तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान को मिली बहुत बड़ी जीत, आईसीसी ने दी चैम्पियन्स ट्रॉफी की मेजबानी

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने हाल ही में खत्म हुए टी20 विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी लेकिन दूसरी बार खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं कर सकी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम भले ही विश्वकप नहीं जीत सकी हो लेकिन पिछले कई सालों से अपने देश में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी कराने की लड़ाई जरूर जीत ली है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को अपने अगले 8 सालों के साइकल के लिये आईसीसी टूर्नामेंट के मेजबानों की लिस्ट जारी की है, जिसमें पाकिस्तान की टीम को चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 की मेजबानी मिली है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के लिये चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 की मेजबानी मिलना बहुत बड़ी जंग जीतने के बराबर है।

और पढ़ें: IND vs NZ: जयपुर टी20 में होगी रिकॉर्ड की बारिश, रोहित-चहल पर होगी खास नजर

टी20 विश्वकप से पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीमों ने सुरक्षा का हवाला देते हुए सीरीज खेलने से इंकार कर दिया था जिसके बाद पीसीबी को इतने बड़े इवेंट की मेजबानी मिलना एक नये अध्याय की शुरुआत रहेगा। उल्लेखनीय है कि आईसीसी ने इंडियन प्रीमियर लीग से मिल रही कड़ी टक्कर को चुनौती देने के लिये हर साल एक आईसीसी टूर्नामेंट का आयोजन कराने का फैसला किया है। इससे पहले पाकिस्तान को भारत के साथ 2011 विश्वकप की मेजबानी करनी थी लेकिन 26/11 के आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से मेजबानी छीन कर बांग्लादेश को दे दी गई थी। इसके बाद पाकिस्तान में लगभग एक दशक तक किसी बड़ी टीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिये दौरा नहीं किया।

और पढ़ें: 13 नवंबर को मेलबर्न में खेला जायेगा T20 विश्वकप 2022 का फाइनल, ICC ने किया तारीखों का ऐलान

2022 से 2031 तक खेले जायेंगे 14 आईसीसी टूर्नामेंट

2022 से 2031 तक खेले जायेंगे 14 आईसीसी टूर्नामेंट

आईसीसी अभी तक हर 4 साल में एक वनडे विश्वकप, 2 साल में टी20 विश्वकप और 4 साल में चैम्पियन्स ट्रॉफी का आयोजन करता था लेकिन पिछले कुछ समय में आईसीसी इवेंटस को आईपीएल से कड़ी टक्कर मिली है और व्यूअरशिप के मामले में भारतीय लीग ने बाजी मार ली है। ऐसे में आईसीसी ने 2024 से 2031 के साइकिल के लिये जब टूर्नामेंट के शेड्यूल को जारी किया तो कम से कम एक टूर्नामेंट का आयोजन निश्चित है। आईसीसी को 2022 में ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 विश्वकप का आयोजन कराना है तो वहीं पर भारत की मेजबानी में 2023 वनडे विश्वप खेला जायेगा। इसके साथ ही 2023 में आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल का भी आयोजन किया जाना है।

इसके अलावा आईसीसी ने 4 टी20 विश्वकप (2024, 2026, 2028 और 2030), 2 वनडे विश्वकप (2027 और 2031), 2 चैम्पियन्स ट्रॉफी (2025 और 2029) और 4 विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (2025, 2027, 2029 और 2031) का भी आयोजन होना है।

भारत के हाथ लगी 3 टूर्नामेंट की मेजबानी

भारत के हाथ लगी 3 टूर्नामेंट की मेजबानी

जहां पाकिस्तान की टीम के हाथ चैम्पियन्स ट्रॉफी 2025 की मेजबानी लगी है तो वहीं पर भारत के हाथ 2024 से 2031 के बीच 3 बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी लगी है। वहीं 2023 से बात करें तो भारत को 4 बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है। भारत को 2023 के वनडे विश्वकप के अलावा, श्रीलंका के साथ 2026 के टी20 विश्वकप की मेजबानी मिली है तो वहीं पर 2029 की चैम्पियन्स ट्रॉफी पूरी तरह से उसके पास है। वहीं 2031 के वनडे विश्वकप के लिये भारत को बांग्लादेश के साथ टूर्नामेंट की मेजबानी करनी है।

इन देशों को भी मिली मेजबानी

इन देशों को भी मिली मेजबानी

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के अलावा भी कई देशों को मेजबानी का मौका दिया गया है। आईसीसी के शेड्यूल के अनुसार 2024 का टी20 विश्वकप यूएसए और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में किया जायेगा, तो वहीं पर साउथ अफ्रीका, जिम्बाब्वे और नामिबिया 2027 के वनडे विश्वकप की संयुक्त रूप से मेजबानी करेंगे। 2028 के टी20 विश्वकप की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को संयुक्त रूप से दी गई है तो वहीं पर 2030 के टी20 विश्वकप को इंग्लैंड, आयरलैंड और स्कॉटलैंड संयुक्त रूप से होस्ट करते नजर आयेंगे।

Story first published: Tuesday, November 16, 2021, 18:35 [IST]
Other articles published on Nov 16, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X