तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ICC प्लेयर ऑफ द मंथ में एशियाई खिलाड़ियों का दबदबा जारी, मुश्फिकुर रहीम ने जीता मई का अवॉर्ड

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल की ओर से इस साल से शुरू किये गये प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड के मई महीने के विनर्स की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें एक बार फिर से एशियाई खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला है। जनवरी 2021 से शुरू किये गये इस अवॉर्ड को अब तक 5 बार दिया जा चुका है जिसमें 3 बार भारतीय, एक बार पाकिस्तानी और मई के महीने में बांग्लादेशी खिलाड़ी ने जीतने का काम किया है। जनवरी में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, फरवरी में रविचंद्रन अश्विन, मार्च में भुवनेश्वर कुमार, अप्रैल में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने जीतने का काम किया था।

मई के महीने के लिये आईसीसी ने पाकिस्तान के हसन अली, श्रीलंका के प्रवीण जयविक्रमा और बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम को नॉमिनेट करने का काम किया था। आईसीसी ने मई महीने के लिये बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम को प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड देने का किया है। मुश्फिकुर रहीम को यह अवॉर्ड श्रीलंका के खिलाफ खेली गई सीमित ओवर्स सीरीज के दौरान शानदार प्रदर्शन करने के लिये दिया गया।

और पढ़ें: French Open की जीत के बाद नडाल-फेडरर की ऑलटाइम ग्रैंडस्लैम लिस्ट में जाने कहां पहुंचे जोकोविच

मुश्फिकुर रहीम ने श्रीलंका के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की वनडे सीरीज में 79 की औसत से 237 रन बनाने का काम किया था जिसके चलते बांग्लादेश की टीम ने वनडे क्रिकेट के इतिहास में श्रीलंकाई टीम को पहली बार वनडे सीरीज में धूल चटाने का काम किया और 2-1 से मैच जीतने का काम किया।

आईसीसी ने पाकिस्तान के हसन अली को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के लिये नॉमिनेट किया था। उन्होंने इस दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए 8.92 की औसत से 14 विकेट हासिल करने का काम किया और पाकिस्तान को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

और पढ़ें: WTC फाइनल से पहले टेस्ट रैंकिंग में भारत को लगा बड़ा झटका, नंबर 1 बनी न्यूजीलैंड की टीम

वहीं पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज प्रवीण जयविक्रमा को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान शानदार गेंदबाजी करने की वजह से इस अवॉर्ड के लिये नॉमिनेट किया गया था, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 11 विकेट हासिल करने का काम किया है और दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश को 209 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई और मैन ऑफ द मैच भी बने थे। वहीं पर महिला क्रिकेटर ऑफ द मंथ के अवॉर्ड स्कॉटलैंड की कैथरीन ब्रेस को दिया गया जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। कैथरीन ब्रेस ने इस सीरीज के दौरान 96 T20 रन और 5 विकेट लेने का कारनामा किया था।

Story first published: Monday, June 14, 2021, 15:15 [IST]
Other articles published on Jun 14, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X