तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2019: कितनी मजूबत है बेंगलुरू टीम, आइए जानें सिर्फ एक क्लिक में

IPL Auction 2019: Royal Challengers Bangalore Complete Team for IPL 2019, SWOT Analysis

नई दिल्ली। राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू अभी तक एक बार भी इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) का खिताब नहीं जीत सकी है। विराट कोहली की कप्तानी वाली इस टीम के रिकाॅर्ड पर नजर डालें तो यह 11 सीजन में सिर्फ 5 बार ही प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हो पाई है। ऐसा नहीं है कि इन्हें खिताब जीतने का माैका नहीं मिला। बेंगलुरू तीन बार फाइनल में पहुंच चकी है, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई। साल 2009, 2011, और 2016 में हुए सीजन के दाैरान बेंगलुरू को फइनल में हार मिली थी। पर ये टीम इस सीजन में कितनी मजबूत है और कहां कमजोर है। यह जानने के लिए आगे की पूरी खबर पढ़ें।

क्या है बेंगलुरू की ताकत

क्या है बेंगलुरू की ताकत

बेंगलुरू टीम ने पिछले सीजन के शुरूआती मैचों में खराब शुरूआत की थी लेकिन अंमित समय कुछ मैच जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की कुछ उम्मीदें जगाईं थी। हालांकि ये टीम 12 अंकों के साथ 6वें स्थान पर काबिज रही। लेकिन इस बार बेंगलुरू के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो पिछली टीम से कुछ मजबूत नजर आती है। बेंगलुरू की ताकत उनके कप्तान कोहली, एबी डीविलियर्स, शिमरोन हेटमायर और पार्थिव पटेल हैं। अगर इन चारों में से किसी एक का बल्ला भी चला तो मैच का पासाल पलटना तय है। कैरेबियाई बल्लेबाज हेटमायर वैसे भी फाॅर्म में है। उनकी बल्लेबाजी के आगे बढ़े-बढ़े गेंदबाज अपनी लेंथ भूल जाते हैं।

IPL 2019 : धोनी ने विराट को दी 'चेतावनी', मैच से पहले ही VIDEO हुआ वायरल

गेंदबाजी विभाग है मजबूत

गेंदबाजी विभाग है मजबूत

अगर गेंदबाजी विभाग पर नजर डाली जाए तो युजवेंद्र चहल, मोईन अली, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, कूल्टर नाईल, टिम साउदी टीम के लिए अहम साबित हो सकते हैं। चहल का प्रदर्शन लगातार अच्छा चल रहा है। 2015 से चहल हमेशा बेंगलुरू के लिए अहम साबित हुए हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 12 विकेट झटके थे। वहीं चहल अभी तक खेले 70 मैचों में 82 विकेट झटक चुके हैं। कलाई के इस गेंदबाज से बेंगलुरू को फिर से फायदा हुआ है। वहीं कूल्टर नाईल, टिम साउदी की रफ्तार भी विरोधी टीमों को ध्वस्त करने में माद्दा रखती है।

ऑलराउंडर्स हैं खतरनाक

ऑलराउंडर्स हैं खतरनाक

मनदीप सिंह की जगह मार्केस स्टोइनिस जैसे धांसू ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर की भी टीम में एंट्री हुई है। ये खिलाड़ी खेल में बैट और बॉल दोनों से उम्दा परफॉर्मेंस कर टीम के लिए राहत का काम कर सकते हैं। इस बार की नीलामी में आरसीबी ने ऑलराउंडर्स की तरफ ज्यादा ध्यान दिया जो आखिरी ओवरों में गेम चेंजर साबित हो जाते हैं। कोलिन डी ग्रैंडहोम, पवन नेगी, मोईन अली, वॉशिंग्टन सुंदर को इसी के मध्य जनर रखते हुए चुना गया है। इसके अलावा इस साल अनकैप्ड खिलाड़ी शिवम दुबे पर भी टीम ने 5 करोड़ की भारी-भरकम राशि खर्च की है।

IPL के दाैरान फेल हुए ये 3 भारतीय खिलाड़ी तो कटेगा विश्व कप से पत्ता

ये रही टीम की कमजोरी

ये रही टीम की कमजोरी

इस टीम में जो हमेशा एक कमजोरी दिखी है तो वो है उनके मिडिल ऑर्डर में। बेंगलुरू को कई मैच इसी कारण गंवाने भी पड़े हैं। कोहली-डीविलियर्स अगर जल्दी आउट हो जाते हैं तो फिर उनका मिडिल ऑर्डर भी ज्यादा समय तक क्रीज पर नहीं टिकता। पिछले सीजन में मनदीप सिंह, कोरी एंडरसन पर मिडिल ऑर्डर संभालने का जिम्मा था लेकिन यह दोनों बल्लेबाज फ्लाॅप साबित हुए जिसका खामियाजा बेंगलुरू को छठे नंबर पर रहकर भुगतना पड़ा। खैर, इस बार हेटमायर और शिवम दूबे से उम्मीदें हैं।

ये हैं IPL इतिहास में सबसे कम रनों पर ऑलआउट होने वाली 5 टीमें

ये है बेंगलुरू की बेस्ट XI

ये है बेंगलुरू की बेस्ट XI

पार्थिव पटेल (wk), मार्कस स्टोइनिस, विराट कोहली (कैप्टन), एबी डिविलियर्स, शिमरोन हेटमीर, शिवम दूबे, नाथन कूल्टर नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज

पूरी टीम-

विराट कोहली, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलवंत खजरौलिया, मिलिंद कुमार, अक्षदीप नाथ, एबी डीविलियर्स, नाथन कोल्टर नाइल, मोईन अली, कॉलिन डी ग्रैंड होम, टिम साउदी, शिवम दुबे, शिमरोन हेटमेयर, हेनरिक क्लासन, देवदत्त पडिकल, गुरकीरत सिंह, देवदत्त पडिकल, हिम्मत सिंह, प्रयास रे वर्मन।

VIDEO: धोनी को देखने पहुंचे 12,000 लोग तो आस्ट्रेलिया का पत्रकार हुआ हैरान

Story first published: Monday, March 18, 2019, 14:41 [IST]
Other articles published on Mar 18, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X