तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ICC ने DRS के नियम में किया बड़ा बदलाव, LBW पर पड़ेगा फर्क, अंपायर्स कॉल पर कोहली की बात दरकिनार

The ICC introduced three changes to the DRS, Umpire's Call & 3rd Umpire protocols | वनइंडिया हिंदी

ICC Cricket Committee introduces three changes in Umpire call during DRS for LBW and 3rd Umpire protocols: नई दिल्ली। क्रिकेट जगत में पिछले कुछ समय में अंपायर्स कॉल और सॉफ्ट कॉल के नियमों के लेकर काफी विवाद देखने को मिला है जिसके बाद इस मुद्दे को लेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के सदस्यों की बैठक में चर्चा की गई। एक अप्रैल को हुई इस बैठक में आईसीसी की क्रिकेट समिति ने इन मुद्दों पर चर्चा करते हुए कुछ बदलावों को हरी झंडी दे दी है। पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले की अध्यक्षता में हुई इस वर्चुअल बैठक में अंपायर्स कॉल के मुद्दे पर काफी चर्चा हुई जिसके चलते डिसिजन रिव्यू सिस्टम में अगर बल्लेबाज को एलबीडब्ल्यू दिया जाता है तो वह आउट होता और नहीं दिया जाता तो अंपायर्स कॉल के चलते उसे आउट नहीं दिया जाता।

और पढ़ें: 2011 विश्व कप पर गौतम गंभीर का बड़ा बयान, कहा- जीतकर नही किया किसी पर एहसान

पिछले कुछ समय में इस नियम को लेकर काफी विवाद देखने को मिला है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी अंपायर्स कॉल को काफी कन्फ्यूजिंग करार दिया था, जिसके बाद यह चर्चा और जोरों पर पहुंच गई। आईसीसी की बैठक में साफ कर दिया गया है कि अंपायर्स कॉल डिसीजन रिव्यू सिस्टम का हिस्सा बना रहेगा हालांकि अब इस नियम में कुछ बदलाव देखने को जरूर मिलेंगे।

और पढ़ें: NZ vs BAN: टिम साउथी ने टी20 क्रिकेट में रचा इतिहास, तोड़ा शाहिद अफरीदी का बड़ा रिकॉर्ड

बरकरार रहेगा अंपायर्स कॉल का नियम

बरकरार रहेगा अंपायर्स कॉल का नियम

उल्लेखनीय है कि अंपायर्स कॉल नियम के अनुसार LBW के निर्णय पर गेंद के 50 प्रतिशत हिस्से को बॉल ट्रैकिंग में विकेट पर लगना जरूरी है, अन्यथा फैसला अंपायर्स कॉल के तहत ही लिया जायेगा। इस फैसले को ही चुनौती दी गई थी।

इस पर बात करते हुए अनिल कुंबले ने कहा,' क्रिकेट समिति की बैठक में अंपायर्स कॉल को लेकर काफी गहरी चर्चा की गई। इसमें यह लगातार चर्चा की जा रही थी कि डीआरएस को अंपायर्स से होने वाली गलती को सुधारने के लिये ही लाया गया है और तकनीकी फायदे को देखते हुए इस पर ध्यान देना चाहिये। वहीं पर तकनीकी गलती को ध्यान में रखते हुए अंपायर्स कॉल के बनाये रखने का फैसला बरकरार रखा गया है लेकिन इसमें कुछ बदलाव जरूर किये गये हैं।'

जानें क्या हैं डीआरएस में बदलाव

जानें क्या हैं डीआरएस में बदलाव

आईसीसी ने गुरुवार को हुई बैठक में डीआरएस को लेकर 3 बदलावों को मंजूरी दी है जिसका प्रभाव एलबीडब्ल्यू के फैसलों पर पड़ेगा। आईसीसी ने अंपायर्स कॉल में बदलाव करने की विराट कोहली की मांग को दरकिनार करते हुए उसे यथा स्थिति में बरकरार रखने का फैसला किया है। हालांकि अब एलबीडब्ल्यू के फैसलों में विकेट की चौड़ाई की तरह उसकी ऊंचाई को भी शामिल कर लिया गया है। पहले के नियम के अनुसार अगर गेंद बेल्स पर लगती है तो उसे अंपायर्स कॉल के तहत माना जाता था लेकिन अब बेल्स को भी विकेट का हिस्सा माना जायेगा और एलबीडब्ल्यू के फैसलों में गेंद के 50 प्रतिशत से ज्यादा हिस्से के लगने पर इसे हिटिंग ही माना जायेगा।

इसके साथ ही अब खिलाड़ी अंपायर एलबीडब्ल्यू के फैसले को चुनौती देने से पहले अंपायर से यह पूछ सकता है कि बल्लेबाज की ओर से शॉट खेलने की कोशिश की गई थी या नहीं।

शॉर्ट रन का फैसला भी थर्ड अंपायर के पास

शॉर्ट रन का फैसला भी थर्ड अंपायर के पास

आईसीसी ने 2019 विश्व कप के बाद से ही गेंदबाज की नो बॉल चेक करने का अधिकार थर्ड अंपायर को दे दिया है, जिसके तहत नई गेंद फेंकने से पहले तीसरे अंपायर को यह सुनिश्चित करना होता है कि डाली गई गेंद नो बॉल तो नहीं थी। वहीं अब थर्ड अंपायर को शॉर्ट रन देखने की जिम्मेदारी भी दे दी गई है, जिसके अनुसार नई गेंद फेंकने से पहले तीसरे अंपायर को सुनिश्चित करना होगा कि लिया गया रन शॉर्ट तो नहीं था।

जारी रहेंगे कोविड 19 प्रोटोकॉल्स

जारी रहेंगे कोविड 19 प्रोटोकॉल्स

आईसीसी की इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि पिछले साल कोरोना महामारी से खिलाड़ियों को बचाने के लिये बनाये गये कोरोना प्रोटोकॉल जारी रहेंगे जिसका मतलब है कि न्यूट्रल अंपायर्स के बजाय घरेलू अंपायर्स को ही प्राथमिकता दी जायेगी। सभी टीमों को प्रति पारी डीआरएस का एक अतिरिक्त मौका जारी रहेगा। गेंद को चमकाने के लिये लार के इस्तेमाल पर बैन जारी रहेगा तो साथ ही टेस्ट मैचों में कोरोना वायरस की परिस्थिति के अनुसार स्थान के बदलाव का किया जा सकता है।

महिला क्रिकेट में भी हुए अहम बदलाव

महिला क्रिकेट में भी हुए अहम बदलाव

आईसीसी ने महिला क्रिकेट में भी अहम बदलाव करते हुए वनडे महिला क्रिकेट से 5 ओवर के बैटिंग पावरप्ले को हटाने का फैसला किया है। इसके अलावा महिला वनडे क्रिकेट में जो भी मैच टाय होते हैं उन सभी का फैसला अब सुपर ओवर से किया जायेगा। इसके साथ ही 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में होने वाले सभी महिला क्रिकेट मैचों का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैचों के तहत होगा। इस बैठक में उन सभी देशों को टेस्ट और वनडे टीमों की सदस्यता देने का फैसला किया गया है जिनके पास पूरी टीम उपलब्ध हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की मेल जोन्स और न्यूजीलैंड की कैथरीन कैम्पबेल को आईसीसी महिला क्रिकेट समिति का पूर्ण सदस्य भी नियुक्त किया गया।

Story first published: Thursday, April 1, 2021, 21:47 [IST]
Other articles published on Apr 1, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X