प्रतिभाओं के लिए नए अवसरों का भी दरवाजा होती है। इसलिए क्रिकेट के बारीक जानकारों से लेकर खेल की केवल सतही जानकारी रखने वालों तक का ध्यान ये आयोजन खींचता है। सबने देखा कि युवा वरूण चक्रवर्ती का जीवन कैसे किंग्स इलेवन पंजाब में सेलेक्शन के साथ ही बदल गया। कोई ताज्जुब नहीं होगा अगर वे एक दिन भारत की ओर से भी खेलते दिखाई दें। बशर्ते वे इस प्लैटफार्म को अपनी नीलामी की बोली के जितना ही शानदार भुनाए।

आरसीबी के दमदार अनकैप्ड खिलाड़ी

आरसीबी के दमदार अनकैप्ड खिलाड़ी

कुछ ऐसे ही अनकैप्ड खिलाड़ी हैं- शिवम दुबे और केवल 16 साल के करोड़पति बने प्रयास रे बर्मन। लेग स्पिनर बर्मन ने विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल के लिए 9 मैचों में 11 विकेट झटके थे। 4.45 की अच्छी इकॉनमी के साथ गेंदबाजी करने के अलावा वह अपनी टीम की ओर से इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी थे। इसके बाद आईपीएल टैलेंट स्कॉउट की नजर उन पर पड़ी। विजय हजारे टूर्नामेंट के अलावा कोई और टूर्नामेंट अब तक नहीं खेलने वाले इस गेंदबाज का नाम मौजूदा रणजी ट्रॉफी में भी है। उन्होंने यकीन है कि वे गेंद के अलावा बल्ले से भी टीम के लिए योगदान दे सकते हैं। उनको भारत का अगला अनिल कुंबले भी कहा जा रहा है।

IPL Auction 2019: सिर्फ एक क्लिक में जानिए 8 टीमों के सभी खिलाड़ियों की पूरी सूची

दमदार कदकाठी के 5 करोड़ी शिवम दुबे

दमदार कदकाठी के 5 करोड़ी शिवम दुबे

25 वर्षीय और 6 फीट की कद-काठी वाला यह खिलाड़ी पहली बार तब सुर्खियों में आया था जब इन्होंने स्पिनर प्रवीण तांबे की गेंद पर मुंबई टी-20 के एक लीग मैच में इसी साल एक ओवर में 5 छक्के जड़े दिए थे। BPCL की ओर से खेलते हुए इस युवा खिलाड़ी ने DY पाटिल टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भी ताबड़तोड़ 34 रनों की पारी खेली थी और 7 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे। इन्होंने अपनी टीम की जीत में निर्णायक भूमिका निभाई थी और चयनकर्ताओं के रडार पर तभी से हिट लिस्ट में शामिल थे। 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से मिश्रण के साथ गेंदबाजी के माहिर और मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी का हुनर रखने वाले इस खिलाड़ी का चयन किसी सपने के सच होने जैसा है।

खरीदे गए विदेशी खिलाड़ियों पर एक नजर

खरीदे गए विदेशी खिलाड़ियों पर एक नजर

बल्लेबाजी क्रम में अचानक लड़खड़ाना इस टीम की एक समस्या रही है। ऐसे में उम्मीद है कि इन युवाओं के अलावा वेस्टइंडीज के आक्रामक खिलाड़ी शिमरॉन हेटमायर जैसे विदेशी युवाओं के आने से टीम की समस्याएं बीते कल की बात होंगी। हेटमायर को 4.2 करोड़ रूपये में खरीदा गया है। बाए हाथ का ये आक्रामक बल्लेबाज वेस्टइंडीज का भविष्य का खिलाड़ी माना जा रहा है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के हेनरिक्स क्लासेन एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। उनको 50 लाख रुपये में खरीदा गया है। कभी दक्षिण अफ्रीका के धोनी कहे गए इस युवा खिलाड़ी के अंदर भी गजब का जज्बा है।

अब ये है RCB की पूरी टीम-

अब ये है RCB की पूरी टीम-

(खरीदे गए खिलाड़ी)

शिमरॉन हेटमायर -4.2 करोड़ रुपये

देवदत्त पड्डीकल - 20 लाख रुपये

शिवम दुबे -5 करोड़ रुपये

हेनरिच क्लासेन- 50 लाख रुपये

गुरकीरत सिंह -50 लाख रुपये

हिम्मत सिंह- 65 लाख रुपये

प्रयास राय बर्मन- 1.5 करोड़ रुपये

अक्षदीप नाथ- 3.6 करोड़ रुपये

मिलिंद कुमार- 20 लाख रुपये

रिटेन किए गए खिलाड़ी- विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स, पार्थिव पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, पवन नेगी, मोईन अली, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, यजुवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, टिम साउथी, उमेश यादव, नवदीप सैनी

Story first published: Thursday, December 20, 2018, 18:14 [IST]
Other articles published on Dec 20, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X