तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

इयान चैपल ने बताया काैन है तीनों फाॅर्मेट में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज

नई दिल्ली। काैन सा क्रिकेटर तीनों फाॅर्मेट में सबसे बेस्ट है, इसपर आए दिन कई दिग्गज अपनी राय देते रहते हैं। माैजूदा समय स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, जो रूट और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज छाए हुए हैं। इनमें काैन तीनों फाॅर्मेट में बेस्ट है, यह बताना आसान नहीं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने बताया कि उनकी नजरों में काैन खिलाड़ी तीनों फाॅर्मेट में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं।

अफरीदी बोले- मेरी बायोपिक में टाॅम क्रूज होने चाहिए, भारतीय यूजर्स ने खूब उड़ाया मजाकअफरीदी बोले- मेरी बायोपिक में टाॅम क्रूज होने चाहिए, भारतीय यूजर्स ने खूब उड़ाया मजाक

कोहली को बताया सर्वश्रेष्ठ

कोहली को बताया सर्वश्रेष्ठ

चैपल का मानना है कि अपने शानदार क्रिकेटिया शॉट्स और जबर्दस्त फिटनेस के दम पर भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय तीनों प्रारूपों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। चैपल ने ‘द आर के शो' पर कहा ,‘‘ स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट में से कोहली तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ हैं। इसमें कोई शक नहीं है।'' उन्होंने कहा ,‘‘ तीनों प्रारूपों में उनका रिकार्ड शानदार है। खासकर सीमित ओवरों के प्रारूप में।''

इसलिए मानते हैं बेस्ट

इसलिए मानते हैं बेस्ट

जब उनसे पूछा गया कि आप कोहली को सर्वश्रेष्ठ क्यों मानते हैं, चैपल ने कहा ,‘‘ मुझे बल्लेबाजी में उसका तरीका पसंद है। भारतीय टीम जब पिछली बार आस्ट्रेलियाई आई थी तो हमने उसका इंटरव्यू किया था। उसने तब बताया था कि वह टी20 क्रिकेट की तरह लप्पेबाजी क्यो नहीं करता।'' उन्होंने कहा ,‘‘उसने कहा था कि वह नहीं चाहता कि पांच दिनी प्रारूप में उस तरह के शॉट्स उसकी बल्लेबाजी में आये। हमारे समय में सीमित ओवरों में विव रिचर्ड्स के पास जबर्दस्त क्रिकेट शॉट्स थे। वह गेंद को इतना बखूबी मारते थे कि काफी तेजी से रन बनते थे। कोहली भी वही है। वह पारंपरिक क्रिकेट शॉट्स बखूबी खेलता है।''

अनुष्का शर्मा ने कोहली को बताया झूठा, सुनील छेत्री नहीं रोक पाए हंसी

बेहद फिट हैं कोहली

बेहद फिट हैं कोहली

चैपल ने आगे कहा कि कोहली की फिटनेस की भी कोई तुलना नहीं है। उन्होंने कहा ,‘‘ कोहली की फिटनेस और विकेटों के पीछे दौड़ कमाल की है। वह बेहद फिट है और उसकी कुछ पारियां लाजवाब रही हैं। उसकी कप्तानी भी बेखौफ है और वह हारने से नहीं डरता। वह जीत की कोशिश में हार के लिये भी तैयार रहता है। इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने कहा था कि आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्मिथ कहीं कोहली के आसपास भी नहीं ठहरते। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 70 शतकों समेत 20000 से अधिक रन बना चुके कोहली का तीनों प्रारूपों में औसत 50 से अधिक है।

Story first published: Monday, May 18, 2020, 14:24 [IST]
Other articles published on May 18, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X