तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विश्व कप 2019 से पहले सामने आई विराट कोहली की 'बड़ी कमजोरी', गेंदबाज इसे बनाएंगे हथियार

आइए आपको बताते हैं कप्तान कोहली की एक ऐसी कमजोरी जिसे गेंदबाज World Cup 2019 से पहले एक बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

नई दिल्ली : टीम इंडिया और कप्तान विराट कोहली ने हाल में खत्म हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे में एक ऐसी उपलब्धि हासिल की जो भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले 87 सालों के इतिहास में कभी नहीं किया। ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में मात दी। भारतीय टीम ने टेस्ट इतिहास में किसी भी टीम (ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की और विश्व कप से पहले इस दौरे से भारतीय टीम के लिए कई पॉजिटिव सामने आए। धोनी का एक साल बाद फॉर्म में लौटना, नंबर-4 या 5 के लिए केदार जाधव की शानदार पारी और चहल और कुलदीप के बीच जगह पाने की जंग। टेस्ट के बाद ODI में मोहम्मद शमी का रंग में लौटना और चोट के बाद भुवनेश्वर कुमार का लय में वापस लौटना। अगर आप भारतीय टीम की उपलब्धियों में ऐसी छोटी-छोटी पॉजिटिव चीजें देखेंगे तो गिनते-गिनते थक जाएंगे लेकिन इस दौरे पर और हाल के इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की एक ऐसी कमजोरी सामने आई जिस पर अभी कम लोगों का ध्यान गया है। आइए आपको बताते हैं कप्तान कोहली की एक ऐसी कमजोरी जिसे गेंदबाज World Cup 2019 से पहले एक बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।

किस गेंदबाज ने दिखाई विराट की 'कमजोरी'

किस गेंदबाज ने दिखाई विराट की 'कमजोरी'

विराट की जो कमजोरी ऑस्ट्रेलियाई दौरे में सामने आई है यह नई नहीं है। उनकी इस कमजोरी को सबसे पहले 2014 के इंग्लैंड दौरे में जेम्स एंडरसन ने एक्सपोज किया था और अब हर एक दौरे में दुनिया के सारे बल्लेबाजी रिकॉर्ड धीरे-धीरे अपने नाम करने वाले इस महान बल्लेबाज की यह कमजोरी ऐसी है जो एक खास गेंदबाज के सामने ही दिखती है और विपक्षी टीम इस 'कमजोरी' का विश्व कप 2019 से पहले विश्लेषण कर विराट के खिलाफ एक हथियार बना सकते हैं। हाल के ऑस्ट्रेलियाई दौरे में कोहली को टेस्ट और ODI में दो गेंदबाजों ने काफी परेशान किया और उनकी 'कमजोरी' सबके सामने थी। टेस्ट क्रिकेट में पैट कमिंस और ODI में झाय रिचार्डसन ने एक नियत प्लान के साथ गेंदबाजी की और विराट को कई मौकों पर आउट करने में सफल भी हुए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज जीत कर टीम इंडिया ने अपने नाम किए 5 बड़े रिकॉर्ड

कमिंस के सामने कमांड में नहीं थे कोहली

कमिंस के सामने कमांड में नहीं थे कोहली

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लोगों को उम्मीद थी की मिशेल स्टार्क और कोहली के बीच जंग देखने को मिलेगी लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा। ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर टेस्ट में विराट को पैट कमिंस ने सबसे अधिक परेशान किया और वो कई मौकों पर उनके सामने असहज दिखे। कमिंस ने उन्हें 4 टेस्ट की 8 पारियों में 3 बार और नाथन लियोन ने 3 बार आउट किया। कोहली ने कमिंस के खिलाफ सबसे अधिक डॉट गेंदें खेली और महज 34 फीसदी शॉर्ट पर ही उनका कमांड था उन्होंने 66 फीसदी शॉर्ट पर पूर्ण नियंत्रण नहीं दिखाया। तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में कमिंस ने उन्हें सुनियोजित तरीके से गेंदबाजी कर शॉर्ट लेग पर कैच आउट करवाया और वो इस पारी में 4 गेंदें खेलकर खाता भी नहीं खोल पाए। इन पारियों के दौरान कमिंस की गेंदबाजी पर कई बार विराट को परेशान देखा गया।

मिडिल स्टंप उखड़ने के बावजूद नहीं गिरी गिल्लियां लेकिन बल्लेबाज हुआ आउट

नए गेंदबाज ने रफ्तार से किया परेशान

नए गेंदबाज ने रफ्तार से किया परेशान

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI श्रृंखला भले ही 2-1 से जीत ली लेकिन कप्तान कोहली के आउट होने के तरीके से टीम इंडिया और मैनजेमेंट के लिए चिंता बढ़ गई होगी। विराट कोहली के लिए यह दौरा भले ही उपलब्धियों से भरा रहा हो लेकिन व्यक्तिगत तौर पर उनक परफॉरमेंस ODI में बहुत खास नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचार्डसन के खिलाफ कोहली के आंकड़े ही इस बात की गवाही दे रहे हैं। कोहली ने तेज गेंदबाज रिचार्डसन की स्विंग होती गेंदों पर विफल हुए। उन्होंने तीन पारियों में इस गेंदबाज के खिलाफ 32 गेंदें खेली और 17 रन ही बना पाए। इस खिलाड़ी ने मौजूदा श्रृंखला में तीनों मैचों में कोहली को आउट किया। महज 7 ODI खेल चुके इस गेंदबाज ने विराट को जिस तरह तीनों मैचों में परेशान किया वह विपक्षी टीमों के लिए विराट जैसे बड़े बल्लेबाज के लिए हथियार बनाया जा सकता है।

इंग्लैंड दौरे पर भी दिखी थी कमजोरी

इंग्लैंड दौरे पर भी दिखी थी कमजोरी

विराट कोहली किसी भी विपक्षी टीम के लिए सबसे बड़े विकेट होते हैं ऐसे में हर विपक्षी टीम उन्हें आउट करने का अलग-अलग प्लान बनाते हैं और कई मौकों पर सफल भी होते हैं। ऐसी स्थिति में विराट के किसी बड़े मैच में आउट होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। ऑफ साइड से बाहर जाती गेंदें किसी भी दाएं हाथ के बल्लेबाज को लुभाती हैं और उनकी सबसे बड़ी कमजोरी होते हैं लेकिन कोहली ने यह गलती ठीक की तो उनकी एक और कमजोरी हाल के इंग्लैंड दौरे पर भी सामने दिख गई।

आदिल रशिद ने भी विराट को छकाया

आदिल रशिद ने भी विराट को छकाया

भारतीय बल्लेबाजों को फिरकी खेलने का 'मास्टर' कहा जाता है लेकिन इस आर्ट में विदेशी फिरकी गेंदबाजों ने सेंध लगाई है। हाल के दौरे में हेडिंग्ले ODI में जब आदिल रशिद ने उन्होंने घूमती गेंद पर बोल्ड किया तो विराट का चेहरा देखने लायक था। इंग्लैंड के खिलाफ ODI के तीन मुकाबलों में कोहली तीनों बार स्पिनर की घूमती गेंद पर आउट हुए। इंग्लैंड के खिलाफ पहले ODI में जब कोहली स्टंप आउट हुए थे तो पिछले 7 सालों में यह पहला मौका था जब वो स्टंप आउट हुए, गेंदबाज थे आदिल रशीद। आदिल ने विराट को इस श्रृंखला में तीन बार आउट किया था ।

क्या धोनी की विश्व कप 2019 टीम में फिक्स नहीं है जगह ?

विराट बनते हैं गेंदबाजों के BUNNY

विराट बनते हैं गेंदबाजों के BUNNY

अगर एक गेंदबाज किसी बल्लेबाज को बार-बार आउट करने लगे तो उसके लिए क्रिकेट में एक शब्द काफी प्रचलित है। विराट फलां गेंदबाज के 'BUNNY' बन गए हैं। विराट कोहली ने भले ही क्रिकेट में एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनाए हैं लेकिन उनकी कमजोरी और काट ढूंढने में गेंदबाज सफल रहे हैं। पाकिस्तान के जुनैद खान ने भी उन्हें ODI में तीन बार लगातार आउट किया है जबकि 2017-18 के भारत दौरे में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज नाथन कुल्टरनाइल ने भी कोहली को पांच ODI मैचों की श्रृंखला में 3 बार आउट किया था। कुल्टरनाइल ने कोहली को दो मैचों में एक ही तरीके से आउट किया जबकि एक मैच में तो उन्हें 92 रन पर आउट किया। कोहली एक खास गेंदबाज के खिलाफ किसी एक श्रृंखला में बेबस नजर आते हैं और समय-समय पर उनकी इस कमजोरी का विपक्षी टीम फायदा उठा लेती है। उम्मीद है कि टीम इंडिया के रनमशीन जल्द ही अपनी इस कमजोरी से निजात पा लेंगे।

Story first published: Monday, January 21, 2019, 17:25 [IST]
Other articles published on Jan 21, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X