तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDVSAUS : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसे मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के लंबे और सफल दौरों के बाद टीम इंडिया की अब स्वदेश लौट चुकी है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर की तो टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दर्ज की, वहीं वनडे सीरीज भी भारत के ही नाम रही। इसके बाद भारत ने कीवीलैंड पर भी अपनी विजय पताका फहराते हुए वनडे सीरीज एकतरफा अंदाज में जीती। हालांकि भारत न्यूजीलैंड में टी-20 सीरीज हार गया लेकिन यहां भी अंतिम मैच तक मुकाबला कड़ा था और भारत अपने कई अहम खिलाड़ियों के बिना खेल रहा था। अपने इन दोनों सफल दौरों के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है।

कुछ खिलाड़ियों को मिलेगा आराम-

कुछ खिलाड़ियों को मिलेगा आराम-

कंगारूओं के खिलाफ ये घरेलू सीरीज भारत के लिए विश्व कप से पहले अंतिम अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी। ऐसे में अब चयनकर्ताओं के लिए प्रयोग करने का दौर भी लगभग बीत चुका है। माना जा रहा है कि जो खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देश का प्रतिनिधित्व करेंगे वहीं विश्व कप में देश के लिए भी खेलते हुए दिखाई देंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए चयनकर्ताओं के सामने यहां संतुलित टीम चुनने की बड़ी चुनौती है। यह चुनौती इसलिए भी बड़ी हैं क्योंकि टीम में रोटेशन पॉलिसी के तहत कुछ खिलाड़ियों को आराम भी दिया जा सकता है।

उमेश यादव की हो सकती है वापसी-

उमेश यादव की हो सकती है वापसी-

इन नामों में सबसे ऊपर हैं रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी। ये दोनों ही खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे से काफी सक्रिय रहे हैं इनमें भी खासकर शमी को आराम देना ज्यादा तर्कसंगत लग रहा है क्योंकि एक तो वे तेज गेंदबाज हैं और ऊपर से वे हाल में लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। भारत अपने इस बेहतरीन गेंदबाज को थकने का मौका नहीं देना चाहेगा। ऐसे में भारत के पास उमेश यादव जैसे अनुभवी गेंदबाज को आजमाने का पूरा मौका रहेगा। वहीं, जसप्रीत बुमराह की वापसी भी होनी तय है।

रोहित शर्मा ने शेयर की बेटी समायरा को गोद में रखकर सोते हुए तस्वीर, लिखा यह संदेश

केएल राहुल को भी मिल सकता है मौका-

केएल राहुल को भी मिल सकता है मौका-

अन्य खिलाड़ी जो टीम में शामिल होंगे उनमें कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत के नाम शामिल हैं। इसके अलावा केएल राहुल की भी वापसी देखने को मिले तो कोई आश्चर्य नहीं होगा क्योंकि राहुल ने निलंबन के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करते हुए हाल ही में कुछ बढ़िया पारियां खेली हैं। रोहित के जोड़ीदार शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्वदेश में भी खेलते हुए दिखाई देंगे। ऐसे में भारत के पास धवन और राहुल की जोड़ी को ओपनिंग में आजमाने का भी एक मौका बनता दिख रहा है। इसके अलावा कोहली नंबर तीन और अंबाती रायडू नंबर चार पर होंगे।

पंत और शंकर भी हैं लिस्ट में-

पंत और शंकर भी हैं लिस्ट में-

जबकि फार्म में पूरी तरह वापस लौट चुके पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए मुफीद दिखाई दे रहे हैं। हालांकि नंबर छह पर भारत के पास ज्यादा दावेदार हैं। इस स्थान पर दिनेश कार्तिक और केदार जाधव में बराबरी की टक्कर है। कार्तिक जहां अपनी बेहतरीन मैच फिनिशिंग काबिलियत के चलते नाम कमा चुके हैं तो वहीं जाधव के पास मैच और परिस्थिति के हिसाब से बल्लेबाजी करने के अलावा ठीक-ठाक ऑलराउंडिग क्षमता भी है। नंबर 7 पर हार्दिक पांड्या की जगह फिलहाल मजबूत है। लेकिन इन नामों के अलावा भी टीम प्रबंधन ऋषभ पंत और विजय शंकर जैसे खिलाड़ियों को मीडिल ऑर्डर में मौका दे सकता है।

पृथ्वी शॉ हुए फिट, इस टूर्नामेंट के साथ ही मैदान में फिर से करने जा रहे हैं वापसी

गेंदबाजी विभाग रहेगा ऐसा-

गेंदबाजी विभाग रहेगा ऐसा-

शंकर के लिए जाधव या कार्तिक को फिर अपनी जगह छोड़नी होगी और अगर कोहली को कुछ मैचों में आराम दिया जाता है तो पंत टॉप ऑर्डर पर बैटिंग में आजमाए जा सकते हैं। कंगारू दिग्गज शेन वार्न ने तो यहां तक कहा है कि वे पंत को विश्व कप में रोहित के जोड़ीदार के रूप में देखना चाहते हैं। साथ ही यह भी नहीं भूलना चाहिए कि भारत के पास हार्दिक पांड्या के अलावा रविंद्र जडेजा जैसा ऑलराउंडर भी है। गेंदबाजी में शमी को आराम दिए जाने की स्थिति में बुमराह, भुवनेश्वर, उमेश यादव या खलील अहमद में से एक को मौका मिलेगा। स्पिन विभाग में चहल और यादव की जगह मजबूत है।

ये हो सकते हैं अंतिम ग्यारह-

ये हो सकते हैं अंतिम ग्यारह-

इन संभावित 15 खिलाड़ियों के अलावा भारत की अंतिम ग्यारह कुछ इस तरह से हो सकती है-

शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली, अंबाती रायडू, धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव और उमेश यादव।

Story first published: Thursday, February 14, 2019, 13:59 [IST]
Other articles published on Feb 14, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X