तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

मुझे तो गलत समझा जाता था, ICC ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' अवाॅर्ड पाकर हैरान हूं : कोहली

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली बुधवार ICC 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' अवाॅर्ड हासिल किया। यह सम्मान पाने के बाद कोहली ने बयान जारी देते हुए जो विचार रखे वो हर किसी को सोचने पर मजबूर करते हैं। खासकर उन लोगों के लिए हर बात को लेकर क्रिकेटरों की आलोचना करने लग पड़ते हैं। कोहली इस अवार्ड को पाने के बाद भावुक हो उठे। उन्होंने कहा, ''मैं इस अवार्ड को पाकर हैरान हूं क्योंकि मुझे तो गलत समझा जाता था।'' कोहली को यह अवार्ड इसलिए दिया गया क्योंकि उन्होंने आलोचकों को उस समय चुप करवाया जब वो मैच के दाैरान बाॅल टेंपरिंग मामले में एक साल का बैन झेल चुके स्टीव स्मिथ के खिलाफ हूटिंग करने लगे थे। कोहली ने मैच देख रहे दर्शकों को इशारा किया था कि वो ऐसा ना करें बल्कि तालियां बजाएं।

एडम जम्पा को हल्के में ना ले विराट कोहली, स्टीव वाॅ ने बताया बचने का तरीकाएडम जम्पा को हल्के में ना ले विराट कोहली, स्टीव वाॅ ने बताया बचने का तरीका

अवार्ड मिलने पर इसलिए हुए हैरान

अवार्ड मिलने पर इसलिए हुए हैरान

कोहली ने कहा, 'मैं हैरान हूं कि मुझे यह पुरस्कार मिला क्योंकि मैं तो कई सालों से गलत चीजों को लेकर सवालों के घेरे में रहता था। कई बार हम किसी के शुरूआती दौर में उसके बारे में काफी आलोचनात्मक रवैया अपना लेते हैं। मैं नहीं चाहता कि टीम के युवा खिलाड़ियों को इससे गुजरना पड़े। हर किसी को खुद को समझने के लिए समय देना चाहिए।' स्मिथ का सपोर्ट करने के सवाल पर कोहली ने कहा कि उस समय स्मिथ के हालात ठीक नहीं थे। इसलिए मैने दर्शकों को हूटिंग करने से रोका था। मुझे नहीं लगता कि इस तरह के हालात से निकलकर आए किसी व्यक्ति की परिस्थितियों का फायदा उठाना चाहिए।

मैं हूटिंग का पक्षधर नहीं हूं

मैं हूटिंग का पक्षधर नहीं हूं

मैचों के दाैरान खिलाड़ियों पर हूटिंग होना कई बार देखा गया है। रिषभ पंत इसका कई बार शिकार हो चुके हैं। लेकिन कोहली को ये सब पसंद नहीं है। उन्होंने कहा, मैं इसका पक्षधर नहीं हूं। आप छींटाकशी कर सकते हैं और विरोधी टीम को हराने के लिये कई तरह की बातें कह सकते हैं लेकिन किसी की हूटिंग करना सही नहीं है। मैं इसका पक्षधर नहीं हूं।' उन्होंने कहा, 'यह हमारे प्रशंसकों का रवैया नहीं होना चाहिए। हम सभी को इसकी जिम्मेदारी लेनी होगी. हम विरोधी टीम पर दबाव बना सकते हैं लेकिन किसी पर भावनात्मक तौर पर निशाना नहीं साध सकते। यह किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है।

समझ सकता हूं स्मिथ पर क्या गुजरी थी

समझ सकता हूं स्मिथ पर क्या गुजरी थी

स्मिथ पर साल 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मुकाबले में बाॅल टेंपरिंग का आरोप लगा था। उनपर एक साल का बैन लगा, जिस दाैरान स्मिथ रोते हुए माफी मांगते दिखाई दिए। लेकिन क्रिकेट जगत में स्मिथ पर आजीवन बैन लगाने की मांग उठी। इसपर कोहली ने कहा, 'मैं समझ सकता हूं कि उन हालात में वापसी कर रहे खिलाड़ी पर क्या गुजर रही होगी। ऐसे में उसका फायदा उठाना सही नहीं होता। इससे कुछ हासिल नहीं होना था। वह यह भी बताता है कि एक देश के रूप में हम कैसे हैं।'

Story first published: Wednesday, January 15, 2020, 18:55 [IST]
Other articles published on Jan 15, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X